Shah Rukh Khan के मन्नत में चोरी के इरादे से नहीं, इस वजह से गया था Saif Ali Khan का हमलावर
अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमला करने वाला शरीफुल इस्लाम का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में नजर आए शख्स से मिल गया है। अब आरोपी से जुड़ी जानकारी सामने आई है कि वह शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) का बड़ा फैन है। पुलिस की पूछताछ में उसने कबूल किया है कि वह बांग्लादेश जाने से पहले एक्टर से मिलना चाहता था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले ने सभी को हैरान जरूर किया था। एक्टर पर अटैक करने वाला हमलावर शरीफुल इस्लाम का नाम इन दिनों कई वजहों से चर्चा में चल रहा है। हाल ही में पुलिस ने चेहरे की पहचान करने वाली तकनीक से पता लगाया कि सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध का चेहरा शरीफुल से मेल खाता है।
बता दें कि शरीफुल के पिता ने दावा किया था कि उनके बेटे का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में नजर आए आरोपी से नहीं मिलता है। हालांकि, अब यह बात साफ हो चुकी है कि ये दोनों शख्स एक ही है। इस बीच सैफ पर हमला करने वाले हमलावर के बारे में पता चला है कि वह बॉलीवुड एक्टर शाह रुख खान का बड़ा फैन है।
मन्नत में घुसने की कर चुका है कोशिश
पुलिस से पूछताछ के दौरान एक्टर सैफ पर हमला करने वाले शरीफुल ने कबूल किया है कि वह शाह रुख खान का बड़ा फैन है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने सैफ पर हमला करने से दो दिन पहले मन्नत में घुसने की कोशिश की थी। इसके पीछे का इरादा भी उसने बता दिया है। आरोपी का कहना है कि वह बांग्लादेश जाने से पहले किंग खान से मिलने का सपना पूरा करना चाहता था।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: आरोपी को लेकर सवालों में घिरी मुंबई पुलिस का बड़ा खुलासा, CCTV फुटेज से साबित हुई ये बात
16 जनवरी को सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना के बाद शाह रुख की टीम ने पुलिस को जानकारी दी थी कि कोई उनके बंगले में घुसने की कोशिश कर रहा था। शरीफुल इस्लाम ने यह भी कहा कि उसे हिंदी गाने बहुत पसंद हैं और फोन पर बॉलीवुड के गाने सुने बिना रहना उसके लिए मुश्किल है। संगीत के प्रति उसके प्यार ने इस मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।
सीसीटीवी फुटेज और इयरफोन से अहम सुराग
सैफ के अपार्टमेंट से बरामद सीसीटीवी फुटेज के अलावा पुलिस को एक और अहम सुराग तब मिला, जब आरोपी को दादर में गाने सुनने के लिए इयरफोन खरीदते हुए देखा गया। शरीफुल ने पुलिस को बताया कि हमले के बाद वह बांद्रा के नेशनल कॉलेज बस स्टॉप पर सो गया था, और उसका इयरफोन टूट गया था। सुबह 7.30 बजे उठने के बाद वह ट्रेन से दादर पहुंचा और तुरंत एक स्थानीय दुकान से 50 रुपये में नया इयरफोन खरीदा।
Photo Credit- Instagram
शाह रुख की नकल करता है शरीफुल
जांच के दौरान शरीफुल ने बार-बार बताया कि वह शाह रुख खान का बहुत बड़ा प्रशंसक है। बांग्लादेश में उसके दोस्त उसे शाह रुख से तुलना करते हैं और वह शाह रुख जैसा हेयरस्टाइल रखता है, उनकी स्टाइल की नकल करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।