'उस बेचारे की जिंदगी...', हमलावर को लेकर क्या बोले Saif Ali Khan? बताया- क्यों नहीं रखी सिक्योरिटी
अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के ऊपर पिछले महीने हमला हुआ था जिसके बाद वह बुरी तरह घायल हो गए थे। इस हमले के बाद कई सवाल उठाए गए कि आखिर उनके पास कोई सिक्योरिटी क्यों नहीं थी। अब सैफ ने करीब 25 दिन बाद इस सवाल का जवाब दिया है। साथ ही हमलावर को लेकर दया दिखाई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 16 जनवरी की वो रात, जब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और उनके परिवार के लिए एक बुरा सपना बन गया था। आधी रात को सैफ और करीना के घर में चोरी के इरादे से एक शख्स घुसा और अपने परिवार की सेफ्टी के लिए अभिनेता चोर से ही भिड़ गए।
हाथापाई में सैफ अली खान के शरीर पर कई सारी चोटें लगीं। यही नहीं, लीलावती अस्पताल में अभिनेता की सर्जरी भी हुई। चोर पुलिस की हिरासत में है और सैफ ठीक होकर घर लौट आए हैं। हमले के बाद जहां लोग सैफ के लिए फिक्रमंद हो रहे हैं, दूसरी ओर अभिनेता को हमलावर की चिंता सता रही है।
चोरी पर बोले सैफ अली खान
जी हां, सैफ अली खान को हमलावर पर गुस्सा आने की जगह उस पर दया आ रही है। दिल्ली टाइम्स के साथ बातचीत में ज्वेल थीफ एक्टर ने कहा, "इससे मेरी जिंदगी नहीं बदलने वाली है और ना ही बदलनी चाहिए। ऐसा करना गलत होगा क्योंकि मेरा मतलब है कि यह उन सेनेरियो में नहीं हुआ है। यह कोई ऐसा व्यक्ति है जो हताशा के कारण कुछ चुराने की कोशिश कर रहा है। कुछ भी नहीं बदलेगा।"
यह भी पढ़ें- 'क्या आप मरने वाले हो?', Saif Ali Khan से हमले के बाद बेटे ने पूछा था ये सवाल, कहा- 'करीना बहन के पास चली गईं'
Saif Ali Khan - Instagram
सैफ अली खान ने कहा कि उन्हें कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा, "यह कोई पूर्व नियोजित हमला नहीं था। मुझे लगता है कि यह सिर्फ चोरी की कोशिश थी जो गलत हो गया। उस बेचारे की जिंदगी मुझसे ज्यादा खराब है।"
सैफ अली खान ने क्यों नहीं रखी सिक्योरिटी?
जब सैफ पर हमला हुआ था तो लोग यही सवाल उठा रहे थे कि आखिर उनके पास कोई सिक्योरिटी क्यों नहीं है। इस बारे में अभिनेता ने कहा, "मैं सिक्योरिटी रखने में यकीन नहीं करता है। लोग कह रहे थे कि तुम्हारे पास और सिक्योरिटी क्यों नहीं थी? मैं सिक्योरिटी में यकीन नहीं रखता। मैं यह नहीं चाहता था। मैं कभी भी इन तीनों लोगों के साथ घूमना नहीं चाहता था।"
Saif Ali Khan - Instagram
सैफ ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि यह मेरे लिए एक बुरा सपना होगा। मैं अब भी ऐसा नहीं करूंगा, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि यह मुझ पर हमला है। मैं किसी खतरे में नहीं हूं। हममें से कोई भी किसी तरह के खतरे में नहीं है। यह एक गलती है जो हुई।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।