Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saif Ali Khan पर हमले के बाद पूर्व नैनी को हुई जेह-तैमूर की फिक्र, कहा- 'सोच नहीं सकती उन पर क्या बीत रही होगी'

    Saif Ali Khan के ऊपर हमले की खबर ने हर किसी को दंग करके रख दिया है। 16 जनवरी की रात को सैफ और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के घर पर चोस घुस आए थे जिन्होंने सैफ के ऊपर चाकू से हमला कर दिया था। इस वक्त अभिनेता अस्पताल में हैं। इस बीच तैमूर की पूर्व नैनी ने इस मामले पर रिएक्ट किया है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 17 Jan 2025 11:20 AM (IST)
    Hero Image
    तैमूर की पूर्व नैनी ने सैफ अली खान पर हुए हमले पर किया रिएक्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पावर कपल सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इस वक्त चर्चा में हैं। 16 जनवरी की आधी रात को सैफ और करीना के घर में चोर घुस आए थे जिसने अभिनेता के ऊपर चाकू से हमला कर दिया था। सैफ मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और खतरें से बाहर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना कपूर ने घटना के बाद एक स्टेटमेंट जारी कर बताया था कि उनके घर में आधी रात को चोरी करने की कोशिश की गई थी। एक शख्स उनके बेटे के नैनी के साथ झगड़ा कर रहा था कि तभी सैफ वहां पहुंचे और हमलावर ने अभिनेता पर हमला कर दिया था। सैफ के अलावा जेह की नैनी को भी चोट आई थी। अब तैमूर की पूर्व नैनी ने दोनों बच्चों के लिए अपनी चिंता जताई है।

    तैमूर की पूर्व नैनी को हुई फिक्र

    तैमूर की नैनी के रूप में 7 साल तक सैफ-करीना के लिए काम कर चुकीं ललिता डिसिल्वा ने अभिनेता के ऊपर हमले को लेकर अपनी चिंता जताई है। उन्हें सबसे ज्यादा फिक्र जेह और तैमूर की है, जिनके सामने यह घटना हुई। पिंकविला के साथ बातचीत में ललिता ने कहा, "मुझे बहुत बुरा महसूस हो रहा है। मैं यह इमेजिन भी नहीं कर पा रही कि इस वक्त जेह और तैमूर पर क्या बीत रही होगी, खासकर जेह। वे पक्का डर गए होंगे।"

    Taimur Ali Khan Nanny

    Jeh Ali Khan with Nanny Lalita - Instagram

    ललिता ने आगे कहा, "मैं इस पूरी घटना को लेकर बहुत चिंतित हूं और मेरा यकीन है कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। मैं अभी तक परिवार के किसी भी सदस्य से बात नहीं कर पाई हू, लेकिन मैं प्रार्थना करती हूं कि वे सभी सुरक्षित हों।"

    यह भी पढ़ें- Saif Ali Khan Live Update: गवाह ने बताया- सैफ अली खान के घर में चोरी के वक्त क्या-क्या हुआ था, छोटे बेटे के कमरे में आया था चोर और फिर...

    Kareena Kapoor

    Kareena Kapoor Khan with Nanny - Instagram

    क्या था मामला?

    जेह की नैनी ने अपने बयान में बताया है कि उन्होंने सैफ अली खान के छोटे बेटे के बाथरूम में चोर को देखा था। उसके हाथ में चाकू था। चोर ने उनसे 1 करोड़ रुपये की डिमांड की थी। बाद में शोर सुनकर सैफ अली खान कमरे में आए और फिर हमलावर ने उन पर हमला कर दिया था।

    यह भी पढ़ें- खतरे से बाहर हैं Saif Ali Khan, हमलावर ने की 1 करोड़ की मांग; 10 प्वाइंट में पढ़ें जरूरी अपडेट्स