Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deva के पहले ही गाने ने मचा दी 'भसड़', Shahid Kapoor के डांस मूव्स कर देंगे घायल

    शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के जिस इंटेंस लुक को फैंस मिस कर रहे थे एक्टर ने उसमें वापसी कर ली है। देवा (Deva) में आपको फिर से उनका वहीं अवतार देखने को मिलेगा जिसमें हल्कि फुल्की कबीर सिंह की झलक भी देखने को मिलेगी। फिल्म में शाहिद कपूर एक पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे। इसका पहला गाना भसड़ मचा धूम मचा रहा है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 11 Jan 2025 07:18 PM (IST)
    Hero Image
    देवा का पहला गाना भसड़ मचा हुआ रिलीज (Photo: Youtube/ Screegrab)

    एंटरटेमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'देवा' शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म के टीजर रिलीज के बाद से फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बनी हुई है। इस फिल्म के जरिए शाहिद कपूर एक बार फिर से कबीर सिंह वाले इंटेंस लुक में वापसी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद के साथ पूजा हेगडे भी आएंगी नजर

    अब फिल्म का फर्स्ट सॉन्ग भी रिलीज हो गया है। इस गाने का नाम है भसड़ मचा। इस एनर्जेटिक ट्रेक में शाहिद कपूर वाकई में भसड़ मचाते नजर आ रहे हैं। उनके डांस मूव्स बेहतरीन हैं। वहीं शाहिद के साथ पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री भी जम रही है।

    यह भी पढ़ें: Deva Teaser: फुल फायर! पुराने फॉर्म में लौटे Shahid Kapoor, 'देवा' का पॉवरफुल टीजर हुआ रिलीज

    बहुत एनर्जेटिक गाना है भसड़ मचा

    गाने के लिरिक्स और बीट्स इतनी दमदार हैं कि इसको सुनते ही आपके पैर अपने आप थिरकने लगेंगे। पुलिस की वर्दी में शाहिद कपूर एक वेडिंग फंक्शन में अपनी गर्लफ्रेंड को याद करते हुए धूम मचा रहे हैं।

    गाने को आवाज दी है मीका सिंह, विशाल शेखर और ज्योतिका तंगरी ने। वहीं विशाल मिश्रा ने इसे कंपोज किया है। गाने के लिरिक्स राज शेखर ने लिखे हैं।

    फैंस ने जाहिर की एक्साइटमेंट

    वहीं शाहिद कपूर को इस अवतार में देखकर उनके फैंस भी अपनी एक्साइटमेंट रोक नहीं पाए। एक व्यक्ति ने कहा, "धतिंग नाच, गंदी बात के बाद,विंटेज शाहिद कपूर एक और धमाकेदार फिल्म के साथ वापस आ गए हैं।"दूसरे ने लिखा,"पूरी तरह से एनर्जेटिक डांस शाहिद भसड़ मचा ब्लॉकबस्टर लोड हो रहा है।" एक अन्य ने लिखा- माइंड ब्लोइंग। शाहिद और पूजा दोनों ने रॉक कर दिया।

    कब रिलीज होगी देवा?

    शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के साथ देवा में पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुब्रा सैत भी नजर आएंगे। रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित यह फिल्म सिद्धार्थ रॉय कपूर और उमेश केआर बंसल द्वारा निर्मित है। देवा 31 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

    बता दें कि इससे पहले शाहिद ने इस साल आईफा के ग्रीन कार्पेट पर फिल्म के बारे में बात की थी। उन्होंने मीडिया से कहा था कि यह एक एक्शन फिल्म है जिसमें भरपूर मनोरंजन के साथ ढेर सारा एक्शन भी होगा। ये देखने वाली बात होगी कि शाहिद कपूर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या भसड़ मचाती है।

    यह भी पढ़ें: Deva Teaser: पर्दे पर 'देवा' बनकर छा जाएंगे Shahid Kapoor, इस तारीख को रिलीज होगा टीजर; डेट कर लें नोट