Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बुड्ढे वाली मीम्स को...', 59 साल के Salman Khan का नया बाईसेप लुक वायरल, वीडियो देख सबकी बोलती बंद!

    Sikandar मूवी की रिलीज से पहले ही सलमान खान (Salman Khan) आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में अभिनेता एक बार फिर नए लुक में नजर आए जिसके बाद लोगों की निगाहें उन पर टिक गईं। कुछ समय पहले जो उन्हें बुड्ढा बुला रहे थे अभिनेता ने अपने बाईसेप फ्लॉन्ट कर उनकी बोलती बंद की है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 23 Mar 2025 11:59 AM (IST)
    Hero Image
    फिर सिकंदर स्टार सलमान खान के नए लुक ने बटोरी सुर्खियां। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान इस वक्त अपनी आगामी फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में, अभिनेता ने सिकंदर की शूटिंग खत्म की और अपना नया लुक रिवील किया। जैसे ही क्लीन शेव में सल्लू मियां की फोटोज सामने आईं, लोग उनके बुढ़ापे को लेकर परेशान हो गए। मगर अब उनका नया लुक आप उनकी उम्र भूल जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिकंदर के प्रमोशन से बचकर सलमान खान के एक हालिया क्रिकेट इवेंट में नजर आए और अपने लेटेस्ट लुक से फैंस को हैरान कर दिया, खासकर उन लोगों को जो उन्हें बुड्ढा बुला रहे थे।

    फिर नए लुक में दिखे सलमान खान

    शनिवार को सलमान खान टीबी रोगियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित क्रिकेट मैच में शामिल हुए। मैच के दौरान उन्हें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के साथ बैठे देखा गया। उनके वीडियोज और तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इन झलकियों में जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा, वो अभिनेता का लुक था।

    Salman at cricket for cause event in Mumbai today

    byu/AdUnlikely8132 inBollyBlindsNGossip

    ब्लू कलर की टीशर्ट और डार्क ब्लू जींस में सलमान खान हैंडसम लग रहे थे। वह हाफ टी-शर्ट में अपने बाईसेप भी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आए। वह बीते हफ्ते की तुलना में ज्यादा हैंडसम और यंग दिखाई दिए जिसके बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। फैंस ने कहा है कि यह उन लोगों को जवाब है जो उन्हें बुड्ढा बुला रहे थे।

    यह भी पढ़ें- Sikandar की रिलीज से पहले Salman Khan ने बदला अपना हुलिया, ऐसा लुक देख यूजर्स बोले- 'भाई अभी हीरो नहीं...'

    सलमान की पर्सनैलिटी पर फिदा फैंस

    एक यूजर ने कहा, "भाई ने बुढ़ापे वाला मीम्स पर्सनली ले लिया।" एक ने कहा, "भाई फ्रेश लग रहे हैं।" एक यूजर की निगाहें तो अभिनेता के बाईसेप पर अटक गईं। एक फैन ने कमेंट किया, "भाई फ्रेश और पहले से ज्यादा खुश लग रहे हैं। मुझे लगता है कि उन्हें लग रहा है कि उनके पास एक विनर है।" एक ने कहा, "60 साल की उम्र में सबसे ज्यादा हैंडसम में से एक। वह क्लीन शेव में ज्यादा अच्छे लगते हैं।" एक ने कहा, "इस पोज के साथ वह मन ही मन सोच रहे होंगे कि 'बुड्ढा बोल रहे थे मुझे, हुह (Huh)।'"

    यह भी पढ़ें- क्या एक ही फिल्म में नजर आएगी खान तिकड़ी? Aamir Khan ने बता दिया किस शर्त पर करेंगे शाह रुख-सलमान के साथ काम

    Salman Khan

    Photo Credit - Instagram

    मालूम हो कि पिछले हफ्ते अभिनेता सिकंदर की शूटिंग खत्म होते ही नए लुक में नजर आए थे। उनका नया लुक देख फैंस परेशान हो गए थे। लोग कह रहे थे कि अब अभिनेता बुढ़े लग रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- सलमान खान की Sikandar ध्वस्त करेगी 'स्त्री 2' का रिकॉर्ड? 'छावा' भी इस मामले में नहीं कर पाई फिल्म का मुकाबला