Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pooja Hegde से डायरेक्टर की पहली मुलाकात पर खास डिमांड, सुनकर हैरान रह जाएंगे आप

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 19 Apr 2025 01:55 PM (IST)

    देवा में शाहिद कपूर के साथ नजर आ चुकीं Pooja Hegde अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रही हैं। इस बार अभिनेत्री सूर्या के साथ नजर आने वाल हैं। इस बीच हाल ही में पूजा हेगड़े ने फिल्म के निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज से अपनी पहली मुलाकात का खुलासा किया जिसे वह आज तक नहीं भूल पाईं हैं। जानिए क्या है इस खास मुलाकात का वाकया।

    Hero Image
    पहली मुलाकात के लिए फिल्म डायरेक्टर की खास रिक्वेस्ट (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ के सुपरस्टार सूर्या और एक्ट्रेस Pooja Hegde की जोड़ी जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है। दोनों की आने वाली फिल्म ‘रेट्रो’ का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। कार्तिक सुब्बाराज द्वारा निर्देशित यह रोमांटिक एक्शन ड्रामा 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के पोस्टर्स और अब तक सामने आई झलकियों ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब पूजा को कहा गया- मेकअप मत करना!

    हाल ही में एक इंटरव्यू में पूजा हेगड़े ने फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब वो पहली बार निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज से फिल्म की कहानी सुनने जा रही थीं, तो उन्हें साफ कहा गया कि बिना मेकअप और हेयरस्टाइल के आना है। इस पर पूजा ने खुशी जताई और कहा कि उन्हें ऐसे किरदार पसंद हैं जो रियल और नेचुरल दिखें। इसी पल से उन्हें इस फिल्म से एक खास जुड़ाव महसूस हुआ।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- ये नहीं देखा तो क्या देखा! सस्पेंस की बाप है ये फिल्म, 7 करोड़ की लागत में किया था बमफाड़ कलेक्शन

    ‘रेट्रो’ की कहानी क्या है?

    फिल्म की कहानी पारिवेल कन्नन नाम के एक शख्स पर आधारित है, जिसका किरदार निभा रहे हैं सूर्या। पारिवेल एक ऐसा इंसान है जो अपने पुराने हिंसक जीवन को पीछे छोड़कर, प्यार और सुकून की तलाश में है। रुक्मिणी (पूजा हेगड़े) के साथ उसे एक नई शुरुआत की उम्मीद नजर आती है, लेकिन किस्मत उन्हें फिर एक बार अलग कर देती है। कहानी प्यार, खोए रिश्ते और आत्म-खोज की एक भावुक यात्रा पर आधारित है, जिसमें एक्शन और इमोशन दोनों का जबरदस्त मेल है।

    Photo Credit- X

    शानदार कास्ट और दमदार तकनीकी टीम

    फिल्म में सूर्या और पूजा के अलावा जोजू जॉर्ज, जयराम, नासर, प्रकाश राज और सुजीत शंकर जैसे अनुभवी कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी श्रेयस कृष्णा ने निभाई है, जबकि म्यूजिक दिया है संतोष नारायणन ने। एडिटिंग शफीक मोहम्मद अली ने की है।

    रेट्रो का निर्माण सूर्या और ज्योतिका की कंपनी 2D एंटरटेनमेंट के तहत हुआ है। यह फिल्म न सिर्फ एक मजबूत कहानी लेकर आ रही है, बल्कि सूर्या और पूजा हेगड़े जैसे सितारों की परफॉर्मेंस भी इसे खास बनाएगी। ‘रेट्रो’ निश्चित ही साल 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।

    ये भी पढ़ें- 37 साल बाद Kamal Haasan और मणिरत्नम का रीयूनियन, ‘नायकन’ के बाद Thug Life में जमेगा रंग