Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nushrratt Bharuccha के चेहरे पर लगी चोट, 'छोरी 2' की शूटिंग के दौरान हुई घायल

    Injured Nushrratt Bharuccha फिल्म छोरी (Chhori) के सीक्वल की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस घायल हो गई। वह एक्शन सीन कर रही थी। ऐसे में उन्हें चोट लग गई। उनके चेहरे पर चोट लगी। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Tue, 10 Jan 2023 06:25 PM (IST)
    Hero Image
    Nushrratt Bharuccha, chhorii 2, nushrratt injured, Photo

     नई दिल्ली, जेएनएन। Injured Nushrratt Bharuccha: बॉलीवुड सेलेब्स अपने फिल्मों के लिए खूब मेहनत करते हैं। सेट पर एक्टर्स को  सुरक्षित रखने की पूरी व्यवस्था की जाती है, लेकिन इसके बाद भी कई बार सितारे बुरी तरह घायल हो जाते हैं। कई बार तो फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐसे ऐसे हादसे हुए हैं कि सितारों की जान जाते बची है। ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) के साथ हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म छोरी 2 के सेट पर घायल हुई नुसरत

    एक्ट्रेस इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'छोरी' (Chhori) के सीक्वल की शूटिंग कर रही है। ऐसे में एक्शन सीन करते हुए उन्हें चोट लग गई। अपनी शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर कट लग गया। नुसरत की चोट के बारे में  उनकी को- एक्ट्रेस इशिता राज ने जानकारी दी। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें नुसरत को टांके लगते नजर आ रहे हैं।

    नुसरत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया वीडियो

    एक्ट्रेस नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम पर भी वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में देख सकते हैं। नुसरत को डॉक्टर के क्लिनिक में लेटे हुए देखा जा सकता है और वह अपने कट को स्टिच करवा रही हैं।  फिल्म 'छोरी 2' की बात करे तो, फिल्म में एक्ट्रेस साक्षी के किरदार को निभाती एक बार फिर से नजर आने वाली है। नुसरत के अलावा इस फिल्म में एक्ट्रेस सोहा अली खान भी नजर आएंगी।

    'छोरी 2' के अलावा इन फिल्मों में भी आएगी नजर

    'छोरी 2' की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया कर रहे हैं। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों उनके पास फिल्म 'छोरी 2' के अलावा 'सेल्फी'  और 'अकेली' जैसी कई फिल्में शामिल हैं। इस फिल्म में भी नुसरत सोलो लीड रोल में हैं।

    यह भी पढ़ें- Friday Box Office Clash: 'कुत्ते' और 'लकड़बग्घा' की लड़ाई में कूदी 'वारिसु', हॉलीवुड से आ रही 'प्लेन'

    यह भी पढ़ें- Jhanak Shukla Wedding Date: इस दिन दुल्हनिया बनेंगी झनक शुक्ला, एक्ट्रेस ने शेयर किए वेडिंग प्लान