पाकिस्तानी एक्टर को Emraan Hashmi ने दिखाया था एटीट्यूड? अभिनेता को देखते ही फेर लिया था चेहरा
फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त कई फिल्मी सितारों को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के जाने-माने अभिनेता ने इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है। इमरान के बारे में अक्सर सुना जाता है कि वो बहुत शांत स्वभाव के हैं। ऐसे में उनके लिए ऐसी बातों का सामने आना काफी चौंकाने वाला है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इस वक्त सुर्खियों में आ गए हैं। पाकिस्तान के एक दिग्गज अभिनेता का दावा है जब वो इमरान के साथ काम करने फिल्म के सेट पर पहुंचे थे तो एक्टर को उनकी तरफ से काफी अजीब रिस्पांस मिला था। इस पाकिस्तानी कलाकार ने बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में एक्टिंग का जलवा दिखाया है। आइए बताए आखिर सेट पर क्या हुआ था और इमरान हाशमी ने उनके साथ ऐसा क्यों किया था।
महेश भट्ट की फिल्म से जुड़ा है किस्सा
दरअसल ये किस्सा फिल्म 'जन्नत' के सेट का है। इस फिल्म की शूटिंग विदेश में हो रही थी जिसे महेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया था। एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू देते हुए जावेद शेख जिन्हें आपने ओम शांति ओम, नमस्ते लंदन जैसी कई फिल्मों में काम करते हुए देखा होगा, उन्होंने जन्नत में काम करने के दौरान के अपने अनुभव पर बात की। शूटिंग इंसीडेंट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने इमरान हाशमी से इससे पहले कभी मुलाकात नहीं की थी। इस फिल्म के प्रोड्यूसर महेश भट्ट थे। नए डायरेक्टर उस वक्त कुणाल थे। कुणाल ने मुझे सब कुछ डिटेल में एक्सप्लेन किया। लेकिन तब तक मैं इमरान से मिला नहीं था।'
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- पलक झपकाने का भी नहीं मिलेगा टाइम, ये सस्पेंस-थ्रिलर उड़ा देगी आपकी नींद, कहलाई 2025 की सुपरहिट
शूटिंग से पहले नहीं की कोई बात
जावेद शेख ने आगे बताया कि उन दोनों की पहली मुलाकात आखिर में साउथ अफ्रीका के न्यूलैंड क्रिकेट स्टेडियम में हुई थी। अभिनेता ने कहा, 'मैंने इमरान हाशमी से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ाया। मगर उनका रिस्पान्स काफी कोल्ड सा था। इमराम ने हाथ तो मिलाया लेकिन उस एक्साइटमेंट से नहीं। यहां तक कि फेस घुमाकर एक बार देखा तक नहीं। तब मैंने सोचा कि शाह रुख खान, अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे सितारे कितनी इज्जत करते हैं लेकिन इस यंग लड़के का एटीट्यूड तो देखो। वो खुद को क्या समझता है। जब वो आया तो शूटिंग की रिहर्सल हुई लेकिन तब भी उसने एक बार भी नहीं देखा। जब तक हम लोगों ने शूटिंग की तब तक मैंने उससे बात नहीं की।'
Photo Credit- X
फिल्म के बारे में...
'जन्नत' फिल्म के बारे में बात करें तो ये एक क्राइम ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म को कुणाल देशमुख ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा सोनल चौहान और समीर कोचर नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इसके बाद 'जन्नत' फिल्म के दो और सीक्वेल 'जन्नत 2' और 'जन्नत 3' निकाले गए। वर्कफ्रंट की बात करें तो 'जन्नत' स्टार इमरान हाशमी डिज्नी हॉटस्टार की सीरीज 'शोटाइम' में नजर आए थे और इसके बाद वो जल्द ही 'ग्राउंड जीरो' में दिखने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।