Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिनेमा की 'लेडी सुपरस्टार', डॉक्युमेंट्री-विवाद और चर्चा, पहचानें कौन है ये हसीना?

    Updated: Wed, 20 Nov 2024 07:11 PM (IST)

    सिनेमा जगत को पुरुष प्रधान इंडस्ट्री के नजरिए से देखा जाता है। लेकिन कई दिग्गज अदाकारों ने अपने दम पर इस विचारधारा को पूरी तरह से गलत साबित किया है। इस मामले में आज हम आपको फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें मनोरंजन जगत की लेडी सुपरस्टार कहा जाता है। आइए जानते हैं कि वो कौन हैं।

    Hero Image
    किसे कहा जाता है कि लेडी सुपरस्टार (Photo Credit-Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 40 साल पहले बेंगलुरु के एक ईसाई परिवार में एक लड़की का जन्म होता है। तब ये कोई नहीं जानता था कि ये लड़की एक दिन सिनेमा जगत पर राज करेगी और लेडी सुपरस्टर का तमगा हासिल करेगी। करीब 21 साल के एक्टिंग करियर में इस अभिनेत्री ने रजनीकांत (Rajinikanth) से लेकर शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) जैसे तमाम सुपरस्टारों के साथ स्क्रीन शेयर की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ इतना ही नहीं महिला प्रधान मूवीज के दम पर सिनेमा में कई सुपरहिट फिल्में देने का नया ट्रेंड भी इन्होंने शुरू किया है। इनका वास्तविक नाम डायना मरियम कुरियन है, लेकिन ईसाई से हिंदू धर्म अपनाकर फिल्मी दुनिया में इस अदाकारा को एक अलग नाम से शोहरत मिली है। आइए जानते हैं कि आखिरकार ये अभिनेत्री कौन है। 

    कौन है सिनेमा की ये अदाकारा

    19 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। लेकिन इनके लिए अभिनय की राह आसान नहीं रहीं और काफी संघर्ष करना पड़ा था। मूल रूप से ये अभिनेत्री साउथ सिनेमा से नाता रखती है। चलिए अब आपका सस्पेंस खत्म करते हैं और बता दें कि ये खूबसूरत अदाकारा कोई और नहीं बल्कि नयनतारा (Nayanthara) हैं।

    ये भी पढ़ें- Dhanush-Nayanthara की जंग में कूद गईं Janhvi Kapoor, विवादों के बीच डॉक्युमेंट्री देख लिखी ये बात

    हाल ही में उनकी डॉक्युमेंट्री नयनतारा- बियॉन्ड द फेरीटेल (Nayanthara Beyond The Fairytal) को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। जिसमें एक्ट्रेस के जीवन सफर को बखूबी दर्शाया गया है। करीब एक घंटे की इस डॉक्युमेंट्री में नयनतारा के बारे में हर छोटी-बड़ी जानकारी मिलती है, जिसके बारे में शायद ही आपको पहले  पता होगा। खासतौर पर उनके पति और फिल्ममेकर विग्नेश शिवान संग लव स्टोरी का एंगल भी शानदार तरीके से पेश किया गया है। 

    डॉक्युमेंट्री को लेकर विवाद

    नयनतारा- बियॉन्ड द फेरीटेल को लेकर फिलहाल काफी विवाद भी गर्माया हुआ है। जिसकी वजह उनकी इस डॉक्युमेंट्री में सुपरस्टार धनुष के बैनर तले बनी मूवी नानुम राउडी धान (2015) के म्यूजिक का 3 सेकेंड का क्लिप दिखाया है। जिसकी वजह से धनुष की टीम की तरफ से कॉपीराइट को लेकर नयनतारा को 10 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा गया है। जिस पर अभिनेत्री ने भी पलटवार किया और अभिनेता के इस तरीके को घटिया करार दिया।

    फोटो क्रेडिट- नयनतारा- इंस्टाग्राम

    कैसे मिला लेडी सुपरस्टार का टैग

    साल 2003 में नयनतारा ने मलयालम फिल्म मनासीनाकाड़े के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। अपनी उम्र से दोगुने बडे़ सुपरस्टार्स रजनीकांत और जयराम जैसे कलाकारों के साथ काम कर के नयनतारा ने रातोंरात सुर्खियां बटोरीं। कुछ ही सालों बाद उन्होंने तमिल और तेलुगु सिनेमा में भी कदम रखा और बैक टू बैक फिल्म देकर अपनी खास पहचान बनाई। 

    सूर्या की गजनी, रजनीकांत की चंद्रमुखी और प्रभास की बिल्ला जैसी कई सफल फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी के दम पर उन्होंने ऑडियंस की दिल जीत लिया। इसके बाद से उनको सिनेमा की लेडी सुपरस्टार भी कहा जाने लगा। बता दें कि बीते साल उन्होंने शाह रुख खान के साथ जवान जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म भी दी है।

    कब-कब हुई कंट्रोवर्सी

    अपनी डॉक्युमेंट्री से पहले भी अन्य कई वजहों से नयनतारा विवादों में रही हैं। विग्नेश शिवान से शादी के कुछ महीनों बाद ही एक्ट्रेस सरोगेसी की बदौलती दो जुड़वा बच्चों की मां बनीं। हालांकि, इसको लेकर भी काफी विवाद हुआ और उनके एग्स फ्रीज प्रक्रिया को लेकर मामला काफी गर्माया था।

    फोटो क्रेडिट- नयनतारा इंस्टाग्राम

    इसके बाद शाह रुख खान के संग फिल्म जवान में अपने किरदार की वरीयता को कम समझते हुए एक्ट्रेस ने तंज कसा था और उनके फैंस भी ने भी निर्देशक एटली पर निशाना साधा था। इस तरह की कंट्रोवर्सी के चलते भी नयनतारा का नाम चर्चा में बना रहा।

    ये भी पढ़ें- Dhanush-Nayanthara की जंग में कूद गईं Janhvi Kapoor, विवादों के बीच डॉक्युमेंट्री देख लिखी ये बात

    comedy show banner
    comedy show banner