Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nayanthara का जन्मदिन हुआ और भी स्पेशल, रिलीज हुआ Rakkayie का धांसू टीजर

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 18 Nov 2024 01:16 PM (IST)

    नयनतारा आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। लेडी सुपरस्टार पर फैंस जमकर प्यार बरसाते हुए बधाइयां दे रहे हैं। आज अभिनेत्री की मोस्ट अवेटेड डॉक्युमेंट्री भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। अब एक्ट्रेस ने एक और सरप्राइज दे दिया है। उनकी नई फिल्म रक्कायी का टीजर जारी हो गया है जिसमें उनका लुक काफी दमदार नजर आ रहा है।

    Hero Image
    बर्थडे पर जारी हुआ फिल्म का जबरदस्त टीजर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नयनतारा ने अपने बर्थडे को और भी स्पेशल बनाते हुए नई फिल्म 'रक्कायी' का टीजर रिलीज कर दिया है। टीजर में उनका एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। फैंस टीजर को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं। मूवी की बात करें तो इसका निर्देशन और लेखन सेंटिल नल्लासामी ने किया है, वहीं वेदिक्करनपट्टी एस. शक्तिवेल और आदित्य पिट्टी ने इसे प्रोड्यूस किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा है एक्ट्रेस की नई फिल्म का टीजर?

    रिलीज हुए ट्रेलर में वह एक घर में छोटे बच्चे के साथ दिख रही हैं। वहीं दूसरे ही सीन में एक्ट्रेस घर के बाहर खडे़ दुश्मनों से मुकाबले के लिए खुद को तैयार करती हैं। फिल्म में उनका किरदार काफी स्ट्रांग लग रहा है। टीजर में उनके एक्सप्रेशन भी काफी इंटेंस लग रहे हैं। टीजर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा,

    'ये उस जगह की कहानी है जहां एक मां रहती थी और उसका बच्चा ही उसकी दुनिया था। पर जब उसकी बेटी पर कोई मुसीबत आती है तो वो मां भागती नहीं है। वो युद्ध का ऐलान करती है'।

    View this post on Instagram

    A post shared by N A Y A N T H A R A (@nayanthara)

    ये भी पढ़ें- Nayanthara को बर्थडे पर पति विग्नेस शिवान की तरफ से मिला स्पेशल सरप्राइज, एक्ट्रेस को दिया ये टैग

    फिल्म के लिए फैंस हुए एक्साइटेड

    नयनतारा की अपकमिंग फिल्म का ये टीजर सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। फैंस इस मूवी के टीजर वाले पोस्ट पर एक के बाद एक कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि इसके अलावा एक्ट्रेस की डॉक्युमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। डॉक्युमेंट्री की रिलीज से पहले खूब बवाल भी देखने को मिला था। डॉक्युमेंट्री में दिखाए 3 सेकेंड के विजुअल पर साउथ एक्टर धनुष ने नयनतारा पर 10 करोड़ का जुर्माना लगाने की बात कही थी।

    Photo Credit- Instagram

    नोटिस पर क्या थी नयनतारा की प्रतिक्रिया

    धनुष के नोटिस का जवाब देते हुए नयनतारा ने सोशल मीडिया पर दो पन्नों का लेटर शेयर किया था। लेटर में एक्ट्रेन ने बताया कि उन्होंने 3 सेकेंड के सीन का इस्तेमाल करने के लिए उन्होंने कई महीनों तक इंतजार किया था। 'रक्कायी' स्टारर ने ये भी बताया कि धनुष के इस नोटिस ने उन्हें काफी शॉक में डाल दिया। डॉक्युमेंट्री में लेडी सुपरस्टार की फिल्मी जर्नी और लव स्टोरी को दिखाया गया है।

    ये भी पढ़ें- '3 सेकंड का क्लिप और 10 करोड़ का लीगल नोटिस', डाक्युमेंट्री को लेकर धनुष के एक्शन पर नयनतारा का तेजतर्रार रिएक्शन