Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deva Trailer OUT: नहीं आया तरस! 'माफिया' बनकर Shahid Kapoor ने उड़ाया गर्दा, चुन-चुनकर दुश्मनों को लगाया ठिकाने

    Shahid Kapoor की आगामी फिल्म देवा (Deva Trailer OUT) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ब्लडी डैडी के बाद एक बार फिर उनके एक्शन का धमाल देखने को मिला। मोटे बजट में बनी फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया है। शाहिद कपूर के साथ लीड रोल में पूजा हेगड़े हैं। फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 17 Jan 2025 02:28 PM (IST)
    Hero Image
    शाहिद कपूर की फिल्म देवा का ट्रेलर आउट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल की मच अवेटेड फिल्म देवा (Deva) इस महीने के आखिर में बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने एक बड़ा तोहफा दे दिया है। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) स्टारर फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म की पहली झलक में ही शाहिद ने अपने एक्शन से धमाल मचा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी फिल्म देवा का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। पिछले कुछ समय से अभिनेता बड़े पर्दे पर एक्शन करते हुए दिखाई नहीं दिए। बीते साल उन्होंने रोबोटिक ड्रामा तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में कृति सेनन के साथ काम किया था और फिल्म सफल हुई थी। 

    आउट हो गया देवा का ट्रेलर

    बड़े पर्दे पर रोमांस या बायोपिक करने के बाद उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जमकर एक्शन किया। उनकी वेब सीरीज फर्जी और फिल्म ब्लडी डैडी मोस्ट वॉच ओटीटी मूवी और सीरीज में से एक हैं। आखिरकार ओटीटी पर एक्शन दिखाने के बाद शाहिद कपूर बड़े पर्दे पर भी एक्शन दिखाने के लिए तैयार हो गए हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म देवा का ट्रेलर आउट हो गया है।

    यह भी पढ़ें- Deva Teaser: फुल फायर! पुराने फॉर्म में लौटे Shahid Kapoor, 'देवा' का पॉवरफुल टीजर हुआ रिलीज

    Shahid Kapoor

    Shahid Kapoor in Deva - YouTube

    एक्शन अवतार में दिखे शाहिद

    17 जनवरी को लंबे इंतजार के बाद मेकर्स ने देवा का ट्रेलर जारी किया। इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि शाहिद कपूर अपने भाई की मौत का बदला लेंगे, वो भी माफिया बनकर। पुलिस की वर्दी में अभिनेता दुश्मनों को चुन-चुनकर मारेंगे और फिर उनके काम पर भी सवाल उठेंगे। ट्रेलर की शुरुआत ही शाहिद के एक्शन से होती है। 

    माफिया बनकर छा गए देवा

    क्लिप में शाहिद कहते हैं, "उन्होंने हमारे घर में घुसकर हमारे भाई पर गोली चलाई और उसे मार दिया। अब हमारी बारी है। अब हम घुसेंगे हर उस गली में, हर उस सिस्टम में, हर उस एरिया में जिसको हमने खुला छोड़ा हुआ है। इस टाइम मैं पूरा फ्रीडम चाहता हूं।" शाहिद पर जांच बैठती है और उनसे सवाल किया जाता है कि वह पुलिस हैं या माफिया। तो गुस्से में शाहिद खुद को माफिया बताते हैं। 

    2 मिनट और 18 सेकंड के ट्रेलर में शाहिद कपूर का एक से बढ़कर एक एक्शन अवतार दिखाया गया। कभी वह लात-घुसे चला रहे हैं तो कभी बंदूक से हमला कर रहे हैं। उन्होंने बेरहम होकर दुश्मनों को मजा चखाया। वीडियो में पूजा हेगड़े भी नजर आईं, लेकिन शाहिद पूरे वीडियो में छाए रहे। उनका लुक आपको कहीं न कहीं कबीर सिंह की भी याद दिलाएगा। फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

    यह भी पढ़ें- Deva के पहले ही गाने ने मचा दी 'भसड़', Shahid Kapoor के डांस मूव्स कर देंगे घायल