‘वे खतरनाक हैं…’ बेबो से बढ़ती नजदीकियों पर Akshay Kumar ने Saif Ali Khan को दी थी चेतावनी!
बॉलीवुड के परफेक्ट कपल की लिस्ट में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) का नाम शामिल किया जाता है। दोनों के रिश्ते से लोग सलाह लेते हैं। जब अक्षय कुमार को दोनों की बढ़ती नजदीकियों की जानकारी मिली तो उन्होंने सैफ अली खान को अलग से ले जाकर समझाने की कोशिश की थी। आइए जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) को बॉलीवुड के परफेक्ट कपल के तौर पर जाना जाता है। फैंस दोनों को आइडल कपल मानते हैं और उनके रिश्ते से सलाह लेते हैं। साल 2012 में दोनों ने शादी की। सैफ-करीना की नजदीकियां फिल्म के सेट पर बढ़ी थी। जब अक्षय को इस बारे में अंदाजा लगा था, तो उन्होंने सैफ को चेतावनी दी थी। आइए जानते हैं कि खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता ने ऐसा क्यों किया था।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सैफ अली खान को चेतावनी ती थी। जब उन्हें पता चला कि वह बेबो के करीब आते जा रहे हैं, तो अक्षय ने सैफ को समझाने की कोशिश की थी। इस किस्से के बारे में करीना कपूर ने खुद बताया है और यह बात फिल्म के सेट से जुड़ी है, जिसमें तीनों ने साथ काम किया था।
अक्षय ने सैफ को क्यों दी थी चेतावनी?
ट्विंकल खन्ना के साथ एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए करीना ने उस बात को याद किया, जब अक्षय ने सैफ को समझाया था कि करीना कपूर से संभलकर रहना। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें पहले भी कई मूवीज में सैफ के साथ काम करने का मौका मिला था, लेकिन वह लगातार मना करती रही थीं। आखिरकार दोनों ने पहली बार टशन फिल्म में साथ काम किया। इसमें दोनों के साथ अक्षय कुमार भी अहम भूमिका में थे।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- 'उस बेचारे की जिंदगी...', हमलावर को लेकर क्या बोले Saif Ali Khan? बताया- क्यों नहीं रखी सिक्योरिटी
करीना ने कहा, 'सैफ और अक्षय बातचीत कर रहे थे तो अचान उन्हें अहसास हुआ कि सैफ और मेरा लगाव आपस में बढ़ रहा है। ऐसे में अक्षय ने सैफ को एक तरफ ले जाकर समझाते हुए कहा, 'संभलकर रहना क्योंकि ये खतरनाक लड़कियां हैं और एक खतरनाक फैमिली से है और मैं इन्हें जानता हूं, इसलिए कह रहा हूं संभलकर रहना।'
करीना ने अपनी बात पूरी करते हुए समझाया कि अक्षय का इशारा यह था कि करीना से ज्यादा पंगा मत लेना। उन्होंने सैफ को समझाने की कोशिश की और कहा, 'तुम गलत जगह हाथ डाल रहे हो।' हालांकि, सैफ ने कहा था कि 'मुझे सब पता है, मैंने उन्हें अच्छे से समझ लिया है।'
Photo Credit- Instagram
करीना के साथ मुश्किल समय में खड़े रहे सैफ
करीना ने ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि जब वे करियर के मुश्किल दौर से गुजर रही थीं, तब सैफ उनके जीवन में आए। सैफ ने उन्हें संभालने का काम भी किया। एक्ट्रेस के मुताबिक, वह सैफ से पहले भी मुलाकात कर चुकी थी, लेकिन टशन में साथ काम करने के बाद दोनों का रिश्ता बदल गया था। करीना दिल से सोचने वाली थी और सैफ के प्यार में पड़ गई।
करीना ने कहा, 'लद्दाख और जैसलमेर में शूटिंग के समय हम दोनों अक्सर लंबी बाइक राइड पर जाया करते थे, ताकि दोनों अकेले में समय गुजार पाए। हम वहां की खूबसूरती का मजा लेते और आपस में खुलकर बातें करते और देखते ही देखते हम दोनों के बीच गहरा रिश्ता बन गया।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।