Saif Ali Khan के मेडिक्लेम अप्रूवल पर डॉक्टरों के संगठन ने जताई चिंता, इस वजह से छिड़ रही है बहस
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर 16 जनवरी की रात हमला हुआ था। इस मामले का आरोपी पकड़ा जा चुका है लेकिन यह केस अलग-अलग वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। जब सैफ लीलावती अस्पताल से घर वापस लौटे थे सियासत तेज हो गई कि वह इतने फिट कैसे नजर आ रहे हैं। इसके बाद उनके मेडिक्लेम अप्रूवल पर बहस अभी तक खत्म नहीं हुई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर जानलेवा हमला 16 जनवरी की रात ढाई बजे के करीब हुआ था। एक्टर पर हमला करने वाला संदिग्ध पुलिस की हिरासत में है। लीलावती अस्पताल में सैफ का इलाज हुआ और वह अब घर वापस आ चुके हैं। आज उन्हें अटैक के बाद पहली बार शहर में अपनी पत्नी के साथ देखा गया। अभिनेता पर हुए हमले के मामले पर कई अलग-अलग विवाद खड़े हो चुके हैं। इन दिनों उनके मेडिक्लेम अप्रूवल पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान का इलाज चल रहा था, तो उनकी बीमा कंपनी ने तुरंत 25 लाख रुपये (Saif Ali Khan Health Insurance Claim) का अप्रूवल दे दिया था। अब सवाल खड़े किए जा रहे हैं कि इतनी बड़ी रकम की मंजूरी इतनी जल्दी कैसे दे दी गई। दरअसल, आम व्यक्ति के मामले में हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ज्यादा तेजी से काम नहीं करती है और अप्रूवल के लिए भी कागजी कार्रवाई को पहले पूरा किया जाता है।
डॉक्टरों के संगठन ने बीमा कंपनी पर खड़े किए सवाल
इस विवाद पर अब डॉक्टरों के संगठन मेडिकल कंसल्टेंट एसोसिएशन (AMC) ने बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण को पत्र लिखकर चिंता जताई है। संगठन की ओर से कहा गया है कि इंश्योरेंस कंपनी ने सैफ अली खान के सेलिब्रिटी होने के कारण उनके साथ स्पेशल रवैया अपनाया है। वहीं, कंपनी अन्य ग्राहकों के साथ इस तरह का व्यवहार बिल्कुल भी नहीं करती है। उन्होंने इस बारे में भी जानकारी दी कि ज्यादातर पॉलिसीधारकों को कंपनी की ओर से शुरुआत में केवल 50 हजार की मंजूरी दी जाती है।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Video: हमलावर की जांच के बीच पहली बार पत्नी करीना कपूर के साथ दिखे Saif Ali Khan, वायरल हो रहा वीडियो
एसोसिएशन के बयान में यह भी कहा गया है कि यह एक परेशान करने वाला उदाहरण है, जहां पॉपुलर हस्तियों को बीमा कंपनियां उच्च कैशलेस इलाज की सीमाएं प्रदान करती हैं। वहीं, आम आदमी अपर्याप्त कवर की कमी का सामना करता है। संगठन का मानना है कि इस तरह की घटना समाज में अनुचित असमानता को पैदा करती है। डॉक्टरों के संगठन का कहना है कि बीमा कंपनियों को सभी ग्राहकों को मेडिक्लेम अप्रूवल उचित ढंग से देना चाहिए। सेलिब्रिटी स्टेट्स के आधार पर किया जाने वाला अलग व्यवहार सही नहीं है।
Photo Credit- Instagram
संगठन ने उठाई मामले के जांच की मांग
डॉक्टरों के संगठन ने अपने पत्र में आईआरडीएआई से मामले में जांच करने की मांग की है। साथ ही, यह अनुरोध किया है कि सभी ग्राहकों के साथ एक जैसा व्यवहार करना चाहिए। चाहे फिर उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में अंतर ही क्यों न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।