'पत्नी पर दोष मढ़ने में...', Saif हमले को लेकर Kareena Kapoor पर उठे सवाल तो आगबबूला हुईं Twinkle Khanna
Saif Ali Khan पर चाकू से हमले के वक्त करीना कपूर खान के घर में न मौजूद होने और पति के साथ अस्पताल न जाने के कारण पर सवाल उठाने तक अभिनेत्री को लेकर कई अफवाहें सामने आईं। अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने अपने लेटेस्ट कॉलम में उन लोगों की क्लास लगाई है जो करीन पर सवाल उठा रहे थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस, लेखिका और फिल्म प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स के लिए जानी जाती हैं। वह किसी भी मुद्दे पर बेखौफ होकर लिखती और बोलती हैं। हाल ही में, उन्होंने सैफ अली खान से जुड़े मामले में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का साथ दिया है।
दरअसल, सैफ अली खान पर हाल ही में चाकू से हमला किया गया था जिसके बाद वह लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए। खबरें आईं कि सैफ को उनके दोस्त अस्पताल लेकर गए थे। कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर उनकी पत्नी करीना कपूर कहां थीं। घटना से ठीक पहले उन्होंने एक स्टोरी भी शेयर की थी, जिसमें वह पार्टी करती हुई नजर आई थीं। ऐसे में लोग कयास लगा रहे थे कि शायद वह हमले के दौरान घर पर मौजूद नहीं थीं या फिर नशे में थीं।
ट्विंकल ने दिया करीना का साथ
इन अफवाहों के बीच अब आखिरकार ट्विंकल खन्ना ने करीना कपूर खान का साथ दिया और किसी भी मामले में बीवियों को दोषी ठहराए जाने पर गुस्सा जाहिर किया है। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में ट्विंकल ने लिखा, "इस रविवार को यह बात उठेगी कि बीवी को स्पष्ट रूप से नंबर 1 क्यों नहीं माना जाता, सिवाय इसके कि जब बात दोष लेने की आती है। एक अभिनेता (सैफ) पर चाकू से हमले के बाद बकवास अफवाहें उड़ीं कि उसकी पत्नी (करीना कपूर) घर पर नहीं थी या वह हमले के दौरान उसकी मदद करने के लिए बहुत नशे में थी। लोगों को बस पत्नी पर दोष मढ़ने में मजा आता था। एक बहुत ही परिचित पैटर्न है।"
यह भी पढ़ें- 'मुझे जवाब देने में...', Saif Ali Khan हमले पर बयान देने के बीच लग्जरी गिफ्ट दिखाने पर बोलीं Urvashi Rautela
Saif Ali Khan and Kareena Kapoor - Instagram
ट्विंकल ने अनुष्का-विराट का किया जिक्र
ट्विंकल खन्ना ने आगे लिखा, "जब बीटल्स अलग हो गए, तो लोगों ने योको ओनो को दोषी ठहराया। मेलानिया की अक्सर अपने पति की नीतियों के प्रति चुप रहने या सीमित सार्वजनिक विरोध के लिए आलोचना की जाती है। जिल बिडेन को Joe को अपना अभियान जारी रखने को लेकर मजबूर करने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। जब विराट कोहली आउट होते हैं तो अनुष्का को हूट किया जाता है।"
यह एक व्यापक मुद्दा है जो सिर्फ सार्वजनिक रूप से देखे जाने वाले कपल्स तक सीमित नहीं है। अगर आपके पति का वजन बहुत ज्यादा बढ़ जाता है तो आप उनके स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख रही हैं। अगर उनका वजन बहुत ज्यादा घट जाता है तो आप उन्हें ठीक से खाना नहीं खिला रही हैं। अगर वह आपकी परवाह करते हैं तो वे दावा करेंगे कि आपने उन्हें बहलाया है। अगर वह उदासीन हैं तो वे आपको दोषी ठहराएंगे कि आपने उन्हें सही तरीके से नहीं संभाला।
महिला को दोष देने पर भड़कीं ट्विंकल
ट्विंकल खन्ना ने आखिर में कहा, "पिछले हफ्ते मैं एक छोटी सी फैमिली पार्टी में गई थी, जहां एक रिश्तेदार ने कमेंट किया, ‘देखो, मेरे पांच चाचा गंजे हैं और जिसके बाल अभी भी बचे हैं, वह अकेला ऐसा है जो शादीशुदा नहीं है।’ जाहिर है गंजेपन के लिए पत्नियों को भी दोषी ठहराया जा सकता है। मुझे लगता है कि यह कहना सही होगा कि हर पुरुष, हारने वाले या नेता के पीछे एक महिला खड़ी होती है, जिसे किसी भी समय बदनाम या फिर दोष मढ़ा जा जा सकता है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।