Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jhanak Shukla Wedding Date: इस दिन दुल्हनिया बनेंगी झनक शुक्ला, एक्ट्रेस ने शेयर किए वेडिंग प्लान

    एक्ट्रेस झनक शुक्ला ने हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी (Swapnil Suryawanshi) से रोका कर लिया है। इसी बीच अब उन्होंने शादी को लेकर खुलासा किया है। एक्ट्रेस का कहना है कि इस साल शादी नहीं करेंगे।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Tue, 10 Jan 2023 05:13 PM (IST)
    Hero Image
    Jhanak Shukla, Swapnil Suryawanshi, jhanak shukla engagement

    नई दिल्ली, जेएनएन। Jhanak Shukla Wedding Date Out: टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की मानी बाल कलाकार झनक शुक्ला (Jhanak Shukla) तो आपको याद ही होगी, जिसने टीवी शो करिश्मा का करिश्मा में अपने अंदाज से सबका दिल जीता था। जी, हां वहीं झनक शुक्ला अब काफी बड़ी हो चुकी हैं। इस अदाकारा ने 9 जनवरी को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी (Swapnil Suryawanshi) से रोका कर लिया है। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हुई थी। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2024 में यह कपल करेगा शादी

    ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में झनक ने बताया है कि मैं और स्वप्निल एक-दूसरे को चार साल से जानते हैं, तब मैं अपनी मास्टर्स की पढ़ाई कर रही थी और वो इंजीनियरिंग कर रहा था। मुझे लगा कि वो ही मेरे लिए सही पार्टनर है। मुझे अपना लाइफ पार्टनर खुद ही ढूंढ़ना था। जो मुझे मिल गया है, इसके बाद हम दोनों ने अपने पेरेंट्स को बताया और रोका सेरेमनी कर ली। वहीं आगे उन्होंने अपनी शादी को लेकर कहा कि हम इस साल शादी नहीं करेंगे... मैं अपनी आगे की पढ़ाई करने एक साल के लिए आयरलैंड जा रही हूं, तो शादी हम अगले साल 2024 में करेंगे। इसलिए हमने फिलहाल सिर्फ रोका किया है।

    पढ़ाई के लिए आयरलैंड जा रही है एक्ट्रेस

    झनक शुक्ला पिछले काफी सालों से ग्लैमरस की दुनिया से दूर है। टीवी की दुनिया को छोड़ अब झनक आर्कियोलॉजिस्ट बन चुकी हैं। ऐसे में अब वह आगे और पढ़ाई करना चाहती है, जिसके लिए एक्ट्रेस साल भर के लिए आयरलैंड जा रही हैं।

    इन शोज और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं झनक

    झनक के टीवी करियर की बात करें तो वह शो 'करिश्मा का करिश्मा 'सोन परी' और 'हातिम' जैसे सीरियल में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह फिल्म 'कल हो ना हो', 'डेडलाइन: सिर्फ 24 घंटे' और हॉलीवुड फिल्म 'वन नाइट विद द किंग' में भी नजर आ चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें- भूल भुलैया 3 में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन, भूषण कुमार ने फिल्म को लेकर किया बड़ा खुलासा

    यह भी पढ़ें- Pathaan Trailer: जॉन अब्राहम नहीं दीपिका पादुकोण हैं पठान की असली विलेन? सोशल मीडिया पर लोगों ने किया दावा