सलमान खान की Sikandar का धमाका! भाईजान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे इमरान हाशमी
सलमान खान (Salman Khan) बॉक्स ऑफिस को हिलाने की तैयारी कर चुके हैं। 30 मार्च को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर (Sikandar Movie) सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ईद के मौके पर रिलीज होने वाली यह फिल्म सिनेमा लवर्स के लिए कई मायनों में खास साबित होगी। इस दिन थिएटर में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की झलक भी देखने को मिलेगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगे। छावा के बाद यह इस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है। सिनेमा लवर्स को आने वाले दिनों में थिएटर जाने की कई वजह मिलेगी।
हाल ही में अपडेट सामने आया था कि अजय देवगन की रेड 2 का टीजर सिनेमाघरों में सिकंदर (Sikandar) के साथ दिखाया जाएगा। इसके बाद अब जानकारी सामने आई है कि इमरान हाशमी भी सलमान के साथ थिएटर्स में दस्तक देंगे। आइए जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है।
इमरान हाशमी की फिल्म का टीजर होगा रिलीज
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म ग्राउंड जीरो का टीजर (Ground Zero Teaser) इस सप्ताह रिलीज किया जाएगा। फिल्म को लेकर इमरान काफी समय से चर्चा में चल रहे हैं। खास बात है कि इसका टीजर बड़े पर्दे पर देखने का मौका भी दर्शकों को दिया जाएगा। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, इमरान की मूवी का टीजर सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी एक्टर को Emraan Hashmi ने दिखाया था एटीट्यूड? अभिनेता को देखते ही फेर लिया था चेहरा
कब रिलीज होगी 'ग्राउंड जीरो' फिल्म?
इमरान हाशमी स्टारर ग्राउंड जीरो फिल्म को 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसमें इमरान बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के डिप्टी कमांडेंट के किरदार में नजर आएंगे। इसका नाम अभिनेता की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म की लिस्ट में शामिल है। इस तरह के कैरेक्टर में अभिनेता को देखना दर्शकों के लिए भी एक नया अनुभव होगा। सबसे ज्यादा दिलचस्प यह होगा कि फिल्म बड़े पर्दे पर कमाई के मामले में कैसा प्रदर्शन कर पाएगी।
Photo Credit- IMDB
पिंकविला की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि ग्राउंड जीरो का टीजर 31 मार्च को देश के सभी थिएटर्स में सलमान की सिकंदर के साथ दिखाया जाएगा। वहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसके टीजर को अगले सप्ताह ही लॉन्च किया जाना है।
फिल्म की कहानी क्या होगी?
ग्राउंड जीरो की कहानी एक अनदेखी जंग पर आधारित होगी, जिसमें जबरदस्त एक्शन और देशभक्ति का तड़का देखने को मिलेगा। मेकर्स फिल्म का प्रमोशन बड़े स्तर पर करने वाले हैं। इसके सॉन्ग और ट्रेलर लॉन्च के लिए भी बड़ा इवेंट आयोजित किया जाएगा। हालांकि, फिलहाल मेकर्स ने इससे जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।