'इसका दिमाग म्यूजियम...' Saif को लेकर सवाल हुआ तो Urvashi Rautela दिखाने लगीं अपनी महंगी घड़ी, भड़के यूजर्स
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर एक अज्ञात शख्स ने उन पर घमला कर दिया था। इस हादसे में वह बुरी तरह घायल भी हुए थे लेकिन फिलहाल उनकी हालत में सुधार है। अब इस मामले में मीडिया ने उर्वशी रौतेला से बातचीत की जहां वो सवाल को पूरा घूमाती नजर आईं और अपनी फिल्म और घड़ी की बात करने लगीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैफ अली खान के साथ 16 जनवरी को तड़के हुए एक घटना ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। एक्टर के घर में एक संदिग्ध शख्स घुस आया था जिसने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया। इस हाथापाई के दौरान सैफ बुरी तरह घायल हो गए क्योंकि हमलावर के पास चाकू था जिससे उसने एक्टर पर वार कर दिया।
क्यों सुरक्षित नहीं है आम इंसान?
सैफ को 5 जख्म हैं जिसमें से उन्हें पीठ में 3 इंच गहरी चोट आई है। चाकू का एक टुकड़ा उनके शरीर के अंदर रह गया था जिसे डॉक्टर ने सर्जरी करके निकाला। अब हर कोई इस बात से आश्चर्यचकित है कि अगर बांद्रा में एक हाई प्रोफाइल एरिया और सोसाइटी के बावजूद बिल्डिंग में इस तरह की कोई घटना हो सकती है, तो आम आदमी और अपने घरों में खुद को सुरक्षित मानने वाला एक आम इंसान क्या महसूस करे।
यह भी पढ़ें: 'हमारे लिए रिस्क...' सैफ पर हमले पर Kareena Kapoor का पहला रिएक्शन आया सामने, कई सेलेब्स ने किया सपोर्ट
View this post on Instagram
फैंस करने लगे उर्वशी को ट्रोल
इस चिंताजनक घटना के बाद कई मशहूर सेलेब्स मुंबई की सुरक्षा पर चिंता जता रहे थे तो वहीं कुछ ने सैफ के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। इस मामले पर उर्वशी रौतेला ने भी अपनी बात रखी, लेकिन उनकी ये टिप्पणी इंटरनेट यूजर्स को रास नहीं आई। फैंस उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे।
अपनी ज्वेलरी फ्लॉन्ट करने लगीं उर्वशी
एएनआई ने उर्वशी रौतेला से खास बातचीत के दौरान जब उनसे सैफ अली खान की तबीयत को लेकर सवाल किया गया तब उर्वशी ने पूरी बात को पलटते हुए अपनी लेटेस्ट फिल्म और अन्य विषयों पर बात करते हुए मुद्दा घूमाती नजर आईं। उर्वशी ने कहा, 'यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है...अब डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। मेरी मां ने मुझे डायमंड से जड़ी रोलैक्स की घड़ी गिफ्ट की है और मेरे पिता ने मुझे एक मिनी वॉच गिफ्ट की है। इस दौरान उर्वशी अपनी उंगली ऊपर करते हुए रिंग भी फ्लॉन्ट करती नजर आईं।
उर्वशी के इस वीडियो के बाद फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- भाई इसका दिमाग म्यूजियम में रखो। दूसरे ने लिखा- इसके साथ कुछ तो दिक्कत है। तीसरे ने लिखा- एक आदमी मरते मरते बचा और ये बोल रही है मेरी ज्वेलरी देखो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।