भूल भुलैया 3 में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन, भूषण कुमार ने फिल्म को लेकर किया बड़ा खुलासा
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 ने साल 2022 में अच्छा रिकोर्ड साबित किया था। यह फिल्म पर्दे पर हिट साबित हुई थी। वहीं अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी जल्द आने वाला है जिसका खुलासा फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bhool Bhulaiyaa 3: अक्षय कुमार और विद्या बालन की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया साल 2007 में रिलीज हुई थी। वहीं ठी 15 साल बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2022 में रिलीज हुआ, जिसमे अक्षय कुमार के नहीं बल्कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी नजर आई। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित, भूल भुलैया 2 साल की सबसे बड़ी कमाई करने वाली साबित हुई और बॉक्स ऑफिस पर अपने प्रदर्शन के लिए ब्लॉकबस्टर टैग अर्जित किया। वहीं अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी जल्द आने वाला है, जिसका खुलासा फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने किया है।
जल्द आएगी भूल भुलैया 3
हॉरर कॉमेडी इस फिल्म के अब तक दो पार्ट रिलीज हुए हैं और दोनों ने ही पर्दे पर शानदार कमाई की है। दर्शकों को अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन की यह फिल्म काफी पसंद आई। वहीं अब फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने पुष्टि की है कि जल्द भूल भुलैया 3 भी आने वाली है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भूषण कुमार ने कहा है कि साल 2024 के मिड में इस भूल भुलैया 3 की शूटिंग की जाएगी और साल 2025 में इसे रिलीज किया जाएगा।
साल 2025 में होगी रिलीज !
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भूषण कुमार ने कहा है कि साल 2024 के मिड में इस भूल भुलैया 3 की शूटिंग की जाएगी और साल 2025 में इसे रिलीज किया जाएगा।
इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक
कार्तिक आर्यन अब जल्द फिल्म 'आशिकी 3' से दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं। कार्तिक आर्यन की यह अपकमिंग फिल्म पॉपुलर फिल्म 'आशिकी' की फ्रेंचाइजी है। 'आशिकी 1' और 'आशिकी 2' काफी हिट हुई थी। 'आशिकी 3' को अनुराग बसु डायरेक्ट करने वाले हैं। इसके अलावा एक्टर शहजादा, कैप्टन इंडिया और सत्यप्रेम की कथा में नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।