Saif Ali Khan Update: 23 जनवरी तक हिरासत में भेजा गया आरोपी, पुलिस ने मांगी थी 14 दिन की रिमांड
Saif Ali Khan News Updates: बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 20 सदस्यों की टीम तैयार की थी। तीन दिन से लगातार आरोपी की छानबीन कर रही मुंबई पुलिस ने हमलावर को पकड़ लिया है। हमलावर की पहचान मोहम्मद शहजादा के रूप में हुई है। बांद्रा कोर्ट ने हमलावर को 23 जनवरी तक पुलिस रिमांड में भेजने का फैसला सुनाया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार की रात 2 बजे संदिग्ध आरोपी ने हमला किया। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी चोरी के इरादे से घर में घुसा था। सैफ की मेड ने पुलिस को बताया कि हमलावर ने 1 करोड़ रुपये मांगे थे। इस मामले में राहत की बात यह है कि एक्टर खतरे से बाहर हैं।
तीन दिन बाद हमलावर पुलिस की गिरफ्त में आ गया। मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स को शनिवार की रात ठाणे से गिरफ्तार किया। जिसके बाद रविवार को हमलावर की मेडिकल जांच करवाई गई और उसे बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया। हमला करने वाले व्यक्ति को 23 जनवरी तक पुलिस हिरासत में रखा गया है।
सैफ अली खान पर हमला करने वाले मोहम्मद शहजादा को बांद्रा कोर्ट ने 23 जनवरी तक पुलिस रिमांड में भेजा।
लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान का आज बयान दर्ज कर सकती है मुंबई पुलिस, करीना का भी बयान दोबारा दर्ज हो सकता है।
सैफ अली खान पर हमला करने वाले हमलावर को पुलिस ने पकड़ लिया है। अब अपडेट सामने आ गया है कि अपराधी ने वारदात को अंजाम देने के बाद क्या कुछ किया। उसने वर्ली के उस होटल में नाश्ता किया, जहां वह पहले काम करता था और गूगल पे के जरिए भुगतान किया। वहां से आरोपी मोहम्मद शहजाद वापस दादर आया और फिर दादर से ठाणे चला गया। वह ठाणे के एक होटल में काम कर रहा था। सूत्रों ने बताया कि जब पता चला कि पांडे नाम के एक शख्स ने उसे काम पर रखा था तो पुलिस ने उस शख्स को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस इस मामले में उसका बयान भी दर्ज करेगी।
सैफ अली खान पर हमला मामले में गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस ने रिमांड के लिए मुंबई कोर्ट में पेश किया।
सैफ अली खान पर हुए हमले की वजह से उनके कई आगामी प्रोजेक्ट्स पर भी फर्क पड़ सकता है। अभिनेता फिलहाल गंभीर चोटों की वजह से पूरी तरह से रेस्ट पर हैं। सैफ अली खान इस वक्त 7 बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। उनकी आगामी फिल्मों की लिस्ट में जेवेल थीफ: द रेड सन चैप्टर है, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। इसके अलावा वह रेस 4, प्रभास-लेड स्पिरिट, देवरा: पार्ट 2, क्लिक शंकर सहित कई बड़ी फिल्मों पर काम कर रहे हैं।
सैफ अली खान के हमलावर मोहम्मद शहजाद को लेकर मुंबई पुलिस बांद्रा के भाभा हॉस्पिटल में पहुंच चुकी है। मेडिकल जांच पूरी होने के बाद हमलावर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सैफ अली खान 16 जनवरी से मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट हैं। ऐसे में आज रविवार को फिर से करीना कपूर अपने बेटों के साथ पति को देखने के लिए पहुंची हैं।
सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स को मुंबई के ठाणे से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस हमलावर से पूछताछ के बाद अब उसे बांद्रा के भाभा हॉस्पिटल में मेडिकल जांच के लिए लेकर जाएगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि सैफ पर हमला करने वाला शख्स बांग्लादेशी है। वह पिछले 5-6 महीने पहले ही मुंबई आया था और एक हाउसकीपिंग एजेंसी में काम करता था। वह मुंबई के आसपास के इलाकों में भी रहा। वह हमले से 15 दिन पहले ही मुंबई वापस आया था।
मुंबई पुलिस के मुताबिक, सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स बार-बार अपना नाम बदल रहा है। वह कभी अपन नाम विजय दास बता रहा है तो कभी बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास। हमलावर एक रेस्तरां में वेटर का काम करता था।
अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में बांद्रा पुलिस ने रविवार को आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया। हमलावर की उम्र करीब 24 साल की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी का नाम मोहम्मद आलियान उर्फ बीजे है और मोहम्मद आलियान ने ही 16 जनवरी को सैफ के घर में घुसकर उन पर हमला किया था।
अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमले में कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए चाकू का एक हिस्सा उनके बांद्रा स्थित आवास से बरामद किया गया है।
मुंबई पुलिस की टीम ने संदिग्ध की पहचान हमलावर के तौर पर की है। अब अदालत से ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद टीम अपने साथ उसे मुंबई ले जाएगी।
दुर्ग आरपीएफ पोस्ट से पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस की दो सदस्यीय टीम बाहर आ चुकी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सैफ अली खान हमला मामले के आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए जुहू के पास अपने कपड़े बदल लिए थे।
मुंबई पुलिस के फोटो कन्फर्म करने के बाद RPF की टीम ने छत्तीसगढ़ में संदिग्ध हमलावर को हिरासत में लिया था। अब मुंबई पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंच चुकी है और संदिग्ध से सैफ अली खान हमले के मामले में पूछताछ करेगी।
सैफ अली खान पर हमलावर ने जिस चाकू से वार किया था, मुंबई पुलिस ने उसे भी ढूंढ निकाला है। उसे पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है।
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को मुंबई पुलिस दोबारा बयान दर्ज करने के लिए बुला सकती है। अब तक दो बार दर्ज हो चुका है एक्ट्रेस का स्टेटमेंट।
सैफ अली खान हमले मामले में पुलिस सख्ती से काम करती नजर आ रही है। अब मुंबई पुलिस ने आकाश नाम के संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
VIDEO | Attack on Saif Ali Khan: "We got a call from the Mumbai Police in the afternoon today and also received a photograph of the suspect. He was travelling by Jnaneshwari Express, and we were asked to detain him. We checked the train and found him in one of the coaches,… pic.twitter.com/jdVytqTPQs
— Press Trust of India (@PTI_News) January 18, 2025
सैफ अली खान पर हुए हमले से राखी सावंत हैरान हो नजर आईं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, सैफ करोड़पति होने के बाद भी आपके घर में कैमरे नहीं हैं। आपको मेरी करीना की सुरक्षा के लिए घर में कैमरे लगवाने चाहिए। आप असल जिंदगी है हीरो जरूर हैं। मुझे पहले लगता था कि केवल अक्षय कुमार ही एक्शन में एक्सपर्ट हैं, लेकिन आप भी किसी से कम नहीं हैं।
सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
पुलिस आज शाम को सैफ अली खान का बयान लेने वाली थी। हालांकि, अब डॉक्टरों ने पुलिस को स्टेटमेंट नहीं लेने की बात कही है।
सैफ पर हुए हमले के मामले में पुलिस तेजी से जांच कर रही है। संदिग्ध की तीसरी सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुकी है। वहीं, पुलिस 2 शख्स से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही, फिंगरप्रिंट फोरेंसिक लैब भेजे गए हैं।
मुंबई पुलिस ने दूसरे संदिग्ध को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया है। संदिग्ध से पूछताछ चल रही है।
बीते दिन मुंबई पुलिस ने करीना कपूर के घर जाकर उनका बयान रिकॉर्ड किया था, जिसमें एक्ट्रेस ने पुलिस को बताया था कि हमलावर बहुत ही आक्रामक था। सैफ ने बच्चों को बचाया और उन्हें 12वें फ्लोर पर भेजा। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि इस हमले की वजह से वह काफी घबरा गई थीं।
मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में एक और संदिग्ध को पकड़ा और उसे बांद्रा पुलिस स्टेशन लेकर आए।
लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान का बयान दर्ज करने मुंबई पुलिस गई थी। बोलने में परेशानी होने के कारण बयान दर्ज नहीं हो पाया था। अब अपडेट सामने आया है कि पुलिस आज शाम को एक्टर का बयान दर्ज करेगी।
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कहा कि उन्हें मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है।
करीना कपूर के अलावा सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ड्राइवर से भी मुंबई पुलिस ने पूछताछ की थी। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए ड्राइवर ने बताया कि पुलिस ने उससे बयान दर्ज करते वक्त क्या-क्या पूछा और साथ ही करीना कपूर और सैफ अली खान के परिवार की तरफ से किसी तरह से सम्पर्क किया गया या नहीं।
#WATCH | Mumbai: Bhajan Singh, the auto-rickshaw driver who took Actor Saif Ali Khan to Lilavati Hospital, says "I was called there (Bandra Police Station) for questioning...I did not think about money that night...I have not been contacted by Kareena Kapoor or anyone else so… pic.twitter.com/pXHPsSkOp2
— ANI (@ANI) January 18, 2025
लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान के हेल्थ इंशोरेंस डिटेल्स लीक हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने सर्जरी के लिए 35.95 लाख रुपए का क्लेम किया था, जिसमें से इंशोरेंस कंपनी ने 25 लाख रुपए का अप्रूवल दिया था। इस डॉक्यूमेंट में कुछ सेंसेटिव डिटेल्स भी शामिल है, जिसमें उनके लोगों की आईडी, रूम कैटेगरी और अस्पताल से डिस्चार्ज होने की तारीख लिखी हुई है, जोकि 21 जनवरी है।
करीना कपूर ने मुंबई पुलिस को दिए बयान में बताया कि हमलावर चोरी के इरादे से नहीं आया था और उसने सैफ अली खान पर कई वार किए।
संदिग्ध का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें देखने को मिल रहा है कि संदिग्ध को बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया। दरअसल, वह हुलिया बदलकर हमले के बाद नजर आया।
पुलिस सूत्रों के हवाले से पता चला है कि करीना हादसे से परेशान हो गई थी, जिसके बाद उनकी बहन करिश्मा उन्हें अपने घर लेकर गई।
करीना कपूर ने मुंबई पुलिस को बयान दिया है कि हमले के समय परिवार हमलावर से बचकर 12वें मंजिल पर जाने में सफल रहा था।
करीना कपूर ने अपने बयान में कहा है कि हमलावर काफी एग्रेसिव था, उसने घर से कोई चीज नहीं चुराई। ज्वेलरी सामने ही रखी थी, लेकिन उसने हाथ भी नहीं लगाया।
मुंबई पुलिस की टीम लगातार सैफ पर हुए हमले की जांच में लगी हुई है। मामले की पड़ताल के लिए अभिनेता की पत्नी करीना कपूर से लेकर ऑटो ड्राइवर का बयान दर्ज किया गया। हालांकि, अब सैफ पर हमला करने वाले हमलावर के फरार होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
भजन सिंह नाम के ऑटो चालक से मुंबई पुलिस पूछताछ करेगी। बता दें कि पुलिस, ड्राइवर से सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाने से जुड़े सवाल कर सकती है।
VIDEO | Mumbai: The auto driver who took Saif Ali Khan to the hospital was brought to Bandra Police Station for questioning regarding the brutal attack on the actor.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 18, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/Nj4Ygy1Duw
सैफ अली खान पर हुए हमले में अब तक उनसे जुड़े 40 से ज्यादा लोगों से मुंबई पुलिस पूछताछ कर चुकी है। पुलिस ने जिनसे पूछताछ की है, वह सभी अभिनेता से जुड़े हुए हैं।
सैफ अली खान पर हुए हमले में पुलिस लगातार जांच कर रही है। अब अपडेट सामने आया है कि पुलिस ने करीना कपूर का बयान उनके घर जाकर लिया है।
सैफ अली खान पर गुरुवार को हमला हुआ था। अभिनेता पर छह बार चाकू से वार करने वाला आरोपी अभी तक फरार है। इस मामले में CCTV में कैप्चर हुए एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में मुंबई पुलिस ने ये बताया था कि उसका सैफ अली खान पर हमले के मामले से कोई लेना देना नहीं है। अब इस मामले में पुलिस ने छानबीन की और तेज कर दी है। सैफ अली खान के सभी स्टाफ मेंबर को पुलिस स्टेशन में ले जाकर उनसे पूछताछ चल रही है।
सैफ अली खान को जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो चालक ने उस रात की पूरी घटना सुनाई है। उन्होंने बताया कि सैफ के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे और खून के कारण उनका सफेद कुर्ता लाल हो गया था। लीलावती अस्पताल में पहुंचने के बाद उन्हें भर्ती करवाया गया।
सैफ अली खान के घर में काम करने वाली स्टाफ नर्स ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि गुरुवार की सुबह 1 करोड़ की डिमांड करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने उन पर भी कई बार चाकू से वार किया था। उस स्टाफ मेंबर ने बताया कि तकरीबन 2 बजे वह संदिग्ध सैफ अली खान के घर में घुसा था और 30 मिनट तक उससे झड़प चली थी। आरोपी को सबसे पहले नैनी एलियम्मा फिलिप ने जेह के रूम में देखा था। कथित तौर पर सबसे पहले उसने नैनी पर हमला किया और उसके बाद सैफ अली खान और दूसरे स्टाफ मेंबर
सैफ अली खान के घर पर हुए हमले में लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं। अब पता चला है कि हमले की रात को तैमूर के कमरे में उनकी आया गीता और नौकरानी लीमा सोई हुई थी।
पुलिस ने शुक्रवार की सुबह एक संदिग्ध को सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद पता चला कि उसका संबंध एक्टर पर हुए हमले से नहीं था। मुंबई पुलिस ने एक बड़ी जानकारी दी कि इस मामले से 2-3 दिन पहले शाह रुख के घर की रेकी हुई थी। अब इसका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आ चुका है, जिसमें एक संदिग्ध को किंग खान के घर मन्नत में घुसने की कोशिश करते हुए देखा गया।
जब हमलावर ने सैफ अली खान को चाकू मारा था, तो उनकी रीढ़ की हड्डी के पास 2.5 इंच का टुकड़ा धंसा रह गया था। जिसे डॉक्टर ने सर्जरी करके निकाला था। अब चाकू के उस टुकड़े को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और अन्य टुकड़ा वह तलाश रहे हैं।
सैफ अली खान के केस के नए-नए खुलासे हो रहे हैं। कुछ समय पहले ये खबर आई थी कि मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। अब मुंबई पुलिस का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि जिस शख्स को बांद्रा पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए लाया गया था, उसका सैफ अली खान के अटैक से कोई ताल्लुक नहीं था। अब तक सैफ अली खान के केस में किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।
Saif Ali Khan Attack Case | The person brought to Bandra police station for questioning is not related to the Saif Ali Khan Attack Case. No one is detained in Saif Ali Khan Attack Case of now: Mumbai police https://t.co/1pZBX0rgl2 pic.twitter.com/vG8WnpTauk
— ANI (@ANI) January 17, 2025
लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान अब रिकवर कर रहे हैं। सैफ की सर्जरी करने वाले डॉ नितिन डांगे ने बताया कि अभिनेता ने होश में आने के बाद पूछा कि क्या वह शूटिंग कर पाएंगे, क्या वह जिम कर पाएंगे या नहीं।
बीते दिन सीसीटीवी फुटेज सामने आई थी, जिसमें संदिग्ध को 16 जनवरी रात 2 बजकर 33 मिनट पर सीढ़ियों से उतरते हुए देखा गया। इसके बाद अब एक दूसरी फुटेज में संदिग्ध को रात 1 बजकर 33 मिनटर पर सैफ अली खान के घर में घुसते हुए देखा गया है।
सैफ अली खान से अस्पताल में मिलने पहुंची उनकी मां शर्मिला टैगोर। इसके अलावा, कुणाल खेमू और इब्राहिम खान को लीलावती अस्पताल के बाहर देखा गया।
#WATCH | Saif Ali Khan attack case | Mumbai, Maharashtra: Saif Ali Khans brother in Law Kunal Kemmu and son Ibrahim Ali Khan arrive at Lilavati Hospital pic.twitter.com/brDi34OtYu
— ANI (@ANI) January 17, 2025
घर के अंदर घुसते हुए हमलावर का नया वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखने को मिल रहा है कि संदिग्ध व्यक्ति के घुसने का समय सुबह 1.37 मिनट है।
पुलिस ने जिस शख्स को हिरासत में लिया है, उसका नाम शाहिद बताया जा रहा है। आरोपी के ऊपर पहले से ही 4-5 केस दर्ज है। फिलहाल पुलिस की पूछताछ अभी भी जारी है।

इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने एक नोट शेयर किया है। इसमें उन्होंने मीडिया और फैंस से अपील की है। एक्ट्रेस ने लिखा, हमारे लिए गुरुवार का दिन काफी चुनौतियों से भरा रहा। हम अपने फैंस से मिले प्यार के लिए आभार व्यक्त करते हैं। मीडिया से यह अनुरोध है कि किसी भी तरह की अटकलों के आधार पर कवरेज न करें।
सैफ अली खान खून में सने हुए मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाव उनकी सेहत में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। हालांकि, एक हफ्ते के लिए उनके चलने पर रोक लगाई गई है।
सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में गहरा घाव आया है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी रीढ़ की हड्डी 2 मिमी की दूरी से बची है।
डाक्टरों ने कई बड़े अपडेट एक्टर सैफ अली खान को लेकर दिए हैं। लेटेस्ट बयान के मुताबिक, सैफ अस्पताल में तैमूर को साथ लेकर गए थे।
#WATCH | Saif Ali Khan Attack Case | Niraj Uttamani, Chief Operating Officer of Lilavati Hospital says, "I was the first one to meet Saif Ali Khan when he came to the hospital. He was drenched in blood but he walked in like a lion with only his small kid, Taimur. Saif Ali Khan is… https://t.co/rAgwvEoZr8 pic.twitter.com/ZAolaDNpPB
— ANI (@ANI) January 17, 2025
सैफ अली खान का हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए डॉक्टरों ने बताया कि उनकी रीढ़ की हड्डी में गहरा घाव आया है, लेकिन उन्हें चलने-फिरने में कोई दिक्कत नहीं है।
डॉक्टर ने बयान दिया है कि सैफ अली खान को ज्यादा आराम की जरूरत है। हालांकि, उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है।
सैफ अली खान की सेहत पर लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बड़ा अपटेड दिया है। एक्टर की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। इतना ही नहीं, उन्हें ICU से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है।
मुंबई पुलिस ने जांच के बाद जानकारी दी है कि शाह रुख खान के घर की एक संदिग्ध ने रेकी की। हालांकि, यह सैफ अली खान के घर हुए हमले से 2 से 3 दिन पहले की बात है।
शाह रुख के घर रेकी पर पुलिस ने बयान दिया है। इसमें साफ किया गया है कि शाह रुख के मन्नत में रेकी और सैफ अली खान के घर में घुसने वाला एक नहीं है।
मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान हमले मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। फिलहाल तक यह साफ नहीं हुआ है कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में नजर आने वाले ही व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
VIDEO | Saif Ali Khan knife attack case: Police bring a suspect for questioning at Bandra Police station.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 17, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/7VLaVmnpM5
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस हिरासत में लिए गए संदिग्ध से चोरी और हमले के बारे में पूछताछ करेगी।
सैफ पर हुए हमले में अभी तक का सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है कि पुलिस ने पूछताछ के लिए एख शख्स को हिरासत में लिया है।
सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है।
जेह बाबा की नैनी एलियामा फिलिप सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर में हुई चोरी की मुख्य गवाह हैं। उन्होंने अपने बयान में खुलासा किया है कि चोर जेह बाबा के कमरे में बाथरूम के जरिए आया था। वह एक करोड़ रुपये की डिमांड कर रहे थे। बीच-बचाव में उन्हें और सैफ अली खान को चोट आई थी।
जानलेवा हमले के बाद सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। उनकी सर्जरी सफल रही है और कल 17 जनवरी को सैफ को डिस्चार्ज किया जा सकता है।
सैफ अली खान के घर में काम करने वाली नौकरानी से पुलिस ने बयान लिया। इसके बाद अपडेट सामने आया है कि हमलावर ने उन्हें बंधक बनाया था।
मेड ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि सैफ अली खान कमरे में शोर सुनकर आए थे। वहीं, हमलावर ने एक्टर के आते ही उनके ऊपर हेक्सा ब्लेड से वार किया।
मेड ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रात को 2 बजे कोई आवाज सुनाई दी। इसके बाद कमरे के बाहर परछाई नजर आई। फिर हमलावार ने मेड को चुप रहने की धमकी दी। वहीं, सैफ को देखते ही हमलावर ने वार कर दिया।
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को लीलावती अस्पातल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस करीना कपूर से मुलाका की और उनके परिवार का हेल्थ अपडेट जाना।
पुलिस की FIR में बड़ा खुलासा हुआ है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी ने 1 करोड़ रुपये की मांग की थी।
सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध आरोपी का पहला वीडियो सामने आ गया है।
VIDEO | Attack on Saif Ali Khan: CCTV footage shows the alleged attacker fleeing the building through staircase.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 16, 2025
(Source: Third Party)#SaifAliKhanInjured pic.twitter.com/VHpAenxFdu

सीसीटीवी फुटेज की मदद से सामने आ गई सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी हमलावर की पहली फोटो।
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद करीना कपूर ने सबसे पहला फोन इब्राहिम खान को मिलाया था। इसके बाद उन्होंने अपनी ननद सोहा अली खान और कुणाल खेमू को फोन किया था।
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद करीना कपूर का साथ देने के लिए करिश्मा के घर पर उनकी दोस्त अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा पहुंच गई हैं।
सैफ अली खान पर हुए हमले में आरोपी पर 331 (4), 331(6), 331(7), बीएनस की धारना 311, 312 के तहत पुलिस ने FIR दर्ज की है।
समाचार एंजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मुंबई पुलिस ने न सिर्फ सैफ अली खान के घर में छानबीन की है, बल्कि उनके घर के पीछे जहां से आरोपी घुसा था, उसका भी चप्पा-चप्पा छाना है। वीडियो में एक व्यक्ति ये कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि चोर यहीं से घर में आया था।
#WATCH | Maharashtra: An investigation team arrives at the residence of actor #SaifAliKhan in Mumbai to carry out further probe into the attack on him. pic.twitter.com/iaBYpFDx48
— ANI (@ANI) January 16, 2025
सैफ अली खान मुंबई के खार-बांद्रा रोड पर स्थित सतगुरु शरण बिल्डिंग में रहते हैं, जिसे उन्होंने साल 2013 में 48 करोड़ की कीमत में खरीदा था। उनका ये टैरिस फ्लैट है।

द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इस पूरे इंसिडेंट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा, "ओह माय गॉड..ये बहुत ही शॉकिंग है। डियर सैफ आपके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ करता हूं"।
नो एंट्री एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने सैफ पर हुए हमले पर एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए उन्हें बहुत ही बहादुर बताया है। एक्ट्रेस ने लिखा, "सैफ अली खान के घर में उन पर हुए हमले की खबर से बहुत हैरान और दुखी हूं। उस बहादुर इंसान के बारे में बोलने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है, जिसने अपने परिवार को बचाने के लिए छह बार चाकू खाया। इस तरह की हिंसा स्वीकार्य नहीं है और बहुत ही डिस्टर्ब करने वाली है, खासकर उस जगह पर जो सबसे सुरक्षित होनी चाहिए। सैफ की जल्द से जल्द रिकवरी की दुआ करती हूं और शर्मिला आंटी, इब्राहिम, सोहा, सबा और बच्चों को इस मुश्किल घड़ी में मेरा पूरा समर्थन है। उन्हें न्याय मिले और उनके परिवार को इस घड़ी से लड़ने के लिए स्ट्रेंथ मिले।
Deeply shocked and saddened to hear about the attack on Saif Ali Khan in his own home. I have no words for the bravery of this man, who was stabbed six times while trying to protect his family. Such acts of violence are unacceptable and disturbing, especially in a place that… pic.twitter.com/ryzGbxLlYu
— Celina Jaitly (@CelinaJaitly) January 16, 2025
पीटीआई से बात करते हुए सैफ अली खान के को-स्टार रहें अभिनेता रवि किशन ने कहा, "ये बहुत ही दुखद है। वह मेरे दोस्त और सह-कलाकार रहे हैं... मुंबई पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही हैं और चोर जल्द ही पकड़ा जाएगा। उनकी स्पीड रिकवरी की कामना करता हूं"।
VIDEO | “It’s sad. He is my friend and fellow artist… Mumbai Police is investigating and the thief will be caught. I pray for his recovery,” says BJP MP and actor Ravi Kishan (@ravikishann) on knife attack on actor Saif Ali Khan.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 16, 2025
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/zXKJcRXKpr
सैफ अली खान की फिल्म कॉकटेल के डायरेक्टर इम्तियाज अली ने न्यूज 18 से बातचीत करते हुए कहा, "सैफ अली खान के साथ हुई घटना के बारे में जानकर हैरान हूं। इस वक्त बस मेरे दिमाग में एक ही बात है कि बस उनके घाव ज्यादा गहरे न हो और वह जल्द से जल्द रिकवर कर लें"।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने सैफ अली खान पर हुए हमले के बारे में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, "इसके बारे में पुलिस ने आपको सारी जानकारी दी हुई है। किस प्रकार का हमला है, उसके पीछे क्या है। किस प्रकार की मंशा से ये किया गया है। सारी जानकारी पुलिस दे चुकी है"।
#WATCH | Mumbai: On the attack on actor Saif Ali Khan, Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, "Police has given you all details regarding this. What kind of attack is this, what is actually behind this and what was the intention behind the attack is all before you." pic.twitter.com/8lMegAtxNJ
— ANI (@ANI) January 16, 2025
शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान पूरे मामले पर सामने आ गया है। पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा, कोई भी सुरक्षित नहीं है। आम लोगों की सुरक्षा का तो सवाल ही नहीं खड़ा होता है, जब सुरक्षा मिलने वाले मशहूर हस्तियों को ही सुरक्षित नहीं माना जा सकता है। अपराधियों के बीच कानून का कोई डर नहीं है। इस घटना ने सरकार को बेनकाब करने का काम किया है।
सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले को लेकर शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने एक्टर को लेकर चिंता व्यक्त की है और उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना भी की है। साथ ही उन्होंने सूबे की प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
मुंबई पुलिस ने बताया कि जब अज्ञात व्यक्ति चोरी करने के इरादे से घर में घुसा तो सैफ अली खान और उनके बेटों के अलावा पत्नी करीना भी घर पर ही मौजूद थीं।

सैफ अली खान पर हुए इस अटैक के बारे में जानकर बहुत दुख पहुंचा है। मेरी प्रेयर उनके साथ है हैं कि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाए। ब्रदर आप खुद को मजबूत रखो"।

पूजा भट्ट और करिश्मा तन्ना के अलावा रवीना टंडन ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए लिखा, "सितारों के लिए कभी सबसे सुरक्षित माने जाने वाले एरिया और सेलिब्रिटीज को टारगेट करना आम हो चुका है। बांद्रा में लगातार कभी एक्सीडेंट स्कैम, जमीन हड़पना, फेरीवाले माफिया, कब्जा करने वाली चीजें हो रही हैं। इस पर कड़े कदम उठाए जाने चाहिए। कामना करती हूं सैफ तुम जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाओ"।
सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि अभिनेता सैफ अली खान के घर में काम करने वालीं उनकी हाउस हेल्पर एलीमा फिलिप्स उर्फ लीमा में पूछताछ में बताया कि उस वक्त घर में कौन-कौन मौजूद था। मेड ने बताया कि उन्होंने ही घर में घुसते हुए सबसे पहले उस अज्ञात व्यक्ति को देखा था। उन्होंने आरोपी को रोकने की कोशिश की और हाथापाई के चक्कर में उनके हाथ पर चोट लग गई। उनकी चिल्लाने की आवाज सुनकर सैफ अली खान आए और दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। आरोपी के पास एक शार्प चीज थी, जिससे उन्होंने सैफ अली खान पर वार किया। आरोपी बिल्डिंग से भागने में सफल रहा, लेकिन CCTV फुटेज में वह कैप्चर हो गया। अभी तक आरोपी को ही बिल्डिंग में देखा गया है, लेकिन जांच के बाद कई चीजें साफ होंगी।

मीडिया से बातचीत करते हुए न्यूरोसर्जन डॉ नितिन डांगे ने सैफ अली खान के स्वास्थ्य पर अपडेट दी। उन्होंने कहा, "अज्ञात व्यक्ति के हमले के बाद सैफ अली खान को तकरीबन गुरुवार को आधी रात में 2 बजे के आसपास लीलावती अस्पताल में एड्म्मित किया गया था। रीढ़ की हड्डी में चाकू फंसने के कारण उन्हें गंभीर चोट आई थी। चाकू को निकालने के लिए और लीक हो रहे स्पाइनल फ्लूइड को ठीक करने के लिए ये सर्जरी की गई है। प्लास्टिक सर्जरी टीम ने उनके बाएं हाथ में लगी चोट और गर्दन में लगी चोट का इलाज किया है। उनकी सभी सर्जरी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ श्रीनिवास कुड़वा की निगरानी में की गई है।

पूजा भट्ट ने सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, "क्या ये अराजकता कभी रुकेगी मुंबई पुलिस"। उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर से अपनी पोस्ट में ये आग्रह किया कि बांद्रा में पुलिस और ज्यादा तादाद में मौजूद होनी चाहिए, खासकर तब जब इसे उपनगरों की रानी कहा जाता है। इससे पहले कभी भी अनसेफ फील नहीं हुआ।
इब्राहिम और सारा अली खान के बाद पत्नी करीना कपूर खान भी मुंबई के लीलावती अस्पताल में पहुंची हैं। करीना कपूर के अलावा आलिया भट्ट भी उनका हालचाल लेने के लिए पहुंचीं।
#WATCH | Mumbai | Actor Kareena Kapoor Khan leaves from Lilavati Hospital
— ANI (@ANI) January 16, 2025
Her husband & actor Saif Ali Khan is admitted here following an attack on him by an intruder in his Bandra home pic.twitter.com/SAO2f9lxGa
करिश्मा तन्ना ने बताया कि सैफ अली खान को चाकू लगने के बाद वहां का पूरा माहौल कैसा था। उन्होंने कहा, "बिल्डिंग के नीचे बहुत सी मीडिया और पुलिसवाले हैं। ये घटना बांद्रा में रहने वाले लोगों के लिए एक वेकअप कॉल है। मैं अपनी सोसाइटी में सभी लोगों को ये कहती हूं कि सुरक्षा और ज्यादा बढ़ाई जानी चाहिए"।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने ऐसा संदेह जताया है कि सैफ अली खान पर अटैक करने वाले व्यक्ति का कनेक्शन घर की हाउस हेल्पर से था, जिन्होंने उन्हें घर में एंट्री दी थी।
मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, "आरोपी फायर इस्केप वाली सीढ़ियों का इस्तेमाल करके सैफ अली खान के घर में घुसा था। ये पूरी तरह से चोरी का मामला ही लग रहा है। हम आरोपी को गिरफ्तार करने पर काम कर रहे हैं। 10 टीमें बनाई गई हैं, जो इस मामले की छानबीन कर रही है। ये मामला बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है"। उन्होंने ये भी बताया कि एक आरोपी की पहचान हो चुकी है।
#WATCH | Over attack on Actor Saif Ali Khan,
— ANI (@ANI) January 16, 2025
Dixit Gedam, DCP Zone 9, Mumbai Police says, "Last night, "The accused used a fire escape staircase to enter Saif Ali Khans house. It appears to be a robbery attempt. We working to arrest the accused. 10 Detection teams are working… pic.twitter.com/g6oLZH9w7f

इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें पुलिस वाले सैफ अली खान के घर के पीछे जहां AC लगा हुआ है, वह छानबीन कर रहे हैं। उन्हें संदेह है कि वह अज्ञात व्यक्ति वहीं से घर में घुसा है।

लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि सैफ अली खान को ICU में शिफ्ट किया गया है। वह खतरे से बाहर हैं। उनकी रीढ़ की हड्डी में 2.5 इंच की चाकू का टुकड़ा फंसा हुआ था। डॉक्टर ने बताया कि उनकी रीढ़ की हड्डी में चाकू घोंपा गया था। उनके हाथ और गर्दन पर गहरे घाव हैं।

Saif Ali Khan Live Update: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, "सैफ अली खान पर हुआ अटैक चिंता का विषय है। मैं उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करती हूं। मुझे पूरा यकीन है कि कानून अपना काम करेगा। इस मुश्किल घड़ी में शर्मिला दी, करीना कपूर और पूरे परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं।
सैफ अली खान की मेड को क्राइम ब्रांच ऑफिसर पूछताछ के लिए मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में लेकर आए। क्राइम ब्रांच अभी उनकी हाउस हेल्प का बयान दर्ज कर रहा है।
पुलिस ने जब छानबीन की तो CCTV में उन्हें बगल वाली बिल्डिंग में छठे फ्लोर पर एक संदिग्ध दिखाई दिया।
बांद्रा पुलिस ने बयान जारी करते हुए बताया कि सैफ अली खान और करीना कपूर खान के छोटे बेटे जेह के रूम में एक अनजान व्यक्ति था। उनके घर की हाउस हेल्पर ने जब अलार्म बजाया तो सैफ अली खान वहां आए। बीच बचाव में अज्ञात व्यक्ति ने सैफ अली खान पर चाकू से वार कर उन्हें घायल कर दिया। इस घटना में उनके घर की हाउस हेल्प भी घायल हो गई थीं।
लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान की टीम ने उनकी हेल्थ पर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा, "सैफ अली खान की सर्जरी हो चुकी है और वह खतरे से बाहर हैं। डॉक्टर की निगरानी में सैफ अली खान रिकवर कर रहे हैं। परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित है और पुलिस लगातार छानबीन कर रही है। हम डॉ नीरज उत्तमानी, डॉ नितिन डंगे और डॉ लीला जैन के साथ पूरी लीलावती टीम का शुक्रिया अदा करते हैं"।
साउथ के पॉपुलर एक्टर जूनियर एनटीआर अपने देवरा के को-स्टार पर हुए हमले से हैरान हैं। साथ ही, उन्होंने अभिनेता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। एक्टर ने एक्स पोस्ट के जरिए पूर मामले पर हैरानी जाहीर की है।
Shocked and saddened to hear about the attack on Saif sir.
— Jr NTR (@tarak9999) January 16, 2025
Wishing and praying for his speedy recovery and good health.
मीडिया से बात करते हुए फोरेंसिक विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी कि हमने घटनास्थल से फिंगरप्रिंट एकत्र कर लिए हैं, बाकी जानकारी हमारे वरिष्ठ अधिकारी देंगे। सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास पर सभी कर्मचारियों से पूछताछ के बाद पुलिस को संदेह है कि हमलावर वहां काम करने वालों में से किसी एक का परिचित हो सकता है।
अभिनेता सैफ अली खान की टीम की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि वह अब खतरे से बाहर हैं। एक्टर की सर्जरी हो चुकी है और अब उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
भारतीय फिल्म और टीवी डायरेक्टर अशोक पंडित ने समाचार एजेंसी एनएनआई को दिए इंटरव्यू में सैफ अली खान के हमले पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, IFTDA इस हमले की निंदा करता है। चिंता इमारत की सुरक्षा एजेंसियों को लेकर है कि कैसे एक घुसपैठिया उनके घर तक पहुंच जाता है और घर में घुस जाता है, यह जांच का विषय है, जिसे देखने के लिए मुंबई पुलिस बहुत सक्षम है।
#WATCH | On the attack on actor Saif Ali Khan, Indian Film and Television Directors Association (IFTDA) president Ashoke Pandit says, "The attack on film star Saif Ali Khan in his own house is a matter of concern. IFTDA condemns this attack. The concern is about the security of… pic.twitter.com/BlATAyImZb
— ANI (@ANI) January 16, 2025
सारा अली खान और इब्राहिम अली खान पिता सैफ का हालचाल लेने के लिए मुंबई के बांद्रा में स्थित लीलावती अस्पताल पहुंचे हैं।
#WATCH | Mumbai | Sara Ali Khan and Ibrahim Ali Khan arrive at Lilavati Hospital, where their father & actor Saif Ali Khan is admitted after an attack on him by an intruder in his Bandra home pic.twitter.com/OO6YuE0kTX
— ANI (@ANI) January 16, 2025
पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान के घर की सीसीटीवी फुटेज भी निकाली है, जिसमें दो घंटे तक कोई बाहर आते-जाते नहीं दिखा। ऐसे में पुलिस को इस बात का संदेह है कि उन पर हमला करने वाला अनजान व्यक्ति पहले से ही घर में बैठा हुआ था।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें क्राइम ब्रांच के ऑफिसर्स दया नायक और डीसीपी विशाल ठाकुर सैफ अली खान के मुंबई बांद्रा स्थित सतगुरु शरण अपार्टमेंट से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए। मीडिया ने उनसे जानने की कोशिश की, लेकिन किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं जाहिर की।
VIDEO | Maharashtra: Mumbai Crime Branch officer Daya Nayak and DCP Vishal Thakur leave from actor Saif Ali Khan’s ‘Satguru Sharan apartment, Bandra.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 16, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/Oa31aYvABS

आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर अपने एक्स अकाउंट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, "सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर सुनकर शॉक्ड हूं। उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवार को हिम्मत मिले।

सैफ अली खान के देवरा को-स्टार और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने सैफ पर चाकू से हुए हमले पर चिंता जताई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर को लेकर बहुत दुखी और शॉक्ड हूं। वह जल्द से जल्द ठीक हो जाए इसके लिए प्रेयर करता हूं"।

सैफ अली खान के घर में ये घटना तकरीबन आधी रात को ढाई बजे हुई। इस खबर की जानकारी मिलते ही उनके बड़े बेटे इब्राहिम अली खान सीधा उनके घर पहुंचें और तकरीबन उन्हें 3: 30 उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

पीटीआई की एक खबर के मुताबिक, लोकसभा मेंबर और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने गुरुवार को सैफ अली खान पर उनके घर में हुए हमले पर चिंता व्यक्त की है और इसे एक चिंताजनक विषय बताया है। सुप्रिया सुले सैफ अली खान और करीना कपूर खान की काफी अच्छी दोस्त भी हैं। उन्होने सैफ के स्वास्थ्य पर अपडेट देते हुए बताया कि वह अस्पताल में हैं और सेफ हैं।
सैफ अली खान के लीलावती में ऑपरेशन के बीच उनकी टीम का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, "मिस्टर सैफ अली खान के घर पर चोरी करने की कोशिश की गई। अभी अभिनेता अस्पताल में हैं और उनकी सर्जरी चल रही है। उनके हाथ में चोट लगी है और परिवार के अन्य सदस्य बिल्कुल सही हैं। हम मीडिया और लोगों से ये गुजारिश करते हैं कि वह शांत रहें और किसी तरह की अटकलें न लगाए। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है"।
डॉक्टर की परमिशन मिलने के बाद पुलिस करेगी सैफ अली खान का बयान दर्ज
सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने उनके घर में काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है। उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ हो रही है।
