Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tripti Dimri नहीं, Stree के साथ लीक होने वाला था विक्की का वो वाला वीडियो, 4 हीरोइनों के बाद विद्या हुईं फाइनल

    Updated: Mon, 30 Sep 2024 08:26 AM (IST)

    Vicky Vidya Ka Woh Wala Video इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। कॉमेडी ड्रामा अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है लेकिन ट्रेलर आउट होने के बाद से ही इसको लेकर बज बना हुआ है। हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने खुलासा किया है कि तृप्ति से पहले उन्होंने विद्या के रोल के लिए किन चार अभिनेत्रियों को कास्ट करने का सोचा था।

    Hero Image
    विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के लिए पहले इन हीरोइनों पर हुआ था विचार। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्त्री 2 में अपने ह्यूमर से दिल जीतने वाले राजकुमार राव (Rajkummar Rao) एक बार फिर बड़े पर्दे पर कॉमेडी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे। अगले महीने उनकी आगामी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी कॉमेडी ड्रामा में राजकुमार राव के साथ लीड रोल में तृप्ति डिमरी हैं। दोनों पहली बार एक साथ स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं। ट्रेलर में उनकी केमिस्ट्री को खूब सराहा गया है। इस बीच डायरेक्टर ने खुलासा किया है कि तृप्ति डिमरी राजकुमार के अपोजिट फीमेल लीड के लिए पहली पसंद नहीं थीं। उनसे पहले चार अभिनेत्रियों पर विचार किया गया था।

    तृप्ति से पहले 4 अभिनेत्रियों पर हुआ था विचार

    राज शांडिल्य ने विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म के लिए तृप्ति डिमरी से पहले चार अभिनेत्रियों पर विचार किया था। वह नुसरत भरूचा, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर को फिल्म में लेने का सोच रहे थे। यही नहीं, उनके दिमाग में स्त्री 2 एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को भी कास्ट करने का ख्याल आया था। मिड-डे के साथ बातचीत में राज ने कहा-

    हमने नुसरत भरूचा, जान्हवी कपूर और भूमि पेडनेकर पर विचार किया था, लेकिन राज (राजकुमार राव) ने उन सभी के साथ काम किया था। हमने श्रद्धा कपूर के बारे में भी सोचा था, लेकिन राज उनके साथ स्त्री 2 कर रहे थे। फिर हमने तृप्ति को आजमाने के बारे में सोचा। मैंने उनका पिछला काम देखा था और मुझे पता था कि वह एक अच्छी अदाकारा हैं।

    यह भी पढ़ें- Vicky Vidya Ka Woh Wala Video मेकर्स राज शांडिल्य-विमल लोहाटी का गणेश उत्सव पर सरप्राइज, रिलीज से पहले बड़ा एलान

    अपने किरदार से हैरान थीं मल्लिका

    विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के ट्रेलर में जब मल्लिका शेरावत नजर आईं तो लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया। अब राज ने बताया कि जब उन्होंने मल्लिका के लिए स्क्रिप्ट तैयार की थी तो वह बहुत खुश हुई थीं। डायरेक्टर ने कहा-

    मल्लिका हैरान थीं कि मैंने उनके बारे में सोचा। उन्हें कहानी पसंद आई और उन्होंने कहा कि वह किसी ऐसे व्यक्ति का इंतजार कर रही थीं जो उन्हें इस तरह का किरदार दे।

    राजकुमार और तृप्ति की ये कॉमेडी फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म का मुकाबला आलिया भट्ट की एक्शन ड्रामा जिगरा (Jigra) से होने वाला है। देखते हैं दोनों में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है।

    यह भी पढ़ें- Sex Tape से इंस्पायर नहीं है हमारी फिल्म, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी