'हीरोइन के बाप को कोई प्रॉब्लम...' Salman Khan के 31 साल एज गैप वाले बयान पर भड़कीं Sona Mohapatra
Sikandar रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई। फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) 31 साल छोटी रश्मिका मंदाना के साथ ऑन-स्क्रीन रोमांस करते हुए नजर आएंगे। हाल ही में उन्होंने एज गैप के लिए ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया था। अब भाईजान के इस बयान पर सिंगर सोना मोहापात्रा ने नाराजगी जाहिर की है। जानिए उन्होंने क्या कहा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बहारा, अंबरसरिया, बेड़ा पार और जिया लागे ना जैसे खूबसूरत गानों को आवाज दे चुकीं सोना मोहापात्रा (Sona Mohapatra) का सलमान खान (Salman Khan) के साथ छत्तीस का आंकड़ा है। वह कई बार अभिनेता पर तंज कस चुकी हैं। एक बार फिर उन्होंने भाईजान की क्लास लगााई है।
दरअसल, सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च में सलमान खान ने उन लोगों को जवाब दिया जो उनके और रश्मिका मंदाना के 31 साल एज गैप पर सवाल उठा रहे थे, तब अभिनेता ने एक ऐसा बयान दिया था जो सोना मोहापात्रा को पसंद नहीं आया।
सलमान खान पर बरसीं सोना
सोना मोहापात्रा ने एज गैप के बयान के बाद सलमान खान की क्लास लगाई है। एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए अपने लेटेस्ट ट्वीट में उन्होंने कहा, "हीरोइन और हीरोइन के 'बाप' को कोई प्रॉब्लम नहीं है... तो जब इनकी हो जाएगी और.. अपनी लीडिंग लेडी के साथ 31 साल के एज गैप के बारे में पूछे जाने पर 'परमिशन' जैसा कचरा जवाब दिया। टॉक्सिक मैस्कुलिनिटी और पैट्रियार्की वाले भाई को एहसास नहीं है कि भारत बदल गया है?"
यह भी पढ़ें- Sikandar Trailer Launch: 'पिक्चर अच्छी हो या बुरी...'सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च पर कलेक्शन पर क्या बोल गए Salman Khan?
एज गैप पर क्या बोले थे सलमान खान?
सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान खान ने रश्मिका मंदाना के साथ 31 साल के एज गैप को लेकर खुद का बचाव किया था और कहा था, "जब हीरोइन को दिक्कत नहीं, उसके पिता को दिक्कत नहीं, तो बाकी लोगों को दिक्कत क्यों है?" सलमान ने ये भी कहा था कि जब रश्मिका शादी करेंगी और उनकी बेटी होगी तो वह उनके साथ भी काम करेंगे। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था कि उनकी मां यानी रश्मिका की परमीशन तो उन्हें मिल ही जाएगी।
View this post on Instagram
कब रिलीज हो रही है सिकंदर?
रश्मिका मंदाना पहली बार सलमान खान के साथ कोई फिल्म में काम कर रही हैं। ट्रेलर में 28 साल की एक्ट्रेस को सलमान के साथ रोमांस करते हुए देखा गया। सिकंदर का निर्देशन एआर मुरुगदास ने किया है और इसका निर्माण साजिद नाडियावाला ने किया है। फिल्म में सलमान और रश्मिका के अलावा शरमन जोशी, वरुण धवन की कजिन अंजिनी धवन और काजल अग्रवाल जैसे कलाकार नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।