'दो महीने बाद...' Chhorii 2 में Soha Ali Khan का खतरनाक लुक देखकर डर गए थे कुणाल खेमू बात करने से भी किया मना
अपने दो दशक के करियर में सोहा अली खान ने कभी भी खलनायक की भूमिका नहीं निभाई है। शायद यही बात उन्हें अपनी अगली फिल्म छोरी 2 में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित करती है। हॉरर थ्रिलर छोरी 2 में एक्ट्रेस ऐसे ही अवतार में नजर आने वाली हैं। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोहा अली खान ने यूं तो बॉलीवुड में बहुत ही कम फिल्में की हैं लेकिन उन्होंने जितनी फिल्में की हैं सब बहुत ही दमदार हैं। लंबे समय बाद एक्ट्रेस सिनेमा में कमबैक कर रही हैं।
हाल ही में आने वाली फिल्म छोरी 2 में वो दर्शकों को अपनी डार्क साइड दिखाएंगी। अपने लंबे करियर में पहली बार, सोहा छोरी 2 में एक भूतनी का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ नुसरत भरुचा भी नजर आएंगी।
कुणाल खेमू को लग गया डर
इस फिल्म की तैयारी करते समय सोहा के साथ क्या हुआ और उन्होंने इसके लिए कैसे तैयारी की इस बारे में एक्ट्रेस ने खुलकर बात की। सोहा ने बताया की जब वो छोरी 2 की शूटिंग कर रही थीं तब उनके पति कुणाल खेमू भी उनसे डर गए थे और उन्होंने अभिनेत्री से दूरी बना ली थी।
यह भी पढ़ें: Chhorii 2 Trailer: हर सीन कर देगा रोंगटे खड़े, 'दुष्ट दासी' बनी Soha Ali Khan नुसरत भरुचा पर पड़ीं भारी
दासी मां की भूमिका में नजर आईं सोहा
वह हॉरर थ्रिलर में ‘दासी मां’ की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसको काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। सोहा ने फिल्म के लिए अपने भीतर की बुराई को उजागर किया, इससे न केवल दर्शक बल्कि उनके अपने पति कुणाल भी परेशान हो गए।
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सोहा अली खान ने बताया कि जब वो दासी के मेकअप में होती थीं तो अपनी बेटी से अपना चेहरा छिपाती थीं। उनके भूतिया मेकओवर ने उनके पति कुणाल को भी डरा दिया था।
बेटी से वीडियो कॉल पर नहीं की बात
सोहा ने बताया,"मैं लंबे समय तक उस लुक में शूटिंग कर रही थी। आमतौर पर सोने के टाइम तक मैं घर पहुंच जाती थी लेकिन उस दिन मैं शूट पर ही थी। अगर मैं उस टाइम तक शूटिंग कर रही होती हूं तो अपनी बेटी से फेसटाइम कर लेती हूं। इस बार,मैं ऐसा नहीं करना चाहती थी क्योंकि मैं डेविल वाले मेकअप में थी। वह बार-बार मुझे कॉल कर रही थी और मैं उसकी कॉल को डिस्कनेक्ट करके ऑडियो कॉल करती। मैंने कहा,'मेरा विश्वास करो, तुम मुझे सोते समय इस तरह नहीं देखना चाहोगी'। न ही कुणाल मुझसे बात करना चाहता था। मैंने कुणाल से कहा,'तुम मेरी कॉल का जवाब दे सकते हो।' उसने कहा, 'नहीं, दो महीने बाद मुझसे बात करना'।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।