Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saif Ali Khan पर चाकू से हमले के दौरान कहां थीं करीना? पार्टी की तस्वीरें देख फैंस हुए हैरान

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 12:00 PM (IST)

    गुरुवार की रात 2 बजे सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर चाकू से 6 बार वार किया गया। हमले के बाद अभिनेता को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) की इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल हो रही है।

    Hero Image
    सैफ अली खान पर हमले के दौरान करीना कपूर कहां थीं (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमले की जानकारी ने सभी को हैरान कर दिया है। देर रात चोर ने उनके घर में घुसकर एक्टर पर चाकू से 6 बार वार किया। इसके बाद सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। हर किसी के मन में एक सवाल है कि एक्टर पर हुए हमले के दौरान उनकी पत्नी करीना कपूर खान कहां थीं। इस बीच उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी भी वायरल हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना की टीम ने जारी किया बयान

    करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) की टीम की ओर से पूरे मामले पर एक आधिकारिक बयान जारी किया गया। इसमें लिखा गया कि 'गुरुवार की रात सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई। इस दौरान सैफ के हाथ में चोट लगी है, जिसका इलाज करवाने के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि, परिवार के बाकी सभी सदस्य बिल्कुल ठीक हैं। हम फैंस और मीडिया से गुजारिश करते हैं कि वे धैर्य रखें और किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद।'

    Photo Credit- Instagram

    एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम स्टोरी हुई वायरल  

    सैफ और करीना के फैंस यह भी जानना चाहते हैं कि इस पूरी घटना के दौरान एक्ट्रेस कहां थीं। दरअसल, करीना ने 8 घंटे पहले एक स्टोरी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें देखने को मिल रहा है कि टेबल पर कुछ ड्रिंक रखी हुई है। इसमें उन्होंने अपने डिनर डेट की झलक फैंस को दिखाई। स्टोरी के कैप्शन में लिखा हुआ है कि 'गर्ल्स नाइट इन।'

    ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan: स्टारडम के साथ विवाद का सफर, पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के इन विवादों में घिर चुके हैं एक्टर

    Photo Credit- Instagram

    बता दें कि करीना डिनर डेट पर अपनी बहन करिश्मा कपूर, अपनी दोस्त सोनम कपूर और रिया कपूर के साथ गई थीं। हालांकि, इस सवाल का जवाब अभी तक नहीं मिल पाया है कि करीना की डिनर डेट कब खत्म हुई और वह हमले के समय सैफ अली खान के साथ मौजूद थीं या नहीं। 

    एनडीटीवी की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि सैफ अली खान ने बिना हथियार के चोर से मुकाबला किया और अपने परिवारी रक्षा करने की कोशिश की। फिलहाल उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं, पुलिस भी इलाके की सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी हुई है।

    ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan LIVE Updates: सैफ अली खान पर हुए हमले पर नेताओं ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल, JR Ntr ने भी जताई चिंता