Saif Ali Khan पर हुए हमले के समय क्या सच में घर पर नहीं थीं Kareena Kapoor? मुंबई पुलिस ने बताया सच
अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले ने सभी को हैरान कर दिया है। इस घटना ने लोगों की सुरक्षा के मुद्दे को खड़ा किया है। एक्टर खतरे से बाहर है और उनका इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है। इस बीच पुलिस ने खुलासा किया है कि अभिनेता पर हुए हमले के दौरान करीना कपूर खान कहां थीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले ने सेलेब्स समेत आम जनता की सुरक्षा के मुद्दे पर बड़े सवाल खड़े किए हैं। विपक्षी राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोग भी लगातार इस मामले पर सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वहीं, फैंस एक्टर पर हुए हमले से परेशान नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ की हेल्थ पर अपडेट भी लगातार सामने आ रहा है। डॉक्टर का कहना है कि अब वह खतरे से बाहर है, लेकिन उनका इलाज अभी भी किया जा रहा है।
अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से ही फैंस जानना चाहते हैं कि उनकी पत्नी करीना कपूर पूरी घटना के दौरान कहां थीं। बुधवार को एक्ट्रेस ने अपनी गर्ल्स नाइट पार्टी से एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। इससे अंदाजा लगाया कि वह सैफ पर हुए हमले के दौरान घर से बाहर थीं। हालांकि, अब पुलिस ने इस बारे में सच बता दिया है कि वारदात के वक्त उनकी पत्नी कहां थीं।
हमले के समय घर में ही थीं करीना कपूर
करीना कपूर की मौजूदगी को लेकर चल रही अफवाहों के बीच मुंबई पुलिस ने साफ कर दिया है कि हमले के समय सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर, तैमूर और जेह घर में ही थे। इसका मतलब है कि एक्ट्रेस बुधवार को पार्टी करने के बाद अपने घर वापस आ गई थीं।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan: जानलेवा हमले से लेकर सर्जरी पूरी होने तक, सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें मामले की पूरी डिटेल्स
पुलिस ने इस बात की जानकारी भी दी है कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और वह चोरी के इरादे से घर में घुसा था। हालांकि, वह सीढ़ियों से भागने में कामयाब रहा। फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है। बता दें कि इस मामले के सिलसिले में क्राइम ब्रांच ने सैफ की नौकरानी से भी बात की है। गौर करने की बात है कि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
हमले की वजह जे सैफ अली खान बुरी तरह से घायल हो गए हैं। हमलावर ने उनके शरीर के कई हिस्सों पर चाकू से वार किया। डॉक्टर की ओर से बताया गया है कि अभिनेता के शरीर पर 6 अलग-अलग जगहों पर चाकू लगा है। सैफ की गर्दन, पीठ और हाथ पर गहरे घाव आए हैं।
Photo Credit- Instagram
करीना की टीम ने जारी किया था बयान
करीना कपूर की टीम की ओर से एक बयान जारी करके अपडेट शेयर किया गया है कि वह और उनके बच्चे सुरक्षित हैं। वहीं, सैफ अली खान के हाथ में चोट लगी हैं और उनका इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है। परिवार के बाकी सदस्य बिल्कुल ठीक हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।