Saif Ali Khan पर हमले को लेकर टेंशन में आई ये हीरोइन, बच्चों के लिए जान पर खेलने वाले एक्टर को बताया 'बहादुर'
Saif Ali Khan पर हुए हमले को लेकर इस वक्त पूरी फिल्म इंडस्ट्री चिंता में है। कई सेलेब्स ने इस शॉकिंग इंसिडेंट पर रिएक्शन दिया। सेलेब्स अभिनेता से मिलने के लिए अस्पताल भी जा रहे हैं। इस बीच अमीषा पटेल ने सैफ पर हमले को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। अमीषा ने सैफ के साथ कई फिल्मों में काम किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैफ अली खान के ऊपर हुआ हमला इस वक्त चर्चा का विषय बन गया है। बांद्रा स्थित उनके घर पर एक शख्स ने अभिनेता पर हमला कर दिया था। इस दौरान घर में करीना कपूर और उनके बच्चे तैमूर व जेह वहीं मौजूद थे। सैफ पर हुए हमले की खबर ने पूरे बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया है।
अर्जुन कपूर से लेकर कार्तिक आर्यन तक कई सेलिब्रिटीज ने सैफ पर हमले को लेकर चिंता जताई थी। कई सेलेब्स उनसे मिलने के लिए अस्पताल भी गए थे। अब एक और अभिनेत्री ने सैफ अटैक मामले पर रिएक्शन दिया है। इस हीरोइन ने सैफ के साथ कई फिल्मों में काम किया है।
सैफ पर हमले से हैरान अभिनेत्री
यह अभिनेत्री हैं अमीषा पटेल (Ameesha Patel)। उन्होंने जूम को दिए इंटरव्यू में सैफ पर हुए हमले पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, "सैफ के साथ जो हुआ, उस सबसे चौंकाने वाली और परेशान करने वाली खबर सुनकर मेरी सुबह हुई। यह दुर्भाग्यपूर्ण और बहुत-बहुत बुरा हुआ। हमारे शहर के किसी भी नागरिक के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए।"
यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan Live Update: सैफ अली खान मामले में नया CCTV आया सामने, घर में घुसते हुए दिखा संदिग्ध
Saif Ali Khan - Instagram
सैफ अली खान को बताया बहादुर
अमीषा पटेल ने सैफ अली खान को बच्चों की रक्षा के लिए जान पर खेलने के लिए बहादुर बताया। उन्होंने कहा, "मैं बस इतना कह सकती हूं कि सैफ वाकई बहुत मजबूत इंसान हैं और मुझे उनके साथ कई फिल्मों में काम करने का सौभाग्य मिला है। मैं उन्हें काफी लंबे समय से जानती हूं। और मुझे पता है कि वह और भी मजबूत होकर वापस आएंगे। मेरी प्रार्थनाएं और मेरी शुभकामनाएं करीना और पूरे परिवार के साथ हैं। अपने दो प्यारे बच्चों की रक्षा के लिए उन्होंने जो किया, वह वाकई बहुत बहादुरी भरा था।"
मालूम हो कि सैफ अली खान और अमीषा पटेल ने रेस 2 और थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
सैफ अली खान पर क्यों हुआ हमला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान पर हमला 15 जनवरी की रात को हुआ, जब एक शख्स कपल के घर में चोरी के इरादे से घुसा था। पहले चोर जेह के कमरे में आया और उसकी नैनी से भिड़ंत हो गई। इतने में सैफ अली खान आए और बच्चों की सुरक्षा के लिए वह चोर से भिड़ गए और चोर ने उन पर हमला कर दिया। अभी अभिनेता अस्पताल में भर्ती हैं और खतरे से बाहर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।