Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sikandar Trailer Launch: 'पिक्चर अच्छी हो या बुरी...'सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च पर कलेक्शन पर क्या बोल गए Salman Khan?

    सलमान खान की मच-अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म सिकंदर(Sikandar) का रविवार को मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया। इस इवेंट में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना शरमन जोशी काजल अग्रवाल समेत फिल्म के डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला भी दिखाई दिए। इस दौरान भाईजान काफी मस्ती-मजाक के मूड में नजर आए और उन्होंने रिपोर्टर्स के सवालों का जवाब दिया।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sun, 23 Mar 2025 08:02 PM (IST)
    Hero Image
    सलमान खान सिकंदर ट्रेलर लॉन्च (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर का ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज हुआ। फिल्म ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज होगी। लॉन्च के दौरान सलमान खान भी मौजूद थे। उन्होंने को-स्टार रश्मिका मंदाना के बारे में बात की और अपने फैंस को उन्हें और उनकी फिल्मों को दिए जाने वाले प्यार के लिए आभार भी व्यक्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च के मौके पर सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि दर्शक हमेशा उनकी फिल्मों को 100 करोड़ रुपये पार करने में मदद करते हैं,चाहें वह अच्छी हो या बुरी।

    अब बात 200 करोड़ की होगी

    सलमान खान का माइक ड्रॉप मोमेंट तब शुरू हुआ जब होस्ट ने उनसे ईद पर अपनी फिल्म की रिलीज के बारे में पूछा। इस पर सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा,"ईद, दिवाली, नया साल, त्योहार यह लोगों का प्यार ही है और पिक्चर अच्छी हो या बुरी हो, वो 100 करोड़ तो पार करा ही देते हैं।" तुरंत अपने आपको सही करते हुए सलमान ने कहा कि अब तो बात 200 करोड़ की होती है 100 करोड़ तो बहुत पहले की बात हो गई।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    यह भी पढ़ें: Sikandar Trailer Reaction: ‘द रियल भाईजान इज बैक…’ सिकंदर का बमफाड़ ट्रेलर देख क्रेजी हुए फैंस

    रश्मिका मंदाना संग ऐज गैप पर क्या बोले भाईजान

    इस पूरे इवेंट में ही भाईजान काफी मस्ती-मजाक के मूड में थे। अपने और रश्मिका मंदाना के बीच 31 साल के ऐज गैप पर बात करते हुए सलमान खान ने कहा,"हीरोइन के पिता को कोई समस्या नहीं है। कल जब इनकी शादी हो जाएगी,बच्चे हो जाएंगे, तब भी हम काम करेंगे। पति की अनुमति तो मिल ही जाएगी ना?"

    कौन-कौन से एक्टर्स आएंगे नजर

    वहीं पिछले दिनों सिकंदर के निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने हाल ही में बताया था कि फिल्म की कहानी पूरी तरह से ओरिजनल है और किसी भी मौजूदा फिल्म का रीमेक नहीं है। उन्होंने कहा कि सिकंदर का हर सीन और फ्रेम ओरिजनल है और इस खास तरीके से डिजाइन किया गया है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म में सत्यराज, प्रतीक बब्बर, अंजिनी धवन और काजल अग्रवाल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

    सिकंदर के बारे में बात करें तो इसकी शूटिंग मुंबई और हैदराबाद जैसी जगहों की खास लोकेशन पर की गई है। साल 2023 के बाद से सलमान खान की कोई फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हुई है इसलिए भाईजान के फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हैं। इसके जरिए सलमान और निर्माता साजिद नाडियाडवाला की जोड़ी लंबे समय के बाद साथ नजर आएगी।

    यह भी पढ़ें: Sikandar Trailer: मुक्कदर का सिकंदर बनने आ रहे हैं Salman Khan, 3 मिनट 37 सेकंड का धांसू ट्रेलर आउट