Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खतरे से बाहर हैं Saif Ali Khan, हमलावर ने की 1 करोड़ की मांग; 10 प्वाइंट में पढ़ें जरूरी अपडेट्स

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 11:31 AM (IST)

    सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले ने सभी को हैरान कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। फिलहाल सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि एक्टर की जान खतरे से बाहर हैं। एक्टर का इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा है। आइए जानते हैं कि मामले में अभी तक क्या बड़े अपडेट्स सामने आ चुके हैं।

    Hero Image
    सैफ अली खान की जान खतरे से बाहर हैं (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार की रात 2 बजे बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के घर में एक अज्ञात शख्स घुसा था। चोरी के इरादे से घुसे हमलावर ने एक्टर पर चाकू से हमला किया। इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां अभिनेता की सर्जरी की गई थी। फिलहाल एक्टर खतरे से बाहर हैं। इस मामले में पुलिस की जांच जारी है। आइए, 10 बिंदुओं में जानते हैं कि पूरे मामले में अभी तक क्या-क्या बड़े अपडेट्स सामने आ चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 20 टीमें बनाई हैं। बीते दिन हमलावर करने वाले संदिग्ध की पहली सीसीटीवी फोटो और वीडियो सामने आई। एक्टर के फैंस के लिए राहत की बात यह है कि वह फिलहाल खतरे से बाहर हैं। इस मामले में कई अपडेट सामने आ चुके हैं कि आरोपी किस मनसूबे से उनके घर में घुसा था।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan: जानलेवा हमले से लेकर सर्जरी पूरी होने तक, सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें मामले की पूरी डिटेल्स

    सैफ अली खान पर हुए हमले से जुड़े जरूरी अपडेट्स

    • गुरुवार की सुबह एक चोर एक्टर के मुंबई के बांद्रा स्थित घर में घुस आया। पुलिस की दी जानकारी के मुताबिक, एक्टर पर हेक्सा ब्लेड से हमला किया। आरोपी चोरी के इरादे से एक्टर के घर पर घुसा था।
    • हमलावर ने सैफ अली खान पर चाकू से 6 बार वार किया था। जिससे उनके शरीर पर 6 जख्म आए। 2 गहरे जख्म, 2 कम गहरे जख्म और 2 मामूली जख्म।
    • डॉक्टर ने अपने बयान में कहा कि एक्टर की रीढ़ की हड्डी से 2.5 इंच चाकू का टुकड़ा मिला है।
    •  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 109, 311, 312, 331(4) और 331(7) के तहत FIR दर्ज की है। बता दें कि पुलिस ने सैफ के छोटे बेटे की नैनी को शिकायतकर्ता बनाया है।
    • मेड के बयान से इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपी ने उनसे 1 करोड़ की मांग की थी।
    • पुलिस की शुरुआती जांच में आरोपी की पहचान की जा चुकी है, लेकिन वह अभी फरार है। पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए 20 सदस्यों की टीम बनाई है।
    • पुलिस ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि संदिग्ध को आखिरी बार इमारत की छठी मंजिल से भागते हुए देखा गया। इस दौरान की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुकी है। 
    • करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बयान जारी किया कि अविश्वसनीय तौर पर चुनौतिपूर्ण दिन। इस कठिन समय के दौरान मीडिया से एक अनुरोध है कि अटकलों से दूर रहें। वहीं, हम लोगों से मिले समर्थन की सराहना करते हैं।

    ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan Live Update: गवाह ने बताया- सैफ अली खान के घर में चोरी के वक्त क्या-क्या हुआ था, छोटे बेटे के कमरे में आया था चोर और फिर...