Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे जवाब देने में...', Saif Ali Khan हमले पर बयान देने के बीच लग्जरी गिफ्ट दिखाने पर बोलीं Urvashi Rautela

    Urvashi Rautela अपनी लेटेस्ट मूवी डाकू महाराज को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की सफलता के बीच उर्वशी ने सैफ अली खान हमले मामले में रिएक्ट कर लोगों का ध्यान खींचा था। सैफ पर बात करते हुए अपनी लग्जरी चीजों को शो-ऑफ करने के चलते उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। अब उर्वशी ने ट्रोलिंग पर फिर से रिएक्ट किया है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 25 Jan 2025 04:59 PM (IST)
    Hero Image
    उर्वशी रौतेला ने सैफ पर दिए बयान पर किया रिएक्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। उर्वशी रौतेला बीते दिन सैफ अली खान (Saif Ali Khan) हमले को लेकर बोले गए अपने बयान को लेकर काफी सुर्खियों में आई थीं। जब उर्वशी से सैफ के ऊपर हमले को लेकर पूछा गया था तो एक्ट्रेस इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते-बताते बीच में एक्साइटेड होकर अपने महंगे गिफ्ट का जिक्र करने लगी थीं, जिसे लोगों ने बहुत असंवेदनशील बताया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सैफ हमले मामले के बारे में पूछे जाने पर उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में कहा था, "मैंने अभी पढ़ा कि वह अब आखिरकार ठीक हो गए हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। कितना ज्यादा देखभाल करना पड़ता है। अभी आप खुद ही सोचिए कि डाकू महाराज (Daku Maharaj) के 105 करोड़ की सक्सेस के बाद मेरी मां ने मुझे डायमंड की रोलेक्स घड़ी गिफ्ट की और पिता ने भी मुझे मिनी वॉच गिफ्ट की।"

    अपने बयान पर हो रहा पछतावा

    उर्वशी रौतेला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और उन्हें खूब ट्रोलिंग भी सहनी पड़ी थी। अब अभिनेत्री ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में इस पर रिएक्शन दिया है। उन्हें अपने बयान पर पछतावा है। उर्वशी ने कहा, "मुझे लगता है कि मुझे जवाब देने के तरीके में ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए थी। मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मुझे इसका जवाब ज्यादा सावधानी से देना चाहिए था।"

    यह भी पढ़ें- 'मैं शर्मिंदा हूं', हमले के बीच Saif से Urvashi Rautela ने मांगी मांफी, इस हरकत के लिए फूटा था लोगों का गुस्सा

    Urvashi Rautela

    Urvashi Rautela- Instagram

    सैफ पर हुए हमले से थीं अनजान

    उर्वशी रौतेला ने आगे कहा, "साथ ही घटना सुबह 4 बजे (सैफ़ पर हमला) हुई और अगले ही दिन मेरा इंटरव्यू सुबह 8 बजे हुआ। इसलिए मैं पूरी तरह से अनजान थी। मुझे बस इतना याद है कि जब मैं जागी थी तो किसी ने मुझे बताया कि उन्हें चोट लगी है। मुझे नहीं पता कि उन्हें कितनी चोट लगी। मुझे नहीं पता था कि उनके साथ जो कुछ हुआ है, वह कितना गंभीर था।"

    Urvashi Rautela Video

    Urvashi Rautela - Instagram

    मालूम हो कि 16 जनवरी को रात 2 बजे करीब सैफ अली खान के ऊपर चाकू से हमला हुआ था। घर पर चोर घुस आया था जिससे हाथापाई में अभिनेता घायल हो गए थे और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब वह बिल्कुल ठीक हैं और घर लौट आए हैं।

    यह भी पढ़ें- 'इसका दिमाग म्यूजियम...' Saif को लेकर सवाल हुआ तो Urvashi Rautela दिखाने लगीं अपनी महंगी घड़ी, भड़के यूजर्स