Saif Ali Khan Attack: हमले के तीन दिन बाद कैसी है सैफ अली खान की हालत? डॉक्टर्स ने बताया- कब होंगे डिस्चार्ज
Saif Ali Khan के ऊपर 15 जनवरी की रात को हुए हमले के बाद वह अब कैसे हैं इसकी जानकारी लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने दी है। बांद्रा स्थित घर पर सैफ पर घुसपैठियों ने चाकू से हमला कर दिया था। पिछले तीन दिन से अभिनेता अस्पताल में भर्ती हैं। अब उनकी हालत कैसी है इसकी जानकारी डॉक्टरों ने दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 15 जनवरी की आधी रात को मुंबई के बांद्रा में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के घर पर जो हुआ, वो हैरान करने वाला था। कपल के घर में चोरी के इरादे से घुसे घुसपैठियों ने सैफ अली खान पर चाकू से हमला कर दिया था।
कहा जा रहा है कि सैफ अली खान को उनके 8 साल के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) हाउसहेल्प के साथ ऑटो रिक्शा में लेकर लीलावती अस्पताल में ले गए थे। सर्जरी के बाद अभिनेता की हालत में सुधार है। वह तीन दिन से अस्पताल में भर्ती हैं और अब वह कैसे हैं, इसकी जानकारी सामने आई है।
कब डिस्चार्ज होंगे सैफ अली खान
सैफ अली खान गर्दन और रीढ़ के पास चाकू से हमला किया गया था। इसके लिए उनके शरीर पर कई जगह चाकू से वार किए गए थे। इमरजेंसी सर्जरी के बाद अभिनेता को ICU से बाहर निकाला गया है। लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने अभिनेता की हालत के बारे में जानकारी दी है। उनका कहना है कि अभिनेता अभी ठीक हैं और उन्हें दो या तीन दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan Live Update: करीना का बयान दर्ज करने के बाद ऑटो ड्राइवर से पूछताछ करेगी पुलिस, मामले की जांच हुई तेज
Saif Ali Khan - Instagram
कैसी है सैफ अली खान की हालत?
पीटीआई के मुताबिक, लीलावती अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉक्टर नितिन डांगे ने बयान जारी करते हुए कहा, "हम उनकी प्रगति पर नजर रख रहे हैं और हमारी उम्मीदों के मुताबिक वह बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। उनकी प्रगति को देखते हुए हमने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और अगर वह सहज महसूस करते हैं तो दो से तीन दिन में हम उन्हें छुट्टी दे देंगे।" डॉक्टर्स का कहना है कि वह सैफ को चलाने-फिराने की कोशिश कर रहे हैं।
Saif Ali Khan - Instagram
सैफ अली खान को कहां-कहां लगी चोट?
डॉक्टर नितिन ने बताया है कि सैफ अली खान को तीन चोटें आई थीं, दो हाथ पर और एक गर्दन के दाहिने हिस्से पर और सबसे ज्यादा चोटें पीठ पर लगी थीं, जो रीढ़ की हड्डी में थी। उन्होंने कहा था कि डॉक्टरों ने पीठ से नुकीली वस्तु (चाकू) को निकाल दिया है और रीढ़ की हड्डी की चोट को ठीक कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।