Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाय में जली तस्वीर डालकर पी गई थीं Rati Agnihotri! जोखिम में डाल दी थी जान, पढ़ें किस्सा

    80 के दौर में कई एक्ट्रेसेस ने डेब्यू किया था उनमें से एक रति अग्निहोत्री भी थीं। दिग्गज अदाकारा ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। एक्टिंग के शौक ने उन्हें कम उम्र में ही फिल्मी दुनिया में ला दिया। एक्ट्रेस अपने काम को लेकर काफी सजग रहती थीं। आज हम आपको उनसे जुड़ा एक ऐसा किस्सा सुनाते हैं जो काफी हैरान करने वाला है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 10 Feb 2025 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    सीन के लिए सेहत को जोखिम में दिया था डाल (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रति अग्निहोत्री फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर कलाकार में से एक हैं। आज अभिनेत्री भले ही सिल्वर स्क्रीन पर कम नजर आती हों मगर एक जमाने में उन्होंने एक्टिंग और खूबसूरती से खूब लोकप्रियता हासिल की थी। रति को उनके फैंस स्वर्ग से उतरी 'अप्सरा' कहकर भी याद किया करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेत्री ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 10 साल की उम्र से ही कर दी थी। उन्होंने मॉडलिंग की फील्ड में काम करना शुरू किया था। आगे तमिल फिल्मों से उनके अभिनय की यात्रा की शुरुआत हुई। लेकिन आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि अभिनेत्री ने लोगों अपने एक सीन से हैरत में डाल दिया था।

    कमल हासन के साथ शेयर की स्क्रीन

    तमिल फिल्मों में काम करके तो उन्होंने फेम पाया ही मगर पहचान उन्हें साउथ के मशहूर अभिनेता कमल हासन के साथ की हुई फिल्म से मिली। कमल हासन के साथ फिल्म करने के बाद से हर तरफ बस उनकी चर्चा होने लगी। यह एक रोमांटिक ट्रेजेडी फिल्म थी जिसमें कमल हासन और रति की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म की सफलता के बाद ही उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए। लेकिन इस फिल्म से जुड़ा एक ऐसा किस्सा भी है जिस सुन आप हैरान हो जाएंगे। एक्ट्रेस ने फिल्म के एक सीन के लिए ऐसा बड़ा कदम उठा लिया था जिसका असर उनकी सेहत पर भी पड़ सकता था।

    ये भी पढ़ें- शर्त लगा लो! इस K-Drama सीरीज से नहीं हटा पाएंगे नजरें, रोमांस और कॉमेडी से दूर सच्ची कहानी देख करेंगे तारीफ

    रति ने पी ली थी हानिकारक चाय

    इस फिल्म के डायरेक्टर 'के बालाचंदर' थे। 'एक दूजे के लिए' बालाचंदर की तेलुगु फिल्म 'मारो चरित्र' की रीमेक थी। फिल्म ने उस वक्त बंपर कमाई की थी साथ ही साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही थी। आज भी फिल्म को हिंदी सिनेमा की एक क्लासिक फिल्म माना जाता है। फिल्म में एक्ट्रेस के किरदार का नाम सपना था और कमल का वासुदेवन 'वासु'। फिल्म में रति को एक इमोशनल सीन शूट करना था। सीन को खास और एकदम ओरिजिनल दिखाने के लिए जली हुई फोटो को चाय में डालकर पी लिया था। बता दें कि ये सीन फिल्म में मौजूद है।

    डायरेक्टर की डिमांड पर उठाया था कदम?

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रति ने बिलकुल वैसा ही किया था जैसे फिल्म के डायरेक्टर चाहते थे। एक रिपोर्ट के अनुसार रति ने असलियत में चाय में जली हुई फोटो डालकर सीन शूट किया था। इसके बाद इस सीन में उनके अभिनय को काफी पसंद किया था और उन्होंने इसके लिए खूब तारीफें बटोरीं थीं। हालांकि एक्ट्रेस एकदम सेफ थीं सबकुछ ठीक थी उनके साथ। इस फिल्म में अपनी आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।

    ये भी पढ़ें- 'बर्फी' में डायरेक्टर Katrina kaif को देना चाहते थे खास रोल, इस कारण फिल्म से दूर हो गईं थी एक्ट्रेस