'जो हमारे पीठ पीछे बात करते हैं...', Nayanthara और धनुष के झगड़े में एक्टर के पिता ने दिया विवादित बयान
साउथ सिनेमा के दो बड़े सुपरस्टार्स धनुष और नयनतारा के बीच शुरू हुआ लीगल झगड़ा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। धनुष के भेजे गए 10 करोड़ के लीगल नोटिस के बाद साउथ एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक ओपन लेटर के साथ अभिनेता को जवाब दिया था। अब इस पूरे मामले पर धनुष के पिता कस्तूरी राजा ने नयनतारा को लेकर बयानबाजी की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा की महिला सुपरस्टार नयनतारा किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में आ ही जाती हैं। हाल ही उनकी डॉक्युमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' रिलीज हुई, जिसमें दर्शकों को उनकी जिंदगी से जुड़े उन पहलुओं को जानने का मौका मिला, जिसके बारे में शायद ही उनके चाहने वालों को पता हो।
हालांकि, एक और कारण है, जिसकी वजह से नयनतारा लगातार चर्चा में बनी हुई हैं और वह है साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ उनका लीगल झगड़ा। ये पूरा मामला 3 सेकंड की क्लिप को लेकर है, जिसे लेकर नयनतारा ने एक्टर को ओपन लेटर लिखा। जिसका जवाब धनुष ने भले ही डायरेक्टली न दिया हो, लेकिन एक्टर के पिता कस्तूरी राजा ने एक्ट्रेस पर शब्दों के बाण चलाए हैं।
नयनतारा से लीगल लड़ाई पर क्या बोले धनुष के पिता
नयनतारा और धनुष ने 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'नाऊनी राउडी धान' के अलावा याराड़ी नी मोहिनी और फिर आया दीवाना जैसी फिल्मों में साथ काम किया।
यह भी पढ़ें: सिनेमा की 'लेडी सुपरस्टार', डॉक्युमेंट्री-विवाद और चर्चा, पहचानें कौन है ये हसीना?
हर तरफ चर्चा में आए धनुष-नयनतारा के लीगल मैटर में अब धनुष के पिता और साउथ फिल्मों के निर्देशक-निर्माता कस्तूरी राजा ने भी रिएक्ट किया है।
Photo Credit- Instagram
तमिल समयं से बातचीत करते हुए कीइस पूरे मामले पर कस्तूरी राजा ने नयनतारा के भेजे गए ओपन लेटर पर पलटवार करते हुए कहा,
"हमारे लिए काम बहुत ही जरूरी है। हम आगे बढ़ रहे हैं। जो हमारे पीछे पड़े हैं और बिना वजह बात कर रहे हैं, उनको जवाब देने का समय हमारे पास नहीं है। बिल्कुल, मेरी ही तरह मेरा बेटा भी सिर्फ अपने काम पर फोकस कर रहा है"।
धनुष की तरफ से नयनतारा को भेजे गए नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट पर जब उनसे पूछा गया, तो उन्होंने इस पर बात करने से साफ इनकार कर दिया।
कैसे शुरू हुई नयनतारा-धनुष के बीच ये झगड़ा ?
दरअसल, साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'नानुम राउडी धान' से 3 सेकंड का क्लिप नयनतारा की डॉक्युमेंट्री में डाला गया है। फिल्म के निर्माता धनुष हैं और नयनतारा के पति विग्नेश शिवम ने मूवी को डायरेक्ट किया था। कथित तौर पर बिना निर्माता की परमिशन के फिल्म के 3 सेकंड की क्लिप का डॉक्युमेंट्री में इस्तेमाल करने की वजह से धनुष ने नयनतारा को 10 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा।
Photo Credit- X Account
जिसके बाद एक्ट्रेस भी जवाब देने से पीछे नहीं रहीं और उन्होंने एक अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन पन्नों का एक ओपन लेटर लिखा। नयनतारा की डॉक्युमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।