Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nayanthara के करियर पर लगा था ग्रहण, ये सुपरस्टार बना सहारा, प्यार में सबकुछ कुर्बान करने पर भी मिला था धोखा

    साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार नयनतारा का साल 2003 से पहले फिल्मों से दूर-दूर तक नाता नहीं था। मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखने वालीं अभिनेत्री ने सिर्फ करियर में ही संघर्ष नहीं देखा बल्कि एक समय पर वह प्यार में भी कुछ इस कदर डूब गई थीं कि उन्होंने उस शख्स के लिए इंडस्ट्री से नाता तोड़ दिया था। हालांकि इस सुपरस्टार की वजह से उन्हें दूसरा चांस मिला।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 21 Nov 2024 08:39 PM (IST)
    Hero Image
    नयनतारा ने प्यार के लिए जब छोड़ी थी फिल्म इंडस्ट्री/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नयनतारा (Nayanthara) आज के समय में साउथ सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने साउथ फिल्मों में सिर्फ अपने अभिनय का डंका नहीं बजाया, बल्कि वह पहली महिला सुपरस्टार भी बनी। CA की पढ़ाई कर रही नयनतारा को उनके करियर का पहला ब्रेक मलयालम फिल्मों के डायरेक्टर सत्यन एंथिक्कड ने फिल्म 'मनसिनक्करे' से दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले तो नयनतारा ने अपने पारिवारिक माहौल को देखते हुए इस फिल्म के लिए मना कर दिया, लेकिन बाद में जब वह शूटिंग सेट पर सिर्फ सीन देखने के लिए जाने लगीं, तो उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी बढ़ने लगी। अभिनेत्री को अपने करियर में सफलता के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा, क्योंकि उन्हें पांचवी ही फिल्म रजनीकांत के अपोजिट मिली, जो थी 'चंद्रमुखी'।

    ये एक बड़ी हिट साबित हुई और नयनतारा का करियर वहीं से उठा। लेकिन कहते हैं ना जब प्यार हो जाए तो इंसान कुछ नहीं देखता। ऐसा ही कुछ हुआ था नयनतारा के साथ, जब उन्होंने अपने दो साल के प्यार के लिए अपना पूरा करियर दांव पर लगा दिया और पीक पर एकदम से ही इंडस्ट्री छोड़ दी। क्या है ये पूरा किस्सा, चलिए जानते हैं:

    जबरदस्ती छुड़वाया गया था नयनतारा से उनका काम?

    साउथ सिनेमा की फीमेल सुपरस्टार की डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'नयनतारा: द बियॉन्ड फेयरीटेल' हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई है। इस डॉक्यूमेंट्री में एक्ट्रेस ने अपनी कॉलेज लाइफ से लेकर फिल्मों में आने तक और शादी तक कई ऐसी चीजों के बारे में बताया, जिससे पहले इसके बारे में शायद ही उनके फैंस को पता हो।

    यह भी पढ़ें: जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म होगा 'रोशन', Nayanthara के बाद अब आएगी इस बॉलीवुड फैमिली की डॉक्यूमेंट्री

    इसी दौरान नयनतारा ने बातों ही बातों में उन दो सालों के बारे में भी बात की जब उन्हें किसी से इस कदर मोहब्बत हो गई थीं कि उसके कहने पर एक्ट्रेस ने न सिर्फ इंडस्ट्री के लोगों से दूरी बना ली थी, बल्कि उन्होंने फिल्में छोड़ने का भी निर्णय ले लिया था। नयनतारा ने बताया कि वह जिस व्यक्ति के साथ थीं, वो नहीं चाहता था कि एक्ट्रेस आगे फिल्मों में काम करें, ऐसे में प्यार की खातिर उन्हें ये फैसला लेना पडा और दो साल तक वह बड़े पर्दे से गायब रहीं।

    Photo Credit- Instagram 

    हालांकि, उस प्यार में उन्हें धोखा मिला और उस शख्स ने उन्हें छोड़ दिया। उन्होंने अपनी डॉक्यूमेंट्री में उस व्यक्ति के नाम का नहीं लिया, लेकिन एक्ट्रेस इस वजह से डिप्रेशन में नहीं चली जाए, इस बात का डर उनकी मां को जरूर सताता था।

    इस सुपरस्टार की वजह से दोबारा इंडस्ट्री में लौट पाईं नयनतारा

    नयनतारा ने अपने उस सबसे दर्द भरे समय को याद करते हुए बताया कि दो साल बाद उन्हें एक दिन अचानक ही साउथ सुपरस्टार नागार्जुन का फोन आया, जिन्होंने उन्हें एक फिल्म का ऑफर दिया।

    Photo Credit- Instagram

    हालांकि, नयनतारा के मुश्किल पीरियड को समझते हुए उन्होंने एक्ट्रेस से सिर्फ और सिर्फ स्क्रिप्ट पढ़ने और उस फिल्म के बारे में विचार करने के लिए कहा। कुछ समय लेकर एक्ट्रेस ने फिल्म के लिए हामी भर दी और फिर उसके बाद उनका करियर ट्रैक पर लौट आया। जिसके बाद नयनतारा ने पीछे पलटकर कभी नहीं देखा।

    यह भी पढ़ें: 'जो हमारे पीठ पीछे बात करते हैं...', Nayanthara और धनुष के झगड़े में एक्टर के पिता ने दिया विवादित बयान