Akshay Kumar ने दुनिया के सामने दिखाया Twinkle Khanna का असली चेहरा, वीडियो शेयर कर कहा- 'तुम पूरा गेम हो'
पूर्व एक्ट्रेस प्रोड्यूसर और लेखिका ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) 51 साल की हो गई हैं। एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उनके पति अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को रीशेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि कम से कम अब कोई उन्हें बोरिंग नहीं कहेगा। देखिए अक्षय का ट्विंकल के लिए बर्थडे पोस्ट।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मेला, जोरू का गुलाम और बादशाह जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखा चुकीं ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) भले ही आज फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन वह लाइमलाइट में छाई रहती हैं। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ उनकी प्यारी झलकियां सोशल मीडया पर फैंस का ध्यान खींच लेती हैं। हाल ही में, एक्टर ने अपनी लेडी लव के लिए एक प्यार पोस्ट शेयर किया है।
दरअसल, 29 दिसंबर को ट्विंकल खन्ना अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस के बर्थडे पर अक्षय कुमार ने एक वीडियो के जरिए अपनी बीवी की असलीयत दुनिया को दिखाई है।
ट्विंकल का डांस करते हुए फनी वीडियो
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर पत्नी ट्विंकल खन्ना का एक वीडियो शेयर किया है। क्लिप में एक्ट्रेल धूप में कुर्सी पर बैठकर शांति से बुक पढ़ती हुई नजर आ रही हैं। एक्टर ने पहले पार्ट वाले वीडियो में लिखा है, "लोगों को लगता है कि मेरी वाइफ ऐसी है..."।
फिर 'लेकिन वह असल में ऐसी हैं' कैप्शन के साथ दूसरा वीडियो प्ले होता है, जिसमें एक्ट्रेस अपनी ही धुन में मग्न होकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान वह ब्लैक टी-शर्ट और ग्रीन पायजामा पहनी हुई हैं। वीडियो में अक्षय उन्हें हाय-फाय कर रहे हैं। वीडियो के आखिर में एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "तेरे वर्ग सच में होर कोई ना (तेरे जैसा वाकई कोई नहीं है।)"
यह भी पढ़ें- इस हीरोइन संग था Akshay Kumar का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर? Twinkle Khanna ने छोड़ दिया था पति का घर, हुआ खुलासा!
बीवी की तारीफों के बांधे पुल
वाइफ का क्यूट वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो टीना। तुम सिर्फ एक स्पोर्ट नहीं हुआ हो, बल्कि तुम पूरा गेम हो। मैंने तुमसे काफी कुछ सीखा है- जैसे जब तक पेट में दर्द न हो जाए हंसते रहना है (और तुम हमेशा उसका कारण होती हो), जब रेडियो पर फेवरेट गाना बजे तो उसे पूरे दिल से गुनगुनाना और कैसे दिल खोलकर नाचना है, जब मन करे। तुम्हारे जैसा वाकई कोई नहीं है।"
इस वीडियो को रीशेयर करते हुए ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कहा, "चलो अब कम से कम कोई नहीं कह सकता है कि मैं बोरिंग हूं।"
अर्जुन कपूर ने खींची टांग
ट्विंकल खन्ना के इस मजेदार वीडियो पर सिंघम अगेन स्टार अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने कमेंट किया है। उन्होंने कहा, "टीना का तांडव।" लोगों को अभिनेता ये पोस्ट काफी पसंद आ रहा है। वे इस पोस्ट पर अपना प्यार जाहिर करने के साथ-साथ एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।