भाई Saif Ali Khan की जल्दी रिकवरी पर सवाल उठाने वालों को Saba Pataudi ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- 'एजुकेट करो'
Saif Ali Khan चाकू से हमले के बाद ठीक होकर घर वापस लौट आए हैं। पांच दिन के अंदर अभिनेता अस्पताल से डिस्चार्ज हुए और उन्हें इतनी जल्दी ठीक होते देख लोग हैरान हो गए। हाल ही में कुछ लोगों ने सैफ के क्विक रिकवरी पर सवाल उठाया तो उनकी बहन सबा पटौदी (Saba Pataudi) ने उनकी क्लास लगाई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 16 जनवरी को Saif Ali Khan के ऊपर चाकू से हमला हुआ था जिसके बाद अभिनेता की सर्जरी भी हुई थी। सर्जरी होने के ठीक पांच दिन वह अस्पताल से डिस्चार्ज हुए और उन्हें अपने घर के बाहर वॉक करते हुए लोगों को हाय करते हुए स्पॉट किया गया।
सर्जरी के बाद सैफ अली खान की इतनी जल्दी रिकवरी को देख लोग हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बना और लोग बस यही सोच रहे थे कि आखिर य कैसे संभव हुआ। कुछ लोगों ने सैफ को ट्रोल भी किया। खैर, सवाल उठाने वालों को उनकी बहन सबा पटौदी (Saba Pataudi) ने जवाब दिया है।
सबा ने लोगों को दिया जवाब
सबा पटौदी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट रीशेयर किया है, जिसमें लिखा है- "खुद को एजुकेट करें, डॉक्टर ने बताया कारण, क्योंकि लोग सैफ की रिकवरी को जल्दी बता रहे हैं।" सबा ने द फिल्मी ऑफिशियल का ये पोस्ट रीशेयर करने के बाद लोगों से इमेज खोलकर पूरा कैप्शन पढ़ने के लिए कहा है। इस पोस्ट में जल्दी रिकवरी के बारे में बताया गया है।
यह भी पढ़ें- 'पत्नी पर दोष मढ़ने में...', Saif हमले को लेकर Kareena Kapoor पर उठे सवाल तो आगबबूला हुईं Twinkle Khanna
सैफ कैसे हुए जल्दी ठीक?
पोस्ट में लिखा है, "कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. दीपक कृष्णमूर्ति ने कई चाकू के घावों के कारण सर्जरी के बाद सैफ अली खान के 5 दिन में ठीक होने पर शक को खारिज कर दिया। डॉ. दीपक ने स्पाइन सर्जरी के बाद अपनी 78 वर्षीय मां के चलने का एक वीडियो साझा करते हुए कहा, "जिन लोगों की कार्डियक बाईपास सर्जरी हुई है, वे तीसरे/चौथे दिन सीढ़ियां चढ़ते हैं। खुद को एजुकेट करें।"
सैफ अली खान हमला मामला क्या है?
16 जनवरी को सैफ और करीना कपूर के घर में चोर घुस आया था जिससे हाथापाई में अभिनेता को शरीर में कई चोटें आई थीं। गर्दन, हाथ के साथ-साथ सैफ की रीढ़ की हड्डी में भी चाकू से वार किया गया था। वह लीलावती अस्पताल में पांच दिनों तक भर्ती रहे और उनकी सर्जरी भी हुई। फिलहाल, अभिनेता अब एकदम ठीक हैं। हमलावर भी गिरफ्तार हो गया है। कहा जा रहा है कि वह बांग्लादेशी है और यहां 5-6 महीने से रह रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।