घायल Saif Ali Khan की हॉस्पिटल से Shatrughan Sinha ने शेयर की फोटो! कहा- 'ब्लेम गेम बंद करें प्लीज'
Saif Ali Khan पर हमले मामले में एक के बाद एक नया मोड़ सामने आ रहा है। दूसरी ओर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज खुलकर इस गंभीर घटना पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने सैफ की हालत पर चिंता जाहिर की है। साथ ही अस्पताल से करीना संग सैफ की एक फोटो भी शेयर की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों फिल्मी गलियारो में सिर्फ सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की ही चर्चा हो रही है। एक ओर लोग उनकी बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं तो दूसरी ओर लोगों को सेफ्टी की फिक्र सता रही है। बांद्रा स्थित सैफ अली खान के घर पर घुसपैठियों ने उन्हें चाकू से घायल कर दिया था। इस शॉकिंग घटना ने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए।
सैफ अली खान अपने बेटे जहांगीर उर्फ जेह को बचाने के लिए चोर से भिड़ गए थे। इसके चलते वह घायल हो गए थे। अभिनेता के लिए कई सेलिब्रिटीज ने चिंता जताई। हाल ही में, शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने भी सैफ के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने हॉस्पिटल से शेयर की फोटो
19 जनवरी को शत्रुघ्न सिन्हा ने एक्स हैंडल पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें सैफ अली खान और करीना कपूर खान हॉस्पिटल में नजर आ रहे हैं। अगर आपको लग रहा है कि यह असली तस्वीर है तो आप गलत हैं। यह AI क्रिएटेड फोटो है। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ शत्रुघ्न सिन्हा ने फैंस से अपील की है कि यह समय ब्लेम-गेम का नहीं है। पुलिस अपना काम कर रही है।
Shatrughan Sinha - Instagram
शत्रुघ्न सिन्हा ने फैंस से की रिक्वेस्ट
शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, "हमारे करीबी और प्रिय सैफ अली खान पर जो हमला हुआ, वो बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण था। इसने उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया। भगवान का शुक्र है कि अब वह ठीक हो रहे हैं। मेरे ऑल टाइम फेवरेट 'शो मैन' फिल्म निर्माता राज कपूर की पोती करीना कपूर खान और परिवार को गहरा सम्मान। मेरी एक विनम्र अपील है कि प्लीज ब्लेम-गेम बंद करें। पुलिस अपना काम कर रही है।"
Very sad & unfortunate the tragic attack on our near, dear & loved #SaifAliKhan which injured him severely. Thank God he is healing well to recovery. Profound regards to my all time favorite 'show man' filmmaker #RajKapoor's granddaughter #KareenaKapoorKhan & the family. One… pic.twitter.com/R16hEDrXQT
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) January 19, 2025
उन्होंने आगे कहा, "हम अपने सीएम और होम मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस की चिंता और सुधारात्मक उपायों के लिए सराहना करते हैं। आगे हम इस मामले को ज्यादा उलझाते नहीं हैं। डिप्टी सीएम अजीत पवार और हमारे मित्र एकनाथ शिंदे को उनके दयालु शब्दों, इतनी परवाह और कोशिश के लिए धन्यवाद करते हैं। आखिरकार सैफ बहुत शानदार स्टार हैं और वह पद्म श्री व नेशनल अवॉर्ड दोनों जीत चुके हैं। कानून अपना काम करेगा क्योंकि चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं। जल्दी ठीक हो जाओ।"
यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: हमले के तीन दिन बाद कैसी है सैफ अली खान की हालत? डॉक्टर्स ने बताया- कब होंगे डिस्चार्ज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।