'हमेशा आपका फॉल्ट नहीं होता...'Saif Ali Khan हमले पर बोले Kunal Kemmu, पहले सोहा के घर पर भी हो चुकी है चोरी
एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात जानलेवा हमला हुआ था। चोर बच्चों के कमरे में घुस आया था और हाथापाई के दौरान उसने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया था। इस दौरान सैफ को गहरी चोट भी आई। अब इस घटना के काफी समय बाद उनके साले कुणाल केमू ने बताया कि इससे पहले सोहा के घर में चोरी हो चुकी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले महीने सैफ अली खान के घर में चोरी के इरादे से घुसे शख्स ने उन पर हमला कर दिया था। इसके बाद हर तरफ पॉश इलाके की सिक्योरिटी को लेकर सवाल उठने लगे थे। एक्टर पर हुए इस अटैक के बाद उनका परिवार काफी हैरान-परेशान था। सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां गहरे घाव होने की वजह से उनकी सर्जरी हुई।
साल 2011 में सोहा के घर हुआ था हमला
अब इस हमले के कई दिनों बाद सैफ के साले कुणाल केमू ने ऐसी ही एक घटना के बारे में बात की जो सालों पहले सोहा अली खान के घर हुई थी। यह घटना साल 2011 की है, जब कुणाल और सोहा डेटिंग कर रहे थे। कुणाल ने उस भयावह रात के बारे में बताते हुए एएनआई से कहा,'दुर्भाग्य से,मैं लगभग 12 साल पहले ऐसी ही स्थिति में था जब सोहा के घर में तोड़फोड़ हुई थी और मैं वहां था। फिर वहां चोरी हो गई। हालांकि मैं टाइम पर जग गया और उस आदमी से लड़ा और उसे पकड़कर पुलिस स्टेशन ले गया।"
यह भी पढ़ें: 'बेटी को स्कूल भेजूं या नहीं?', साले साहब Saif Ali Khan पर हमले को लेकर पहली बार बोले Kunal Kemmu
कुणाल ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
उस समय, सोहा और कुणाल ने आधी रात में अजीब- अजीब सी आवाजें सुनीं। जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने एक डाकू को अंदर घुसते हुए देखा। भागने की कोशिश करते समय, लुटेरा अपना बैलेंस खो बैठा और गिर गया तभी कुणाल ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
आपको खुद अपनी रक्षा करनी होगी
कुणाल ने कहा कि इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं हमें सावधान रहने की जरूरत है। आप यह नहीं कह सकते कि शहर सुरक्षित है, इसलिए मैं ज्वेलरी पहन कर सड़क पर लेट सकती हूं और कुछ नहीं होने वाला है। कुछ भी हो सकता है, हमें अपनी रक्षा खुद करनी होगी। लेकिन मैं ये नहीं कह रहा कि मुंबई सेफ नहीं है। मुझे लगता है कि बॉम्बे अभी भी रहने के लिए एक बहुत ही सुरक्षित शहर बना हुआ है। ऐसी अजीब घटनाएं हर जगह होती हैं।
आपको बता दें कि सैफ अली खान अब बिल्कुल स्वस्थ हैं और उनके घाव भी ठीक हो चुके हैं। हाल ही में उन्हें करीना कपूर के कजिन आदर जैन और अलेखा की शादी में परिवार के साथ देखा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।