'हमारे लिए रिस्क...' सैफ पर हमले पर Kareena Kapoor का पहला रिएक्शन आया सामने, कई सेलेब्स ने किया सपोर्ट
सैफ अली खान के घर में घुसकर किसी अज्ञात शख्स ने उनपर हमला कर दिया। घटना 16 जनवरी की सुबह की है। गंभीर रूप से घायल एक्टर को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां अब वो खतरे से बाहर हैं। अब इस पूरे मामले में करीना कपूर ने एक स्टेटमेंट जारी कर अपनी चुप्पी तोड़ी है और अफवाह फैलाने से मना किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैफ अली खान पर गुरुवार को उनके बांद्रा स्थित घर में एक हमलावर ने हमला कर दिया था। शख्स चोरी के इरादे से उनके घर में घुसा था। बच्चों की हाउस हेल्प ने हल्ला मचाया जिसके बाद सबकी नींद खुली। सैफ परिवार और बच्चों के बचाने के लिए हमलावर से भिड़ गए। उन्हें 2 गहरे घाव लगे। उनकी रीढ़ की हड्डी में 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा फंसा हुआ था जिसे डॉक्टर ने ऑपरेशन करके निकाला। एक्टर को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हमारे लिए चुनौतीपूर्ण दिन - करीना
यह खबर सैफ अली खान और उनके फैंस के लिए शॉकिंग थी। सभी ने सैफ और परिवार को अपना प्यार पहुंचाया और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। वहीं करीना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack: इब्राहिम अली ने पोस्टपोन की Diler की शूटिंग, रखना चाहते हैं अब्बा का ख्याल
करीना ने लिखा- हमारे परिवार के लिए ये काफी चुनौतपूर्ण दिन था। हम अभी भी चीजों को प्रोसेस करने की कोशिश ही कर रहे हैं। सोच रहे हैं कि आखिर ये सब हो कैसे गया। इस मुश्किल समय में, मैं मीडिया और पैपराजी से गुजारिश करना चाहती हूं कि किसी भी तरह की अफवाह को न बढ़ाएं। साथ ही ऐसी कोई कवरेज न करें जो सही नहीं है।
हमें हील होने का समय दें - करीना
उन्होंने आगे लिखा, 'हम आपके सपोर्ट और कंसर्न की तारीफ करते हैं लेकिन इतना अटेंशन हमारी सुरक्षा के लिए एक रिस्क भी है। मैं विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि आप हमारी सीमाओं का सम्मान करें और हमें वो स्पेस दें जो हमें एक परिवार के रूप में हील होने के लिए और इनका सामना करने के लिए जरूरी है। मैं इस संवेदनशील समय में आपकी समझ और चिंता के लिए एडवांस में धन्यवाद देना चाहती हूं।'
कई सेलेब्स ने की सैफ के ठीक होने की दुआ
करीना के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है। सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा,"परिवार को ढेर सारा प्यार और ताकत।" नीना गुप्ता ने लिखा, "भगवान आशीर्वाद दें।" अदिति राव हैदरी ने प्रार्थनाएं भेजीं। करीना की बेस्टी मलायका अरोड़ा ने लाल दिल वाला इमोजी डाला। दीया मिर्जा ने लिखा,“प्यार और प्रार्थना।” भूमि पेडनेकर ने लाल दिल के साथ लिखा प्रार्थनाएं।
रणवीर सिंह ने लिखा,"प्यार और प्रार्थनाएं।" प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट किया, "बहुत सारा प्यार भेज रही हूं।" आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने लिखा, “हम सभी की ओर से प्यार। सैफ के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।