'कोई आवाज नहीं और कोई बाहर भी नहीं जाएगा', मुख्य गवाह ने बताई सैफ अली खान पर हमले की पूरी कहानी
अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार रात एक चोर ने बेरहमी से हमला किया। हालांकि सैफ अब खतरे बाहर हैं। सैफ अली खान की नौकरानी एलियामा फिलिप के बयान के अनुसार हमला करने वाला व्यक्ति सबसे पहले उनके छोटे बेटे जेह के कमरे में घुसा था और जब सैफ शोर सुनकर वहां आए तो हमलावर ने उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया।

मिड-डे, मुंबई। फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला व्यक्ति सबसे पहले उनके छोटे बेटे जेह के कमरे में घुसा था। वहां उसने जेह की नैनी (आया) एलियामा फिलिप को धमकाते हुए कहा था कि कोई आवाज नहीं और कोई बाहर भी नहीं जाएगा। एलियाना इस मामले की मुख्य गवाह और शिकायतकर्ता है।
एलियाना ने बताई रात की पूरी कहानी
एलियाना ने अपने बयान में कहा, 15 जनवरी की रात को करीब 11 बजे मैंने जयबाबा (जेह) को खाना खिलाया और उसे सुला दिया। उसके बाद जुनू (एक अन्य नैनी) और मैं उसके बिस्तर के नीचे फर्श पर सो गए। करीब दो बजे एक आवाज सुनकर मेरी नींद खुल गई। मैंने उठकर देखा कि बाथरूम का दरवाजा खुला था और वहां की लाइट जल रही थी। मुझे लगा कि करीना मैम जयबाबा को देखने आई हैं, इसलिए मैं फिर से सो गई। हालांकि, मुझे कुछ असामान्य महसूस हुआ और मैं फिर से जाग गई।
टोपी पहने कमरे में खड़ा था हमलावर
इस बार मैंने देखा कि बाथरूम के दरवाजे के पास टोपी पहने कोई व्यक्ति खड़ा है। जैसे ही मैं और स्पष्ट देखने के लिए अंदर झुकी, वह व्यक्ति बाथरूम से बाहर आया और जयबाबा के बिस्तर की ओर बढ़ने लगा।
घबराकर मैं जल्दी से उठकर जयबाबा के पास गई, लेकिन उस व्यक्ति ने अपनी अंगुली होठों पर रखी और कहा, कोई आवाज नहीं। उसी समय जुनू भी जाग गई। उस व्यक्ति ने उसे भी धमकाते हुए कहा, कोई आवाज नहीं और कोई बाहर भी नहीं जाएगा।
जैसे ही मैंने जयबाबा को उठाने की कोशिश की, वह व्यक्ति मेरी ओर दौड़ा। उसके बाएं हाथ में एक लकड़ी की वस्तु और दाहिने हाथ में चाकू जैसी कोई चीज थी। उसने मुझे चाकू से मारने की कोशिश की। मैंने हमले को रोकने के लिए अपने हाथ ऊपर उठाए। इससे मेरी कलाई के पास और मेरे बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली पर घाव हो गया।
फिर मैंने उससे पूछा, आपको क्या चाहिए? उसने जवाब दिया, पैसे। जब मैंने पूछा कि कितने चाहिए, तो उसने कहा-एक करोड़। उसी समय जुनू ने मौके का फायदा उठाया और चीखते हुए कमरे से बाहर भाग गई। उसकी आवाज सुनकर सैफ सर और करीना मैम कमरे में पहुंचे।
घुसपैठिए ने सैफ पर कर दिया जानलेवा हमला
घुसपैठिए को देखकर सैफ सर ने पूछा, कौन है? तुम्हें क्या चाहिए? जवाब में घुसपैठिए ने उन पर हमला कर दिया। गीता (तैमूर की नैनी) के कमरे में दाखिल होने पर घुसपैठिए ने उसके साथ भी हाथापाई की और उस पर हमला कर दिया।
हंगामे के दौरान सैफ सर ने किसी तरह से घुसपैठिये को धक्का देकर भगा दिया। हम सब कमरे से बाहर भागे और अपने पीछे दरवाजा बंद कर लिया। फिर हम ऊपर दूसरे कमरे में गए। तब तक स्टाफ क्वार्टर में सो रहे रमेश, हरी, रामू और पासवान मदद के लिए बाहर आ गए। जब हम उनके साथ कमरे में वापस आए तो देखा कि दरवाजा खुला था, लेकिन घर की अच्छी तरह से तलाशी लेने के बावजूद हमलावर कहीं नहीं मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।