Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमले के बाद पहली बार इवेंट में दिखे Saif Ali Khan, हाथ में बंधी नजर आई बैंडेज

    बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपनी आने वाली फिल्म ज्वेल्स थीफ द हाइस्ट बिगिंस के पब्लिक अनाउंसमेंट कार्यक्रम में पहुंचे। बांद्रा स्थित आवास पर हुए हमले के बाद ये पहला मौका था जब सैफ किसी इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान वह हाथ में ब्लैक क्रेप बैंडेज बांधे हुए नजर आए। सैफ की फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है और इसमें वह जयदीप अहलावत के साथ दिखाई देंगे।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Tue, 04 Feb 2025 03:14 AM (IST)
    Hero Image
    मुंबई में नेटफ्लिक्स के इवेंट में पहुंचे थे सैफ (फोटो: स्क्रीनग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांद्रा स्थित घर पर हुए हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पहली बार किसी कार्यक्रम में दिखाई दिए। वह मुंबई में नेटफ्लिक्स के इवेंट में पहुंचे थे। एक्टर इस वक्त चोट से उबर रहे हैं। इवेंट के दौरान वह हाथ में ब्लैक क्रेप बैंडेज बांधे हुए नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफ अली खान यहां अपनी आने वाली फिल्म 'ज्वेल्स थीफ: द हाइस्ट बिगिंस' के अनाउंसमेंट के लिए पहुंचे थे। फिल्म में उनके साथ जयदीप अहलावत भी दिखाई देंगे। अपनी हालिया कठिनाई के बावजूद सैफ ने प्रोजेक्ट के प्रति अपना उत्साह व्यक्त करते हुए सिग्नेचर चार्म और ह्यूमर बनाए रखा।

    घर पर हुआ था हमला

    बता दें कि 16 जनवरी को सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर पर हमला किया गया था। कथित तौर पर कीमती सामान चुराने का प्रयास करने वाले घुसपैठिये ने पकड़े जाने से पहले एक्टर की रीढ़ की हड्डी के पास चाकू मार दिया।

    सैफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चाकू निकालने के लिए उनकी इमरजेंसी सर्जरी की गई। पांच दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और तब से उनके आवास के आसपास सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है।

    नेटफ्लिक्स पर आ रही फिल्म

    सैफ की आने वाली फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसमें एक पावरफुल क्रिमिनल दुनिया के सबसे महंगे हीरे को चुराने के लिए एक चोर को हायर करता है। इसके बाद प्लान में काफी दिक्कते आती हैं और इस तरह फिल्म काफी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच जाती है।

    प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म के जरिए ओटीटी प्रोडक्शन में डेब्यू करेंगे। उन्होंने पठान और वॉर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का भी निर्देशन किया है। शानदार कलाकारों, इंटेंस हाइस्ट नैरेटिलव और हाई-एनर्जी एक्शन के वादे के साथ, ज्वेल थीफ साल की सबसे प्रतीक्षित नेटफ्लिक्स रिलीज में से एक बनने जा रही है।

    यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan के मन्नत में चोरी के इरादे से नहीं, इस वजह से गया था Saif Ali Khan का हमलावर