Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saif Ali Khan Attack: क्यों सैफ अली खान के घर में घुसा था हमलावर? मुंबई पुलिस का बड़ा बयान- 'आरोपी की हुई पहचान'

    बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan Attack) पर जानलेवा हमला हो गया है। ये अटैक उस वक्त हुआ जब वह अपने मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर मौजूद थे। रात में करीब 2 बजे एक हमलावार ने धारधार चाकू से सैफ अली खान को घायल कर दिया। एक्टर का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। इस मामले पर अब मुंबई पुलिस का बयान का आ गया है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Thu, 16 Jan 2025 05:21 PM (IST)
    Hero Image
    सैफ हमले केस में पुलिस का बयान (Photo Credit- Jagran)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दशक के दिग्गज फिल्म कलाकार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर 16 जनवरी को करीब रात 2 बजे जानलेवा हमला हुआ है। मुंबई में बांद्रा स्थित एक्टर के घर में एक हमलवार ने उनपर चाकू से अटैक कर दिया, जिसमें सैफ बुरी तरह जख्मी हो गए और उन्हें लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस पूरे मामले को लेकर मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की तरफ से ताजा बयान सामने आ गया है और उन्होंने बताया है कि आरोपी की पहचान हो गई है। साथ ही प्रशासन की तरफ से कई शॉकिंग खुलासे भी हुए हैं, आइए पूरे मामले को विस्तार से जानते हैं। 

    ये भी पढे़ं- Saif Ali Khan LIVE Updates: सैफ खान की सर्जरी हुई पूरी; अभिनेता खतरे से बाहर, ICU में करेंगे शिफ्ट

    मामले पर आया मुंबई पुलिस का बड़ा बयान

    सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले को लेकर फिलहाल फिल्मी दुनिया में हडकंप मच गया है। हर कोई इस घटना के बाद हैरान और हताश नजर आ रहा है। इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी मुंबई पुलिस की तरफ से सैफ के हमले पर बड़ा बयान सामने आया है। मीडिया से बात करते हुए क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीक्षित गेदम ने बताया है-

    सैफ अली खान के घर में हमलावर चोरी के इरादे से घुसा था। सीढ़ियों के रास्ते से वह अभिनेता के घर के अंदर पहुंचा। सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी की पहचान कर ली गई है।

    इस मामले की जांच के लिए 10 अलग-अलग टीमों का तैनात किया गया है। बांद्रा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द से जल्द सैफ अली खान पर हमला करने वाला हिरासत में ले लिया जाएगा। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    बता दें कि इस घटना को लेकर क्राइम ब्रांच ने सैफ के घर की नौकरानी से भी पूछताछ की है, इसके अलावा सुपरस्टार के घर के स्टाफ के दो अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है। मालूम हो कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।  

    सैफ को लगी गंभीर चोट 

    इस हमले में सैफ अली खान बुरी तरह से घायल हो गए हैं। अभिनेता के शरीर पर 6 अलग-अलग जगह पर चाकू लगा। उनकी गर्दन, हाथ और पीठ पर गहरे घाव हैं। डॉक्टर्स ने बताया है कि सर्जरी के दौरान उनकी रीढ़ की हड्डी में से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला गया है। फिलहाल एक्टर की हालत में सुधार है और उनको आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। 

    ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan: स्टारडम के साथ विवाद का सफर, पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के इन विवादों में घिर चुके हैं एक्टर