Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saif Ali Khan Attack: इब्राहिम अली ने पोस्टपोन की Diler की शूटिंग, रखना चाहते हैं अब्बा का ख्याल

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 05:51 PM (IST)

    इब्राहिम अली खान ने अपनी फिल्म दिलेर की शूटिंग पोस्टपोन कर दी है। वह पिता का ख्याल रखना चाहते हैं और उनके घर आने का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल सैफ पर हुए हमले से पूरा परिवार शॉक्ड है। सैफ पर 16 जनवरी 2025 को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आवास पर एक घुसपैठिए ने हमला किया था जिसमें उन्हें काफी चोट आई है।

    Hero Image
    सैफ अली खान के बेटे ने कैंसिल की शूटिंग (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आवास पर एक संदिग्ध हमलावर ने हमला किया था। अभिनेता को रीढ़ की हड्डी में घाव सहित छह चोटें आईं हैं। फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। इस बीच पिता की चिंता में उनके बेटे इब्राहिम अली खान ने अपनी मूवी दिलेर की शूटिंग को पोस्टपोन कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इब्राहिम ने कैंसिल की शूटिंग

    इंडिया टुडे डिजिटल के अनुसार,'मैडॉक के दिलेर की शूटिंग चल रही थी। सैफ पर हमले के बाद इसे रोक दिया गया है। इस फिल्म में श्रीलीला उनकी हिरोइन हैं। इसका निर्देशन कुणाल देशमुख कर रहे हैं। इब्राहिम अपने पिता के घर आने तक और पूरी तरह से ठीक होने तक उनके पास रहना चाहते हैं।'

    यह भी पढ़ें: खून से लथपथ Saif Ali Khan बेटे तैमूर के साथ खुद आए थे अस्पताल, होश आने के बाद सताने लगी ये चिंता

    सैफ से मिलने अस्पताल कौन-कौन पहुंचा

    इब्राहिम और सारा अली खान लगातार अब्बा के हेल्थ की अपडेट लेने के लिए लीलावती अस्पताल में सैफ से मिलने आ रहे हैं। करीना कपूर, सोहा अली खान, कुणाल खेमू, करिश्मा कपूर और रणबीर कपूर सहित परिवार के अन्य सदस्यों को भी अस्पताल के बाहर देखा गया।

    हाल ही में खत्म की है ज्वेल थीफ की शूटिंग

    वहीं सैफ ने हाल ही में अपनी एक फिल्म की शूटिंग पूरी की है। एक्टर ज्वेल थीफ की शूटिंग कर रहे थे जोकि 27 मार्च 2020 को रिलीज होनी थी। केवल दो दिनों का डबिंग का काम बाकी रह गया था। मेकर्स मिड मार्च से फिल्म का प्रमोशन करना शुरू कर देंगे। इसके अलावा सैफ की ओटीटी पर भी एक फिल्म रिलीज होने वाली है।

    सैफ पर कुस दिन हुआ था हमला

    चोर 16 जनवरी की सुबह करीब 2:30 बजे सैफ के घर में घुसे। हमलावर ने सबसे पहले एक्टर की हाउस हेल्प पर हमला किया। जब अभिनेता ने हस्तक्षेप किया, तो उसने सैफ पर हमला किया और उन पर चाकू से वार किया। सैफ को 2 गहरे और चार छोटे घाव लगे हैं। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी सर्जरी हुई। फिलहाल सैफ खतरे से बाहर हैं। उन्हें दो से तीन दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan पर हमले से जुड़े सवाल पर Shahid Kapoor को क्यों आया गुस्सा? कहा- 'उसके साथ जो भी हुआ...'