Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '21 करोड़ कमाने वालीं Kareena Kapoor चौकीदार अफोर्ड नहीं कर सकतीं', Saif पर हुए हमले को लेकर बोले डायरेक्टर

    बीते महीने अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर पर घुसपैठिये ने उन पर हमला कर दिया था। यह मामला खूब चर्चा में रहा और करीना कपूर खान की गैर-मौजूदगी भी लोगों को खली। पहले लोगों ने करीना कपूर के सैफ के साथ अस्पताल न जाने पर सवाल उठाया और अब एक डायरेक्टर ने एक चौकीदार न रखने को लेकर उन पर तंज कसा।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 04 Feb 2025 08:20 AM (IST)
    Hero Image
    डायरेक्टर ने करीना कपूर को मारा ताना। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 16 जनवरी को सैफ अली खान पर उन्हीं के घर में घुसकर एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था। अभिनेता बुरी तरह घायल हो गए थे और उन्हें ऑटो से अस्पताल ले जाया गया। कहा जा रहा था कि हमले के समय उनके पास कोई ड्राइवर मौजूद नहीं था। चोर का यूं उनके घर में घुस जाना और घर में एक भी ड्राइवर मौजूद न होना, समेत कई सवाल लोगों के मन में उठ रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात सिर्फ ड्राइवर या सेफ्टी की नहीं, बल्कि करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का पति सैफ के साथ अस्पताल न जाना भी सवालों के घेरे में आ गया था। अभिनेत्री को इसके लिए ट्रोल भी किया गया था। अब घर में चौकीदार नहीं रखने पर एक डायरेक्टर ने करीना पर तंज कसा है और कहा है कि वह 21 करोड़ कमाती हैं, फिर भी एक चौकीदार अफॉर्ड नहीं कर सकती हैं।

    करीना पर डायरेक्टर ने कसा तंज

    डायरेक्टर आकाशदीप सबीर और उनकी पत्नी शीबा ने लेहरन रेट्रो के साथ बातचीत में करीना कपूर पर इशारों-इशारों में निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि करीना को हीरो की तुलना में कम फीस मिलती है, इसीलिए वह फुल टाइम चौकीदार का खर्चा नहीं उठा सकती हैं। डायरेक्टर ने कहा, "इसीलिए 21 करोड़ प्राइस टैग वाली करीना अपने घर के बाहर एक चौकीदार का खर्च भी नहीं उठा सकती हैं। जब आप उन्हें 100 करोड़ रुपये फीस देते तो शायद वह सिक्योरिटी या फिर ड्राइवर रख पातीं।" आकाशदीप ने 'ऑटो' का जिक्र कर मजाक भी उड़ाया।

    यह भी पढ़ें- भाई Saif Ali Khan की जल्दी रिकवरी पर सवाल उठाने वालों को Saba Pataudi ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- 'एजुकेट करो'

    saif ali khan kareena kapoor

    saif ali khan with wife kareena kapoor - Instagram

    आकाशदीप ने उठाए दो सवाल

    आकाशदीप ने बताया कि वह करीना को लंबे समय से जानते हैं और उन्होंने करीना-सैफ अली खान का सपोर्ट करने के लिए टीवी डिबेट में हिस्सा भी लिया है। जब वह पहली बार करीना से करिश्मा कपूर की फिल्म सहारा के दौरान मिले थे, तब वह बहुत छोटी थीं। आगे उन्होंने कहा, "वो कपल बहुत सम्मानित और प्रतिष्ठित है, लेकिन मेरे पास दो सवालों का कोई जवाब नहीं था- घर के बाहर कोई सिक्योरिटी गार्ड क्यों नहीं था?"

    saif kareea

    saif ali khan with wife kareena kapoor - Instagram

    घर पर क्यों नहीं था कोई ड्राइवर?

    आकाशदीप ने कहा, "यह 30 सीसीटीवी के साथ एक सुरक्षित बिल्डिंग हो सकती है, लेकिन एक सीसीटीवी कैसे हाथ बढ़ाकर लुटेरों को रोक सकता है? यह केवल अपराध को सुलझाने में आपकी मदद कर सकता है, अपराध को रोकने में नहीं। दूसरा सवाल कि उनके पास कोई रात में फुल टाइम ड्राइवर नहीं था।" शीबा ने जवाब में कहा कि मुंबई के घरों में स्टाफ के लिए कोई जगह नहीं होती है। फिर डायरेक्टर ने कहा, "वे बहुत कुछ झेल चुके हैं, मुझे लगता है कि हमें उन्हें इससे उबरने देना चाहिए। मीडिया बिना किसी बात का मुद्दा बना रहा है।"

    यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan को अस्पताल पहुंचाने के लिए Auto Driver को मिली कितनी रकम? बताया- Kareena से बात हुई या नहींं