Saif Ali Khan पर हमले से जुड़े सवाल पर Shahid Kapoor को क्यों आया गुस्सा? कहा- 'उसके साथ जो भी हुआ...'
Saif Ali Khan के ऊपर हुए हमले को लेकर करीना कपूर के एक्स ब्वॉयफ्रेंड और अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने रिएक्शन दिया है। शाहिद ने देवा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में खुलकर सैफ और करीना के इंसिडेंट पर बात की है। इस दौरान वह रिपोर्टर से थोड़े नाराज भी दिखे। उन्होंने इवेंट में ही रिपोर्टर की क्लास लगा दी।
एंटरटनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 15 जनवरी की देर रात को सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के घर पर देर रात को चोरी करने की कोशिश की गई। चोर के साथ हाथापाई में सैफ को बुरी तरह चोट आई है और अभिनेता इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं। इस घटना ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है।
मुंबई जैसे शहर में किसी सेलिब्रिटी के घर में इस तरह की घटना ने बाकी सितारों की सुरक्षा पर सवाल उठा दिया है। सैफ अली खान के ऊपर हुए हमले की खबर ने सभी सितारों के होश उड़ा दिए हैं। यहां तक कि शाहिद कपूर भी सैफ संग हुए इस हमले से हैरान हैं।
सैफ संग हमले पर बोले शाहिद
हाल ही में, शाहिद कपूर ने सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। अपकमिंग फिल्म देवा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक रिपोर्टर ने सैफ अली खान से अभिनेता पर हुए हमले को लेकर सवाल किया। घुमा-फिराकर सवाल पूछने पर शाहिद नाराज हो गए। उन्होंने कहा, "जो आप कह रहे हैं, वह बहुत दुखद घटना है। हम सब बहुत परेशान हैं। आपने घुमा-फिराकर पूछा, अगर आप सीधे पूछते तो ज्यादा सम्मानपूर्वक लगता।"
यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan Live Update: सैफ अली खान मामले में नया CCTV आया सामने, घर में घुसते हुए दिखा संदिग्ध
Shahid Kapoor - Instagram
शाहिद को हुई सैफ की चिंता
शाहिद कपूर ने आगे कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि सैफ ठीक हों। हम सब बहुत हैरान थे जो उसके साथ हुआ।" उन्होंने कहा कि मुंबई जैसे शहर में ऐसा होता नहीं है। मुंबई बहुत सेफ माना जाता है। लोग रात के 2-3 बजे भी कोई फैमिली मेंबर या फीमेल जाए, तो सेफ है। सैफ संग ऐसा होना वाकई शॉकिंग है। एक्टर ने आखिर में कहा, "मैं उम्मीद कर रहा हूं कि उनकी हेल्थ जल्दी रिकवर करे।"
करीना और शाहिद का चला था अफेयर
शाहिद कपूर और करीना कपूर सालों तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं। दोनों का प्यार 2000 के शुरुआती सालों में शुरू हुआ था। हालांकि, 2007 में वे अलग हो गए थे। शाहिद से ब्रेकअप के बाद करीना ने सैफ को डेट किया और दोनों ने 2012 में शादी कर ली। शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत हैं जिनसे अभिनेता को दो बच्चे- मीरा और जैन हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।