Sikandar Trailer Reaction: ‘द रियल भाईजान इज बैक…’ सिकंदर का बमफाड़ ट्रेलर देख क्रेजी हुए फैंस
सलमाना खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का धांसू ट्रेलर (Sikandar Trailer) रिलीज हो गया है। यूट्यूब पर रिलीज होते ही ट्रेलर प्रशंसकों के बीच चर्चा में आ गया है। सलमान और रश्मिका के बीच की लव केमिस्ट्री से लेकर दमदार एक्शन ने लोगों का दिल जीतने का काम किया है। एआर मुरुगदास की निर्देशित फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद यूजर्स ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान सिकंदर के जरिए बॉक्स ऑफिस को हिलाने की तैयारी कर चुके हैं। इसका अंदाजा फिल्म का ट्रेलर देखकर लग गया है। एक्शन और जबरदस्त डायलॉग से भरपूर ट्रेलर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है। रश्मिका मंदाना का किरदार भी ट्रेलर में अच्छा लगा है। वहीं, सलमान का लुक देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।
3 मिनट 37 सेकंड के धांसू ट्रेलर (Sikandar Trailer) में फिल्म के सभी महत्वपूर्ण किरदारों की झलक देखने को मिल गई है। सिकंदर का ट्रेलर देखकर फैंस ने दावा करना शुरू कर दिया है कि भाईजान एक बार फिर पुराने वाले अवतार में नजर आएंगे। आइए जानते हैं कि यूजर्स ने ट्रेलर को देखने के बाद कैसी प्रतिक्रिया दी है।
ट्रेलर को फैंस से मिला जबरदस्त रिएक्शन
एआर मुरुगदास की निर्देशित सिकंदर में सलमान का किरदार मजबूत होने वाला है। फिल्म का ट्रेलर देखकर एक यूजर ने लिखा, 'द रियल भाईजान इज बैक।' दूसरे ने कहा, 'ईद के मौके पर सिनेमाघरों में आग लगने वाली है।' तीसरे यूजर ने सलमान के काम की तारीफ करते हुए रिएक्शन दिया कि 'लव यू भाईजान।' इसके अलावा ज्यादातर यूजर्स ट्रेलर की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- सलमान खान की Sikandar का धमाका! भाईजान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे इमरान हाशमी
Photo Credit- Instagram
एक यूजर ने साजिद नाडियाडवाला की प्रोड्यूस फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, 'सर चाहे टीजर, गाने और ट्रेलर कैसा भी हो। सलमान की फिल्म का आज तक का रिकॉर्ड रहा है कि कोई भी फैमिली के साथ बैठकर उनकी फिल्म देख सकता है। सलमान भाई की फिल्म मतलब की परिवार के साथ जाकर अच्छे से एंजॉय करें।'
#SikandarTrailer OUT NOW🔥 https://t.co/XYA07aKPQb #Sikandar releases in theatres near you on 30th March 2025 #SajidNadiadwala’s #Sikandar
Directed by @ARMurugadoss @iamRashmika #Sathyaraj @TheSharmanJoshi @MsKajalAggarwal @prateikbabbar #AnjiniDhawan @jatinsarna…
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 23, 2025
एक यूजर ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'अभी तक का सबसे बेहतरीन ट्रेलर।' एक यूजर ने सिकंदर के ट्रेलर को खराब बताते हुए अपना रिएक्शन दिया है। उसने लिखा, 'सिकंदर का ट्रेलर अच्छे से एडिट किया गया है, लेकिन सलमान के डायलॉग ज्यादा प्रभावित नहीं करते हैं।'
#SikandarTrailer is only well edited. Lazy dialog delivery by Salman and no powerful dialogues.
Me waiting for people who called it MASS pic.twitter.com/JMyUHhE0OM
— Shiv (@mr_Tubun) March 23, 2025
कब रिलीज होगी सिकंदर?
मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट से हाल ही में पर्दा उठाया है। सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर मोस्ट अवेटेड सिकंदर ईद के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।