शरीफुल ही है Saif Ali Khan पर हमला करने वाला व्यक्ति, आइडेंटिफिकेशन परेड में सामने आया सच
सैफ अली खान पर हमले के मामले में आरोपी शरीफुल इस्लाम की पहचान हो गई है। शरीफुल ही वह व्यक्ति है जिसने सैफ पर हमला किया था। सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित आवास पर एक घुसपैठिए ने हमला किया था जिसकी पहचान बांग्लादेशी निवासी के रूप में की गई थी। अभिनेता को गंभीर चोटें आईं थीं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बालीवुड अभिनेता सैफ अली खान के आवास के दो कर्मचारियों ने बांग्लादेशी व्यक्ति शरीफुल इस्लाम की पहचान कर ली है। व्यक्ति ने पिछले महीने सैफ के घर में घुसकर उन पर हमला किया था और अब इन कर्मचारियों ने पुष्टि कर दी कि शरीफुल वहीं व्यक्ति है। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ विजय दास को पिछले महीने सैफ को चाकू मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
नौकरों ने की हमलावर की पहचान
फिलहाल शरीफुल न्यायिक हिरासत में हैं। अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस ने सैफ पर हमले के मामले में बुधवार को आर्थर रोड जेल में शिनाख्त परेड आयोजित की। सैफ के आवास पर काम करने वाली एलियाम्मा फिलिप जिनकी उम्र 56 साल है और घरेलू नौकर जुनू ने भी शरीफुल की पहचान उस व्यक्ति के रूप में की जिसने हमला किया था। अधिकारी ने कहा कि शिनाख्त परेड एक तहसीलदार और पांच अन्य लोगों की मौजूदगी में आयोजित की गई थी।
यह भी पढ़ें: '21 करोड़ कमाने वालीं Kareena Kapoor चौकीदार अफोर्ड नहीं कर सकतीं', Saif पर हुए हमले को लेकर बोले डायरेक्टर
पुलिस के अनुसार, फिलिप इस मामले में प्राथमिक गवाह है क्योंकि उस पर भी आरोपी ने कथित तौर पर हमला किया था। गौरतलब है कि पुलिस ने पिछले महीने कहा था कि चेहरे की पहचान संबंधी जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि सैफ को कथित तौर पर चाकू मारने के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी व्यक्ति का चेहरा बांद्रा इलाके में सतगुरु शरण इमारत के सीसीटीवी फुटेज में देखे गए व्यक्ति से मेल खाता है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि 16 जनवरी को चोरी के इरादे से शरीफुल सैफ अली खान के घर में दाखिल हुआ था। आरोपी उनके घर की 11वीं मंजिल पर पहुंचा और फिर किसी तरह से पाइप के सहारे छोटे बेटे जेह के कमरे के बाथरूम में दाखिल हुआ। उस वक्त बच्चों के साथ उनकी नैनी फिलिप भी थी जिसने सबसे पहले हमलावर को देखा था।
फिलिप से शरीफुल ने पैसों की मांग की और सवाल जवाब का शोर सुनकर ही सैफ अपने कमरे से निकलकर वहां पहुंचे। हाथापाई के दौरान उसने सैफ पर हमला किया जिसमें एक्टर घायल हो गए। फिलहाल सैफ की सर्जरी हो चुकी है और वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।