Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खून से लथपथ Saif Ali Khan बेटे तैमूर के साथ खुद आए थे अस्पताल, होश आने के बाद सताने लगी ये चिंता

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 04:06 PM (IST)

    सैफ अली खान के साथ बीते दिन हुई घटना ने पूरे बॉलीवुड को झकझोर कर रख दिया है। शाहिद कपूर से लेकर अमीषा पटेल और सभी उन पर चाकू से हुए हमले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे है। अब डॉ नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ अली खान किस हालत में बीते दिन अस्पताल आए थे। उन्होंने होश में आते ही डॉक्टर से क्या कहा।

    Hero Image
    आधी रात को खुद बेटे के साथ अस्पताल गए थे सैफ अली खान/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैफ अली खान पर गुरुवार की रात एक अज्ञात शख्स ने चाकू से छह बार हमला किया था। अभिनेता के घर की हाउस हेल्पर ने मुंबई पुलिस को दिए बयान में ये बताया था कि उनके घर में चोरी के इरादे से घुसे व्यक्ति ने एक करोड़ की डिमांड की थी। अपने परिवार की सुरक्षा के लिए लड़ने वाले सैफ अली खान पर अज्ञात व्यक्ति ने छह बार चाकू से वार किया, जिसकी वजह से अभिनेता की गर्दन-बाएं हाथ और रीढ़ की हड्डी के बाद गंभीर चोटे आईं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना के बाद तुरंत ही सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां तीन डॉक्टर्स ने मिलकर अभिनेता की अलग-अलग सर्जरी की। अब मुंबई के बांद्रा में स्थित लीलावती अस्पताल के सीईओ डॉक्टर नीरज उत्तामणि ने बताया कि आधी रात को सैफ अली खान बेटे इब्राहिम नहीं, बल्कि छोटे बेटे तैमूर के साथ खुद अस्पताल तक आए थे। इसके अलावा होश में आने के बाद सैफ अली खान ने डॉक्टर से क्या-क्या सवाल पूछे, ये भी हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताएंगे। 

    शेर की तरह खुद चलकर आए थे अस्पताल- नीरज उत्तामणि 

    डॉ नीरज उत्तामणि ने ही बीते दिन गुरुवार को मीडिया को बताया था कि सैफ अली खान सर्जरी के बाद अब सुरक्षित हैं और खतरे से बाहर हैं। डॉ नीरज उत्तामणि ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वह ही पहले शख्स थें जिससे सबसे पहले सैफ मिले थे। डॉ ने घटना को याद करते हुए कहा,

    "वह पूरी तरह से खून में लथपथ थे,लेकिन वह बिल्कुल शेर की तरह अपने छोटे बेटे साथ अंदर आए। वह रियल हीरो हैं। अभी उनकी हालत में सुधार है। उनके पैरामीटर्स में पहले से ज्यादा इम्प्रूव हुआ है। उन्हें ICU से स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है। हम उनसे मिलने आने-जाने वाले लोगों पर भी पूरा ध्यान रखेंगे, क्योंकि हम चाहते हैं कि वह अभी आराम करें"।   

    Photo Credit- Instagram 

    होश में आते ही सैफ अली खान ने पूछे ऐसे सवाल 

    हमले के बाद सैफ अली खान की सर्जरी करने वाले डॉ नितिन दांगे ने एक प्राइवेट चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि सैफ अली खान जैसे ही होश में आए तो उन्होंने उनसे दो सवाल पूछे। देवरा एक्टर ने पहला सवाल डॉक्टर से ये पूछा कि वह कब से शूटिंग शुरू कर सकते हैं। 

    Photo Credit- Instagram

    डॉ से उनका दूसरा सवाल ये था कि क्या वह जिम कर सकते हैं या नहीं। आपको बता दें कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। CCTV फुटेज मिलने के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था और पूछताछ की थी, लेकिन बाद में मुंबई पुलिस ने बताया कि उस शख्स का सैफ अली खान से हमले केस से कोई नाता नहीं है।