'बेटी को स्कूल भेजूं या नहीं?', साले साहब Saif Ali Khan पर हमले को लेकर पहली बार बोले Kunal Kemmu
जनवरी महीने में देर रात सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हैरान कर दिया था। हालांकि अब अभिनेता एकदम फिट हैं। जीजा सैफ पर हमले के बारे में पहली बार अभिनेता कुणाल खेमू ने रिएक्शन दिया है। कुणाल ने बताया कि सैफ का हमले के बारे में सुन उनका पहला रिएक्शन क्या था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले ने पूरे बॉलीवुड को हिला कर रख दिया था। इस घटना ने न सिर्फ सैफ और उनके परिवार को, बल्कि उनके करीबी दोस्तों को भी झकझोर कर रख दिया था। अब सैफ के बहनोई ने करीब एक महीने के बाद साले साहब पर हुए हमले के बारे में बात की है।
16 जनवरी की रात को सैफ और करीना कपूर खान के बांद्रा स्थित घर में एक घुसपैठिया घुस आया था जिसके साथ हाथापाई में अभिनेता बुरी तरह घायल हो गए थे। वह ऑटो में अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ लीलावती अस्पताल गए थे जहां उनकी सर्जरी भी हुई थी। इस घटना ने इंडस्ट्री को हैरान कर दिया था, यहां तक कि कुणाल खेमू को भी अपने साले साहब की टेंशन हो रही थी।
सैफ के हमले पर कुणाल का रिएक्शन
सैफ अली खान पर हमला करीब 2 या ढाई बजे के बीच हुआ था और कुणाल को इसकी जानकारी करीब 6 बजे हुए। उस वक्त वह और सोहा अली खान अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू को स्कूल भेजने की तैयारी कर रहे थे। एएनआई के साथ बातचीत में कुणाल ने कहा, "कुणाल खेमू ने बताया, "सच कहूं तो सबसे पहले यही ख्याल आया कि क्या सैफ भाई ठीक हैं? और जब पता चला कि वो खतरे से बाहर हैं, तो बाकी बातें बेमानी लगने लगीं, क्योंकि असली बात तो बस यही थी।"
यह भी पढ़ें- 'उस बेचारे की जिंदगी...', हमलावर को लेकर क्या बोले Saif Ali Khan? बताया- क्यों नहीं रखी सिक्योरिटी
Photo Credit - Instagram
उलझन में आ गए थे कुणाल
कुणाल खेमू ने आगे बताया, "सुबह 6 बजे के करीब फोन आया और कोई जानकारी नहीं थ। डर कैसे काम करता है, ये बड़ी अजीब बात है। मुझे सोहा को ये सब बताना था। हम अपनी बेटी को स्कूल भेजने की तैयारी कर रहे थे और बस इतनी सी खबर थी और कुछ नहीं। तो कैसे बताऊं, क्या मुझे अभी अपनी बेटी को स्कूल भेजना चाहिए या नहीं? ये सब मेरे दिमाग में चल रहा था। फिर हमने उसे स्कूल भेज दिया और फिर मैंने कहा कि हमें वहां जाना होगा और तब धीरे-धीरे हमें पता चलने लगा कि असल में हुआ क्या था।"
फिलहाल, सैफ अली खान ठीक होकर घर लौट चुके हैं और उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ज्वेल थीफ की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- 'मेरी गर्दन पर चाकू…', Saif Ali khan ने सुनाई अटैक की असली कहानी, स्टाफ के कारण बच पाई अभिनेता की जान

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।