Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saif Ali Khan केस में नया मोड़, शरीफुल से मैच नहीं हुए एक्टर के घर से मिले फिंगरप्रिंट; क्या गलत आदमी हुआ गिरफ्तार?

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 05:16 PM (IST)

    Saif Ali Khan case सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमला मामले में नया मोड़ आ गया है। हमले के बाद पुलिस द्वारा घर से लिए फिंगरप्रिंट के 19 सेट आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते हैं। मुंबई पुलिस ने सैफ के घर से मिले फिंगरप्रिंट को राज्य आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के फिंगरप्रिंट ब्यूरो को भेजा था

    Hero Image
    Saif Ali Khan case सैफ पर हमला मामले में नया खुलासा। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमला मामले में नया मोड़ आ गया है। हमले के बाद पुलिस द्वारा घर से लिए फिंगरप्रिंट के 19 सेट आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिंगरप्रिंट आरोपी से नहीं खाए मेल

    मुंबई पुलिस ने सैफ के घर से मिले फिंगरप्रिंट को राज्य आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के फिंगरप्रिंट ब्यूरो को भेजा था। सिस्टम द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में पाया गया है कि प्रिंट शरीफुल के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते हैं।

    सूत्रों ने बताया कि सीआईडी ​​ने मुंबई पुलिस को सूचित किया है कि जांच का नतीजा नेगेटिव है। समाचार चैनल एनडीटीवी ने मुंबई पुलिस के सूत्रों के हवाले से कहा कि आगे की जांच के लिए और सैंपल भेजे गए हैं।

    सैफ पर चाकू से हुआ था हमला

    बता दें कि 54 वर्षीय अभिनेता सैफ को 15 जनवरी को एक चौंकाने वाले हमले में छह चोटें आईं, जब एक घुसपैठिए ने उनके घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया। सैफ ने घुसपैठिए को रोका तो उसने उन पर चाकू से हमला कर दिया।

    खान पर चाकू से 6 हमले हुए थे। उन्हें रीढ़ की हड्डी पर चोट लगी थी। घुसपैठिया भागने में सफल रहा और खान को गंभीर चोटों के साथ लीलावती अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। 

    सैफ की हालत में अब सुधार

    डॉक्टरों ने कहा है कि चाकू का घाव अभिनेता की रीढ़ के पास था। उन्होंने यह भी कहा कि चाकू उनकी रीढ़ की हड्डी से सिर्फ 2 मिमी दूर था। डॉक्टरों ने ये भी कहा कि सैफ की हालत में अब सुधार हो रहा है। उन्हें मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उन्हें एक सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई है।

    बांग्लादेशी नागरिक है आरोपी शरीफुल

    दूसरी ओर मुंबई पुलिस के अनुसार, आरोपी शरीफुल एक बांग्लादेशी नागरिक है जो अवैध रूप से भारत में घुसा था। उसने पुलिस को बताया है कि किसी ने पैसे के बदले में उसके लिए नकली नागरिकता के दस्तावेज बनवाने का वादा किया था। उसने कहा है कि इसी वजह से उसने खान के घर में चोरी करने की कोशिश की। पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश कर रही है जिसने शरीफुल के दस्तावेज बनवाने का वादा किया था।

    यह भी पढ़ें- Video: हमलावर की जांच के बीच पहली बार पत्नी करीना कपूर के साथ दिखे Saif Ali Khan, वायरल हो रहा वीडियो