Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deva Teaser: पर्दे पर 'देवा' बनकर छा जाएंगे Shahid Kapoor, इस तारीख को रिलीज होगा टीजर; डेट कर लें नोट

    शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की मच अवेटेड फिल्म देवा का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव हुआ था। इसके बाद अप मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को डबल करने का काम कर दिया है। मूवी से शाहिद का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही टीजर रिलीज डेट (Deve Teaser) से भी पर्दा उठा दिया है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sat, 04 Jan 2025 06:02 PM (IST)
    Hero Image
    देवा फिल्म का टीजर इस दिन होगा आउट (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'देवा' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साल 2025 में इस फिल्म से एक्टर फैंस का दिल जीतने की तैयारी कर चुके हैं। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को लेकर मेकर्स दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाने का काम लगातार कर रहे हैं। हाल ही में पिक्चर से एक्टर का पहला पोस्ट शेर किया गया, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इसके बाद अब दूसरा मोशन पोस्टर बड़े अपडेट के साथ रिलीज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद कपूर का दिखा बिल्कुल अलग लुक

    एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्मों का जिक्र होता है तो सबसे पहले कबीर सिंह का नाम आता है। इसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। कियारा और शाहिद की जोड़ी को बड़े पर्दे पर लोगों का प्यार भी मिला था। अब एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म देवा को लेकर सुर्खियों में हैं। मोशन पोस्टर (Deva Motion Poster) में एक्टर का कुछ हटके और एकदम रफ लुक देखने को मिल रहा है। शाहिद की एनर्जी देखकर अंदाजा लग गया है कि यह उनकी इस साल की सबसे हिट फिल्म साबित हो सकती है।

    Photo Credit- Instagram

    इस दिन रिलीज होगा फिल्म का टीजर

    जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स की देवा मूवी के टीजर रिलीज डेट (Deva Teaser Release Date) की घोषणा कर दी गई है। मेकर्स एक बड़े इवेंट का आयोजन करेंगे और 5 जनवरी 2025 को इसका टीजर जारी किया जाएगा। फैंस पूरे स्टाइल के साथ शाहिद कपूर को देखने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस मूवी के डायरेक्शन की जिम्मेदारी रोशन एंड्रयूज ने निभाई है।

    ये भी पढ़ें- Deva में Shahid Kapoor के किलर लुक्स को देख उड़े फैंस के होश, Big B के साथ निकला बड़ा कनेक्शन

    View this post on Instagram

    A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

    देवा फिल्म में शाहिद कपूर के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म में शाहिद एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, पूजा हेगड़े को एक पत्रकार के रोल में देखा जाएगा। इसके अलावा प्रवेश राणा, कुब्रा सैत और पावेल गुलाटी भी अहम किरदार की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

    कब रिलीज होगी देवा फिल्म?  

    शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्म देवा 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दें कि फिल्म को पहले फरवरी महीने में रिलीज किया जाना था, लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट में बदलाव कर दिया है। यही कारण है कि अब दर्शकों को मूवी देखने के लिए लंबे समय का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 

    ये भी पढ़ें- Nayanthara के करियर पर लगा था ग्रहण, ये सुपरस्टार बना सहारा, प्यार में सबकुछ कुर्बान करने पर भी मिला था धोखा