Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    37 साल बाद Kamal Haasan और मणिरत्नम का रीयूनियन, ‘नायकन’ के बाद Thug Life में जमेगा रंग

    साउथ इंडस्ट्री के दो दिग्गज मणिरत्नम और Kamal Haasan एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। फैंस इस जोड़ी की वापसी का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म होने वाला है। 1987 की कल्ट क्लासिक नायकन के बाद ये दोनों ठग लाइफ में फिर से धमाल मचाने को तैयार हैं। फिल्म एक थ्रिलर होगी। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 19 Apr 2025 09:58 AM (IST)
    Hero Image
    ठग लाइफ से कमल हासन और मणिरत्नम का कोलैबोरेशन (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कमल हासन और मणिरत्नम—साउथ सिनेमा के दो ऐसे नाम हैं, जिनकी जोड़ी जब भी एक साथ आती है, दर्शकों की उम्मीदें आसमान छूने लगती हैं। 1987 में आई क्लासिक फिल्म ‘नायकन’ के बाद दोनों ने लंबे समय तक किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम नहीं किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर अब सालों की दूरी खत्म करते हुए ये जोड़ी ‘ठग लाइफ’ के जरिए फिर से साथ आ गई है। हाल ही में चेन्नई में फिल्म का पहला गाना लॉन्च हुआ था, जहां कमल हासन ने मंच से जो बातें कहीं, वो काफी भावुक कर देने वाली थीं।

    कमल हासन ने साझा किया दिल का दर्द

    इवेंट में कमल हासन ने इस लंबे गैप की वजह के बारे में बात करते हुए कई सारी बातें शेयर की। अभिनेता ने कहा कि इसमें किसी बाहरी की गलती नहीं, बल्कि खुद उनकी और मणिरत्नम की जिम्मेदारी रही। दर्शक सालों से इस जोड़ी को फिर साथ देखने की मांग करते रहे, लेकिन किसी न किसी कारणवश ये संभव नहीं हो पाया। उन्होंने ईमानदारी से स्वीकार किया कि अब जब दोनों फिर साथ हैं, तो इसका पूरा श्रेय दर्शकों को जाता है। हासन ने इस मौके को ‘शांति का प्रस्ताव’ कहा और सभी से माफी भी मांगी।

    Photo Credit- X

    ‘ठग लाइफ’ से जुड़ी खास बातें

    कमल हासन के अनुसार, Thug Life उनके दिल के बेहद करीब है। यह फिल्म उनके लिए सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि अधूरे सपनों को जीने का जरिया है। उन्होंने बताया कि ‘नायकन’ के समय जो सपने उन्होंने और मणिरत्नम ने देखे थे, उनमें से केवल 25% ही पूरे हो पाए हैं। अब वे ‘ठग लाइफ’ के माध्यम से उन बाकी सपनों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- चाय में जली तस्वीर डालकर पी गई थीं Rati Agnihotri! जोखिम में डाल दी थी जान, पढ़ें किस्सा

    सिनेमा और बिजनेस की टकराहट

    इस मौके पर हासन ने फिल्म इंडस्ट्री की एक कड़वी सच्चाई भी साझा की। उन्होंने बताया कि कई बार अच्छे प्रोजेक्ट्स महज़ इसलिए रुक जाते हैं क्योंकि मुनाफे का गणित हावी हो जाता है। स्क्रिप्ट की गुणवत्ता से ज़्यादा ध्यान इस बात पर दिया जाता है कि फिल्म कितनी कमाई करेगी। कमल ने स्वीकार किया कि कई बार उन्होंने और मणिरत्नम ने किसी कहानी को इसलिए छोड़ा क्योंकि वे उसे और बेहतर बनाना चाहते थे। लेकिन अब उन्होंने ठान लिया है कि वे रुकेंगे नहीं।

    भारी-भरकम स्टारकास्ट और रहमान का म्यूजिक

    फिल्म में त्रिशा, सिलंबरसन, जोजू जॉर्ज, अशोक सेल्वन, नासर और अभिरामी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। संगीत दे रहे हैं ए.आर. रहमान, जबकि सिनेमैटोग्राफी संभाल रहे हैं रवि के. चंद्रन और एडिटिंग का ज़िम्मा है ए. श्रीकर प्रसाद के पास। अब देखना है कि ‘ठग लाइफ’ क्या ‘नायकन’ की विरासत को आगे बढ़ा पाएगी। इसका जवाब मिलेगा 5 जून को, जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    ये भी पढ़ें- तो इन दो साउथ सुपरस्टार्स के चक्कर में लटकी Salman Khan-Atlee की फिल्म, हॉलीवुड एक्टर के आने का नहीं हुआ फायदा!